मार्क सेल्बी चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियन बने, शॉन मर्फी को पराजित किया

इस वर्ष यानी 2021 के विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप (World Snooker Championship) का ख़िताब इंग्लैंड के मार्क सेल्बी ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के ही शॉन मर्फी को पराजित कर यह चैम्पियनशिप जीती.

शॉन मर्फी ने चौथी बार यह चैम्पियनशिप जीती है. इससे पहले उन्होंने 2014, 2016 और 2017 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2021 प्रतियोगिता 17 अप्रैल से 3 मई तक इंग्लैंड के शेफिएल्ड क्रूसिबल थियेटर (Sheffield Crucible Theatre) में आयोजित किया गया था. इस चैम्पियनशिप के विजेता को पांच हजार पाउंड की राशी दी जाती हैं.

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के आयोजन विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन (World Professional Billiards and Snooker Association) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है.