16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है.

वर्ष 2023 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘जल ही जीवन है, जल ही भोजन है. किसी को भी पीछे न छोड़ें’ (Water is life, water is food. Leave no one behind) है.

विश्व खाद्य दिवस, संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के स्थापना दिवस के सम्मान में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी. FAO का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है.