नोबेल पुरस्कार 2022 के विजेता: जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार

चिकित्सा विज्ञान: स्वीडन के अनुवांशिकी वैज्ञानिक स्वांते पाबो (Svante Paabo) को चिकित्सा विज्ञान के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया.

स्वंते पाबो को पेलोजेनोमिक्स (paleogenomics) के क्षेत्र में उनके शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पेलोजेनोमिक्स में विलुप्त पूर्वजों से आधुनिक युग के मानव के विकास का अध्ययन किया जाता है.

67 वर्षीय श्री पाबो के पिता स्युने बर्गस्ट्रॉम ने भी 1982 में चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता था.

भौतिकी: भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2022 एलेन एस्पेक्ट (Alain Aspect), जॉन क्लॉसर (John Clauser) और एंटोन ज़िलिंगर (Anton Zeilinger) को प्रदान किया गया. उन्हें क्वांटम यांत्रिकी (quantum mechanics) के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

रसायन विज्ञान: रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2022 कैरोलिन बर्टोज़ी (अमेरिका), बैरी शार्पलेस (अमेरिका)  और मोर्टन मेल्डल (डेनमार्क) को दिया गया. यह पुरस्कार ‘क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री’ के विकास के लिए दिया गया है. यह शार्पलेस के लिए दूसरा नोबेल है, जिन्होंने 2001 में रसायन विज्ञान का नोबेल जीता था.

साहित्य: 2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स को दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार साहसिक क्लिनिकल एक्यूटी (clinical acuity) पर लिखे कई लेख के लिए दिया गया है.

नोबेल शांति पुरस्कार: नोबेल शांति पुरस्कार 2022 में बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बालियात्स्की (Ales Bialiatski) सहित दो संगठनों को दिया गया है. बालियात्स्की के साथ ही रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेनी मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को यह पुरस्कार मिला है.

अर्थशास्त्र: इस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- बेन एस बर्नान्के (Ben S. Bernanke), डगलस डब्ल्यू डायमंड (Douglas W. Given to Diamond) और फिलिप एच डायबविग (Philip H. Diebwig) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए दिया गया है.

जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार…»

भारतीय मूल इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार

भारतीय मूल के एयरो स्‍पेस इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार सम्मानित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र के साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • डॉ लाल अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) में मुख्य कार्यकारी के रूप में काम करते हैं. इस कंपनी ने गार्जियन ड्रोन जैसे अत्याधुनिक मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) विकसित किए हैं.
  • जनरल एटामिक्स का नेतृत्व करने से पहले डॉ लाल ने नासा, रेथियान, बोइंग और लॉकहीड मार्टिन जैसे अन्य प्रमुख संगठनों में काम किया है.

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022: इंदौर देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 1 अक्तूबर को नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 प्रदान किये. इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है.

मुख्य बिन्दु

  • इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है. छत्‍तीसगढ़ को दूसरा और महाराष्‍ट्र को तीसरा स्‍थान मिला है.
  • इंदौर को लगातार छठवीं बार देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार सूरत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. विजयवाड़ा की जगह नवी मुंबई तीसरे स्थान पर आ गया है.
  • इंदौर भारत का पहला 7 सितारा कचरा मुक्त शहर बन गया है. 5 सितारा कचरा मुक्त शहर का खिताब सूरत, भोपाल, मैसूर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और तिरुपति को प्रदान किया गया.
  • एक लाख से कम जनसंख्‍या वाले शहरों में महाराष्‍ट्र के पंचगनी को पहला स्‍थान मिला है. छत्‍तीसगढ़ में पाटन दूसरे और महाराष्‍ट्र में करहड़ तीसरे स्‍थान पर है.
  • गंगा तट पर बसे एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में हरिद्वार को सर्वाधिक स्वच्छ घोषित किया गया है. वाराणसी दूसरे और ऋषिकेश तीसरे स्थान पर है.

68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आशा पारीख को दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) का वितरण 30 सितम्बर को किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. इन पुरस्कारों की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी.

पुरस्कार समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 का दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. वह फिल्म सेंसर बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनने का भी गौरव प्राप्त है.

श्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म सूराराइ पोट्टरू को दिया गया. श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार हिन्दी फिल्म तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर को दिया गया.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि

  1. दादासाहेब फाल्‍के पुरस्कार (वर्ष 2020): आशा पारीख
  2. सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्म पुरस्कार: सूराराइ पोट्टरू (तमिल फिल्‍म)
  3. सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म: तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर (हिन्‍दी फिल्‍म)
  4. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता: अजय देवगन और सूर्या (फिल्‍म तानहाजी द अन्‍शन वॉरियर और सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए क्रमशः)
  5. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री: अर्पणा बालमुरली (फिल्‍म सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक: सचिदानंद के आर (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  7. सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म: सूमी (मराठी फिल्‍म)
  8. सर्वश्रेष्‍ठ गीत: मनोज मुंतसिर (हिन्‍दी फिल्‍म साइना के लिए)
  9. सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्‍व गायक: राहुल  देशपांडे (मराठी फिल्‍म मी बसन्‍तराव के लिए)
  10. सर्वश्रेष्ठ पार्श्‍व गायिका: ननचंबा (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  11. पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म: तालेदंडा (कन्‍नड़ फिल्‍म)
  12. सर्वश्रेष्‍ठ छायांकन: सुप्रतिमभोल (बंगाली फिल्‍म अभियात्रिक के लिए)

उच्च रक्तचाप के खिलाफ प्रयासों के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उच्च रक्तचाप के खिलाफ देश के सराहनीय प्रयासों के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारत की उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (IHCI) को 21 सितम्बर को दिया गया.

मुख्य बिन्दु

  • IHCI (India Hypertension Control Initiative) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), राज्य सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन-भारत की एक संयुक्त पहल है.
  • IHCI को वैश्विक स्तर पर सराहा गया है. IHCI को संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से न्यूयॉर्क में आयोजित 2022 यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेष कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पुरस्कार दिया गया.
  • उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने और इससे बचने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्‍तर्गत एक विशेष पहल चलाया जा रहा है.
  • देश की प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली के असाधारण कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देते हुए यह पुरस्कार एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

74वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार 2022 की घोषणा, ‘सक्सेशन’ को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार

74वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड (Primetime Emmy Awards) 2022 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह 12 सितंबर, 2021 को लॉस एंजिल्स (Los Angeles), कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. समारोह में ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ (Succession) को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

2022 प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के मुख्य विजेता

  • उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज़: सक्सेशन (Succession)
  • उत्कृष्ट अभिनेता-नाटक: ली जंग जे (कोरियन सीरीज स्क्विड गेम)
  • उत्कृष्ट अभिनेत्री-कॉमेडी: जीन स्मार्ट (कॉमेडी सीरीज हैक्स)
  • उत्कृष्ट निर्देशक-नाटक: ह्वांग डोंग-ह्युक (ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम)
एमी पुरस्कार: एक दृष्टि
  • प्राइमटाइम एमी पुरस्कार, एक अमेरिकी पुरस्कार है जो टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.

पीआर श्रीजेश, हरमनप्रीत सिंह और सविता पुनिया को FIH अवार्ड के लिए नामित किया गया

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश, हरमनप्रीत सिंह और सविता पुनिया को 2021-22 के FIH अवार्ड के लिए नामित किया गया है. ये तीनों पिछले वर्ष भी अपनी-अपनी श्रेणियों में यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

भारतीय पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम की कोच यानेके शॉपमैन को क्रमशः पुरुष और महिला टीम कोच पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 की घोषणा

64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) 2022 की घोषणा 31 अगस्त किया गया था. घोषणा के अनुसार वर्ष 2022 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार कंबोडियाई मनोचिकित्सक सोथियारा छिम और जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ तदाशी हतोरी, फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ बर्नाडेट मैड्रिड और फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता गैरी बेनचेघि को दिया जाएगा. मनीला में 30 नवम्बर को ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.

सोथियारा छिम ने खमेर रूज के शासन में सताए गए पीड़ितों का इलाज करने में काफी नाम कमाया है. वहीं, जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ तदाशी हतोरी ने वियतनाम में हजारों ग्रामीणों का इलाज किया है.

फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ बर्नाडेट मैड्रिड ने हजारों प्रताड़ित बच्चों और उनके परिवारों को चिकित्सा, कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान की है. फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता गैरी बेनचेघिब ने इंडोनेशियाई नदियों में प्लास्टिक प्रदूषण को साफ करने के लिए प्रयास किये हैं.

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार: एक दृष्टि

  • रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.
  • यह पुरस्कार एशिया के उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने गरीबी उन्मूलन और समाज के विकास में असाधारण योगदान दिया है.
  • फ़िलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में यह पुरस्कार 1957 में शुरू किया गया था.
  • अब तक 53 भारतीयों को यह पुरस्कार मिल चुका है. पहला अवॉर्ड 1958 में विनोवा भावे को दिया गया था.

67वां फिल्म-फेयर 2022 पुरस्कारों की घोषणा, फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2022’ का वितरण समारोह 30-31 अगस्त को गुवाहाटी में आयोजित किया गया. पुरस्कार समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 67वां संस्करण था.

67वें फिल्म-फेयर 2022 मुख्य पुरस्कारों की सूची

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: शेरशाह (धर्मा प्रोडक्शंस)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कृति सनोन
  4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: विष्णुवर्धन (शेरशाह)
  5. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: सुभाष घई

शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

कांग्रेस के नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा. फ्रांस की सरकार थरूर के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेगी. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन ने थरूर को लिखित रूप से इस सम्मान के बारे में जानकारी दी.

शशि थरूर दो बार के लोकसभा सांसद हैं. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में 23 साल तक राजनयिक के तौर पर काम किया है. इससे पहले 2010 में स्पेनिश सरकार ने थरूर को Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III से सम्मानित किया था.

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को लद्दाख का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘डीपाल आरएनजीम डस्टन’ (dPal rNgam Duston Award) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • उन्हें यह सम्मान विशेषकर लद्दाख में मानवता की सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) द्वारा प्रदान किया गया है.
  • LAHDC के स्थापना दिवस के मौके पर सिंधु घाट पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु को ‘डीपाल आरएनजीम डस्टन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • दलाई लामा ने कहा कि लद्दाख और तिब्बत धार्मिक और सांस्कृतिक समानता के साथ शक्तिशाली सिंधु नदी से जुड़े हुए हैं.
  • उन्होंने कहा कि बदलती हुई जलवायु स्थिति चिंता का एक प्रमुख कारण है और उन्होंने सभी से अपने कार्य में पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया है.

कौन हैं दलाई लामा?

दलाई लामा एक संन्यासी होते हैं जो तिब्‍बतियों के धर्मगुरु हैं. वर्तमान में तेनजिन ग्यात्सो 14वें दलाई लामा हैं. लामा तेनजिन ग्यात्सो (6 जुलाई, 1935 – वर्तमान) तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु हैं. उनका जन्म उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में रहने वाले ये ओमान परिवार में हुआ था. 1989 में, उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: तान्हाजी को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) 2022 की घोषणा 22 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समरोह में की गयी. फिल्‍म निर्माता विपुल शाह की अध्‍यक्षता वाली जूरी ने इन पुरस्कारों की घोषणा की.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘तुलसीदास जूनियर’ को दिया गया. इस फिल्म का निर्देशन मृदुल महेंद्र ने किया है. सुधा कंगारा के निर्देशन वाली तमिल फिल्‍म ‘सोरारई पोट्रू’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. ‘तान्हाजी’ को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया.

68वां  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य पुरस्कारों पर एक दृष्टि

  • सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म: तान्हाजी (हिन्दी फिल्म)
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: तुलसीदास जूनियर
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सूरराई पोट्रू (तमिल फिल्म)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस: अपर्णा बालामुरली (सूरराई पोट्रू)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्‍टर: अजय देवगन (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर), सूर्या (सूरराई पोट्रू)
  • सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर: राहुल देशपांडे (मी वसंतराव)
  • सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर: नचम्मा  (एके अयप्पन कोशियम)
  • सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: सच्चिदानंदन केआर (एके अयप्पन कोशियम)
  • मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट: मध्य प्रदेश
  • स्पेशल मेंशन अवॉर्ड: यूपी और उत्तराखंड को संयुक्त रूप से