31 अक्टूबर: विश्व नगर दिवस

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को ‘विश्व नगर दिवस’ (World Cities Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस शहरीकरण की चुनौतियों का सामना करने और दुनिया भर में सतत शहरी विकास में योगदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

इस वर्ष यानि 2023 के विश्व नगर दिवस की थीम ‘सभी के लिए स्थायी शहरी भविष्य का वित्तपोषण’ (Financing sustainable urban future for all) है.

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व नगर दिवस को मनाने का निर्णय 2013 में किया था. पहला विश्व नगर दिवस 2020 में मनाया गया था.