Tag Archive for: Important Days- October

11 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में बालिकाओं के अधिकारों को मान्यता देने के लिए 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया था.

वर्ष 2019 के अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय (थीम) ‘GirlForce: Unscripted and Unstoppable’ है.

11 अक्टूबर: विश्व मोटापा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को विश्व मोटापा दिवस (World Obesity Day) मनाया जाता है. मोटापे और इससे होने वाली बिमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दुनिया भर में मोटापा दिवस मनाया जाता है. वर्ल्ड ओबीसिटी फेडरेशन (World Obesity Federation) ने 2015 में विश्व मोटापा दिवस मनाए जाने की शुरुआत की थी.

मोटापे को बीमारी नहीं माना जाता, लेकिन माना जाता है कि यह बहुत सी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है. इसकी वजह से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट फेलियर, अस्थमा, कोलेस्ट्रॉल, अत्यधिक पसीना आना, जोड़ों में दर्द, बांझपन आदि का खतरा बढ़ जाता है.

10 अक्टूबर: विश्व स्वास्थ्य मानसिक विकार दिवस से संबंधित जानकारी

प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य मानसिक विकार दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Federation for Mental Health) ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु जागरूक बनाने के लिए वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत की थी.

इस वर्ष यानी 2019 में विश्व स्वास्थ्य मानसिक विकार दिवस का विषय (थीम) ‘Suicide Prevention’ है.

9 अक्टूबर: विश्‍व डाक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्‍व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है. विश्‍व डाक दिवस का उद्देश्‍य लोगों के रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के प्रति जागरूकता लाना है.

साल 1874 में 9 अक्टूबर को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद वर्ष 1969 में जापान के टोक्‍यो में हुए सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के रूप में 9 अक्‍टूबर को चयन किए जाने की घोषणा हुई.


भारतीय डाक सेवा: महत्वपूर्ण तथ्य

  • भारत 1 जुलाई 1876 को भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बनने वाला पहला एशियाई देश था.
  • भारत में आधुनिक डाक व्यवस्था की शुरुआत 1766 में लॉर्ड क्लाइव ने की थी. इका विकास वारेन हेस्टिंग्स ने 1774 में कोलकाता जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) की स्थापना करके किया. चेन्नै और मुंबई के GPO क्रमश: वर्ष 1786 और 1793 में अस्तित्व में आए.
  • 1 अक्‍टूबर, 1854 को भारत सरकार ने डाक के लिए एक विभाग की स्थापना की थी. भारतीय डाक विभाग पिनकोड (पोस्टल इंडेक्स नंबर) के आधार पर देश में डाक वितरण का काम करता है. पिनकोड की शुरुआत 15 अगस्त, 1972 को गई थी.

अक्टूबर माह का पहला सोमवार: 7 अक्टूबर 2019 को विश्व आवास दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को विश्व आवास दिवस (World Habitat Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2019 में विश्व आवास दिवस 7 अक्टूबर को मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करने और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना है.

वर्ष 2019 के विश्व आवास दिवस का विषय (थीम) “कचरे को धन में बदलने के लिए एक अभिनव साधन है फ्रंटियर टेक्नोलॉजी” (Frontier Technologies as an innovative tool to transform waste to wealth) है.

‘विश्व आवास दिवस’ मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1985 में की गई थी. पहली बार यह दिवस 1986 में मनाया गया था.

8 अक्टूबर 2019: भारतीय वायुसेना ने अपनी स्‍थापना की 87वीं वर्षगांठ मनाई

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस (Air Force Day) मनाती है. 8 अक्टूबर 2019 को इसने अपना 87वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना केन्‍द्र पर भव्‍य परेड और फ्लाईपास का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने संबोधित किया और वायुसेना के जांबाजों ने अद्भुत शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया.


भारतीय वायुसेना: एक दृष्टि

  • 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना अस्तित्व में आई थी.
  • आरम्भ में भारतीय वायुसेना का नाम रॉयल इंडियन एयर फोर्स था. 1950 में इसका नाम इंडियन एयर फोर्स (भारतीय वायु सेना) कर दिया गया.
  • आजादी से पहले वायु सेना पर थलसेना का नियंत्रण होता था. वायुसेना को थलसेना से अलग करने में महत्वपूर्ण भूमिका भारतीय वायुसेना के पहले चीफ एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट निभाई थी. वह 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक इस पद पर थे.
  • भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य “नभः स्पर्शं दीप्तम” है. यह वाक्य गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है.
  • वायुसेना के वर्तमान अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया हैं.
  • भारतीय वायु सेना में पाँच कमानें हैं. पश्चिमी कमान, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, इलाहाबाद में केंद्रीय कमान, शिलांग में पूर्वी कमान, जोधपुर में दक्षिण-पश्चिमी कमान और तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी कमान है.
  • भारतीय वायु सेना अमरीका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है.
  • देशभर में वायु सेना के 60 केन्‍द्र हैं. भारतीय वायु सेना का हिंडन केन्‍द्र एशिया में सबसे बड़ा और विश्‍व का आठवां सबसे बड़ा केन्‍द्र है.
  • वायुसेना का नीले रंग का है जिसके पहले एक चौथाई भाग में राष्‍ट्रीय ध्वज बना हुआ है. मध्य भाग में राष्‍ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों (केसरिया, श्वेत और हरा) से बना एक वृत्त है. यह ध्वज 1951 में अपनाया गया.

7 अक्टूबर 2019: जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस समारोह का आयोजन किया गया

विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने 7 अक्टूबर को जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) समारोह का आयोजन किया गया. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पांच दिवसीय इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य कपास उत्पादक देशों, संबंधित वस्तुओं के उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है.

समारोह के दौरान कपास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के स्मरण में रूई से बनी महात्मा गांधी की एक मूर्ति भी रखी गयी.

विश्व में सबसे अधिक कपास उत्पादक देशों बेनिन, बुर्कीना फासो, चाड और माली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को विश्व कपास दिवस को सरकारी मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध के मद्देनजर 7 अक्टूबर 2019 को जिनेवा में इस समारोह का आयोजन किया गया.

2 अक्टूबर: अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) मनाया जाता है. यह दिवस महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है.

15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए मतदान हुआ था. इस मतदान में महासभा में सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया था.

संयुक्त राष्ट्र की ओर से अहिंसा का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक तस्वीर भी दिखाई गई है, जिसमें बंदूक की प्रतिमा बनी हुई है लेकिन बंदूक की नली बंद है. जो हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा का संदेश देती है. इसको स्वीडिश कलाकार कार्ल फ्रेडरिक ने डिजाइन किया है.

1 अक्टूबर: अंतरराष्ट्रीय कॉफ़ी दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कॉफ़ी दिवस (International Coffee Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन सभी लोगों को प्रति सम्मान व्यक्त करना है जो खेत से दुकान तक कॉफ़ी को पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय कॉफ़ी आर्गेनाईजेशन ने इस जुलाई 2015 में आधिकारिक तौर पर इसे एक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. 1 अक्टूबर 2015 को पहली अंतरराष्ट्रीय कॉफी डे मनाया गया था.

1 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day for Older Persons) के रूप में मनाया जाता है. बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र ने 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

वर्ष 2019 के अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस का विषय ‘The Journey to Age Equality’ है.