मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: आरयना साबेलेंका और अलेग्जेंडर ज्वेरेव ने जीता

मैड्रिड ओपन (Madrid Open) टेनिस टूर्नामेंट 2021 हाल ही में संपन्न हो गया. यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 9 मई तक स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था. मैड्रिड ओपन एक पेशेवर WTA टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: मुख्य विजेता

  1. पुरुष एकल: इस प्रतियोगता के पुरुषों के सिंगल्स फाइनल में जर्मनी के अलेग्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने इटली के मैटियो बर्टेनी (Matteo Berrettini) को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
  2. महिला एकल: महिला सिंगल्स में बेलारूस की आरयना साबेलेंका (Aryna Sabalenka) ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) को हराकर खिताब जीता.
  3. पुरुष युगल: पुरुषों के डबल्स फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबलॉस की जोड़ी ने क्रोसिया के निकोला मैक्टिक और मेट पैविस की जोड़ी को हराया.
  4. महिला युगल: महिला डबल्स के फाइनल में, चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा (Barbora Krejcikova) और केटरीना सिनियाकोवा (Katerina Siniakova) की जोड़ी ने कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और फ्रांस की डेमी शूरस को हराया.