लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स 2021, राफेल नडाल को वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया

लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड (Laureus World Sports Awards) 2021 की 6 मई को की गयी थी. पुरस्कार समारोह स्पेन के सेविले (Seville) में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था.

इस वर्ष यानी 2021 का ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड’ स्पेन के टेनिस खिलाडी राफेल नडाल को और ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड’ जापान के टेनिस खिलाडी नाओमी ओसाका को दिया गया.

लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021: मुख्य विजेताओं सूची

  1. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर: राफेल नडाल (टेनिस, स्पेन)
  2. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर: नाओमी ओसाका (टेनिस, जापान)
  3. लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर: FC बायर्न म्यूनिख (फुटबॉल, जर्मनी)
  4. लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: बिली जीन किंग (टेनिस, यूएसए)

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स: एक दृष्टि

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स प्रत्येक वर्ष खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाडीयों को दिया जाता है. पुरस्कार विजेताओं का निर्णय मतों के आधार पर किया जाता है.

ये पुरस्कार छह श्रेणियों में पुरुष और महिलाओं खिलाड़ियों को दिया जाता हैं- स्पोर्ट्सवुमन, स्पोर्ट्समैन, टीम, ब्रेकथ्रू, कमबैक और एक्शन. पहली बार लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स वर्ष 2000 में दिया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉