भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ सीआर राव को सांख्यिकी में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ और सांख्यिकीविद् सीआर राव को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार को सांख्यिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के समान माना जाता है. 75 साल पहले उनके कार्यों ने सांख्यिकीय सोच में क्रांति ला दी थी.

मुख्य बिन्दु

  • सीआर राव, जो अब 102 वर्ष के हैं, उन्हें ओटावा, ओंटारियो, कनाडा में द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में इस जुलाई में 80,000 अमरीकी डालर के पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा.
  • सीआर राव का जन्म कर्नाटक के हदगली में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी और 1943 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में एमए किया. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किंग्स कॉलेज से पीएचडी की डिग्री हासिल की.
  • वह वर्तमान में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटस और बफ़ेलो विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रोफेसर हैं.
  • राव को कई सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (1968) और 2001 में पद्म विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
  • सांख्यिकी में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक दो वर्ष में पाँच प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठनों के सहयोग से प्रदान किया जाता है.

वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार लुइस कैफरेली को देने की घोषणा

वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) अर्जेंटीना-अमेरिकी गणितज्ञ लुइस कैफरेली को देने की घोषणा हाल ही में की गयी है. इन्हें यह सम्मान गणित के कई क्षेत्रों में, जिसमें आंशिक अंतर समीकरण, विविधताओं की गणना और मुक्त सीमा समस्याएं शामिल हैं.

एबेल पुरस्कार (Abel Prize): एक दृष्टि

  • एबेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणित के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए नॉर्वे के राजा द्वारा प्रदान किया जाता है. यह गणित का नोबेल पुरस्कार से भी जाना जाता है.
  • यह पुरस्कार नार्वेजियन अकादमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स (Norwegian Academy of Science and Letters) द्वारा ओस्लो में प्रदान किया जाता है.
  • इस पुरस्कार की स्थापना के लिए नील्स हेनरिक एबेल मेमोरियल फंड की स्थापना 1 जनवरी, 2002 को नॉर्वे में की गई थी.
  • इस पुरस्कार के तहत 60 लाख नार्वेजियन क्रोनर (6 Million Norwegian Kroner) अर्थात 7 लाख 76 हजार अमेरिकी डॉलर के समतुल्य पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है.

प्रथम एबेल पुरस्कार

पहला एबेल पुरस्कार वर्ष 2003 में फ्रांस के गणितज्ञ जीन-पियर सेर को दिया गया था.

एबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय

श्रीनिवास एसआर वर्धन एक मात्र भारतीय गणितज्ञ हैं जिन्हें वर्ष 2007 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पद्म पुरस्कार 2023 वितरण: जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों को मंजूरी दी थी.

इस वर्ष कुल 106 लोगों को पद्म पुरस्कार किए गए हैं. 6 लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

वर्ष 2023 के घोषित पद्म पुरस्कारों की सूची

पद्म विभूषण

ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के जनक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. पश्चिम बंगाल के 87 वर्षीय डॉक्टर महालनाबिस ने ओआरएस के व्यापक इस्तेमाल से वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ से अधिक लोगों की जान बचाई है. अक्टूबर 2021 में कोलकाता में निधन हो गया था.

दिलीप महालनाबिस के अलावा मुलायम सिंह यादव और बालकृष्ण दोशी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं तबला वादक जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा और श्रीनिवास वर्धन को पद्म विभूषण दिया जाएगा.

पद्म भूषण

एसएल भयरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति और कमलेश डी पटेल के पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

पद्म श्री

डॉ सुकामा आचार्य, जोधैयाबाई बैगा, प्रेमजित बैरिया, ऊषा बरले, मुनीश्वर चंद डावर, हेमंत चौहान, भानुभाई चितारा, हेमोपोवा चुतिया, नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत), सुभद्रा देवी, खादर वल्ली दुदेकुला, हेम चंद्र गोस्वामी, प्रीतिकाना गोस्वामी, राधा चरण गुप्ता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

मोदाडुगु विजय गुप्ता, अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन, दिलशाद हुसैन, भीखू रामजी इदाते, सीआई इसाक, रत्तन सिंह जग्गी, बिक्रम बहादुर जमातिया, रामकुईवांग्बे जेने, राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला, रतन चंद्र कर, महिपत कवि, अरीज खमबत्ता, परशुराम कोमाजी खुने, गणेश नागप्पा कृष्णराजानागरा, मगुनी चरण कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार. दोमर सिंह कुंवर, राइसिंगबोर कुरकलंग, हीराबाई लोबी, मूलचंद लोढ़ा, रानी मछैया, अजय कुमार मांडवी, प्रभाकर भानुदास मांडे, गजानन जगन्नाथ माने को पद्म श्री सम्मान देने का ऐलान किया गया है.

जाने पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2022-23 की पूरी सूची…»

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

वर्ष 2023 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों को मंजूरी दी.

इस वर्ष कुल 106 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए जायेंगे. 6 लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा.
इस बार 19 महिलाओं को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

वर्ष 2023 के घोषित पद्म पुरस्कारों की सूची

पद्म विभूषण

ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के जनक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. पश्चिम बंगाल के 87 वर्षीय डॉक्टर महालनाबिस ने ओआरएस के व्यापक इस्तेमाल से वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ से अधिक लोगों की जान बचाई है. अक्टूबर 2021 में कोलकाता में निधन हो गया था.

दिलीप महालनाबिस के अलावा मुलायम सिंह यादव और बालकृष्ण दोशी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं तबला वादक जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा और श्रीनिवास वर्धन को पद्म विभूषण दिया जाएगा.

पद्म भूषण

एसएल भयरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति और कमलेश डी पटेल के पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

पद्म श्री

डॉ सुकामा आचार्य, जोधैयाबाई बैगा, प्रेमजित बैरिया, ऊषा बरले, मुनीश्वर चंद डावर, हेमंत चौहान, भानुभाई चितारा, हेमोपोवा चुतिया, नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत), सुभद्रा देवी, खादर वल्ली दुदेकुला, हेम चंद्र गोस्वामी, प्रीतिकाना गोस्वामी, राधा चरण गुप्ता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

मोदाडुगु विजय गुप्ता, अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन, दिलशाद हुसैन, भीखू रामजी इदाते, सीआई इसाक, रत्तन सिंह जग्गी, बिक्रम बहादुर जमातिया, रामकुईवांग्बे जेने, राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला, रतन चंद्र कर, महिपत कवि, अरीज खमबत्ता, परशुराम कोमाजी खुने, गणेश नागप्पा कृष्णराजानागरा, मगुनी चरण कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार. दोमर सिंह कुंवर, राइसिंगबोर कुरकलंग, हीराबाई लोबी, मूलचंद लोढ़ा, रानी मछैया, अजय कुमार मांडवी, प्रभाकर भानुदास मांडे, गजानन जगन्नाथ माने को पद्म श्री सम्मान देने का ऐलान किया गया है.

जाने पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2022-23 की पूरी सूची…»

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23 जनवरी को नई दिल्ली में इस वर्ष के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह पुरस्कार पांच से 18 साल तक के बच्चों को कला एवं संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शिक्षा, सामाजिक सेवा और खेल क्षेत्र में उनकी उन असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है, जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के योग्य हैं.
  • प्रत्येक पुरस्कृत बच्चे को एक पदक, एक लाख रुपये नकद और प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये.
  • इन 11 बच्चों को मिला पुरस्कार:
  1. मास्टर आदित्य सुरेश- केरल – कला संस्कृति
  2. आदित्य प्रताप सिंह चौहान- छत्तीसगढ़- नवाचार
  3. अनुष्का जॉली- दिल्ली- सोशल सर्विस
  4. हनाया निसार – जम्मू – स्पोर्ट्स
  5. कोलागतला मीनाक्षी- आंध्र प्रदेश स्पोर्ट्स
  6. गौरवी रेड्डी -तेलंगाना- कला संस्कृति
  7. ऋषि शिव प्रसन्ना- नवाचार – कर्नाटक
  8. रोहन रामचंद्र – साहस- महाराष्ट्र
  9. संभव मिश्रा – ओडिशा- कला संस्कृति
  10. शौर्यजीत- गुजरात- स्पोर्ट्स
  11. श्रेया भट्टाचार्य- असम- कला संस्कृति

80वां: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्कार

80वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (80th Golden Globe Awards) 2023 की घोषणा हाल ही में की गई थी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था.

तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्‍कार

  • इस समारोह में भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत (बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग) के लिए प्रतिष्ठित गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्‍म निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्‍म के गीत का संगीत निर्देशन एमएम कीरावानी ने किया है. गाने के गायक हैं-काला भैरवा और राहुल सिपलीगुंज.
  • गोल्डन ग्लोब जीत चुका ये गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में भी मुकाबले में है.

80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2023 के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. बेस्ट फिल्म  (ड्रामा)  — द फैबेलमैन्स
  2. बेस्ट फिल्म  (म्यूजिकल/कॉमेडी) — द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
  3. बेस्ट एक्टर (ड्रामा)   —  ऑस्टिन बटलर (Elvis फिल्म के लिए)
  4. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)   —  केट ब्लेन्चेट (Tar फिल्म के लिए)
  5. बेस्ट डायरेक्टर  —    स्टीवन स्पीलबर्ग (The Fabelmans फिल्म के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत  —   भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार: एक दृष्टि

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को दिया जाता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 में लॉस एंजिल्स (USA) में दिया गया था. एआर रहमान (2009/स्लमडॉग मिलियनेयर), गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Best Score category) प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे.

बद्रीनारायण को हिन्दी और अनुराधा रॉय को अंग्रेजी का साहित्य अकादमी पुरस्कार

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2022 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं अनुवाद पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की थी. इस वर्ष 23 भारतीय भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित किए गए हैं. ये पुरस्कार 11 मार्च 2023 को नई दिल्ली स्थित कमानी सभागार में वितरित किए जाएंगे.

मुख्य बिदु

  • हिंदी भाषा के कवि बद्रीनारायण को उनके कविता संग्रह “तुमड़ी के शब्द” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  • बिहार के रहने वाले बद्री नारायण को हिंदी कविता में विशिष्ट योगदान के लिए ‘भारत भूषण पुरस्कार’, ‘शमशेर सम्मान’, ‘स्पंदन सम्मान’ और ‘केदार सम्मान’ से सम्मानित किया जा चुका है.
  • उन्होंने ‘दि मेकिंग ऑफ दलित पब्लिक इन नॉर्थ इंडिया : उत्तर प्रदेश, 1950-वर्तमान तक’, ‘फैसिनेटिंग हिन्दुत्व : सैफ्रान पॉलिटिक्स एंड दलित मोबिलाइजेशन’, ‘वुमेन हीरोज़ और दलित एसर्शन इन नॉर्थ इंडिया’ पुस्तकें भी लिखी हैं.
  • अंग्रेजी भाषा लिए अनुराधा रॉय के उपन्यास ‘ऑल द लाइब्स वी नेवर लिव्ड’ को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है.
  • इसके अलावा पंजाबी के लिए सुखजीत (मैं अयंघोष नहीं, कहानी-संग्रह) और उर्दू के लिए अनीस अशफ़ाक (ख़्वाब सराब, उपन्यास) पुरस्कृत किए गए हैं.

53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

भारत का 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. महोत्सव में 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई गईं थीं.

मुख्य बिन्दु

  • उद्घाटन और समापन समारोह पणजी के निकट डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
  • महोत्सव का आरंभ डाइटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ से हुआ था. समापन समारोह में करज़िस्तोफ़ ज़ानुसी द्वारा निर्देशित पोलैंड की फिल्‍म ‘परफेक्‍ट नम्‍बर’ दिखाई गई थी.
  • तेलुगू फिल्‍म के सुपरस्‍टार चिरंजीवी को समापन समारोह में वर्ष 2022 के इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया.
  • मणिपुरी सिनेमा के 50 वर्ष पूरे होने पर, एक विशेष पैकेज के तहत मणिपुर राज्य फिल्म विकास संस्था द्वारा बनाई गई पांच फीचर और पांच गैर-फीचर फिल्में दिखायी गईं.
  • राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने ’53 घंटे की चुनौती’ प्रतियोगिता का आरंभ किया था. इसके तहत 53 घंटे के अंदर पांच लघु फिल्में तैयार की गईं. टीम पर्पल द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डियर डायरी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई.
  • भारतीय पैनोरमा खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में दिखाई गईं, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा थीं.

वर्ष 2022 का ‘सखारोव फ्रीडम प्राइज’ यूक्रेनी लोगों को दिया गया

वर्ष 2022 का ‘सखारोव फ्रीडम पुरस्कार’ (Sakharov freedom prize)  यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह यूरोपीय संघ का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.

मुख्य बिन्दु

  • यह पुरस्कार यूक्रेन-रूस संघर्ष में यूक्रेन के लोगों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार यूक्रेन को यूरोपीय संघ के पूर्ण समर्थन को भी दर्शाता है. वर्ष 2022 के नोबेल का शांति पुरस्कार में भी यूक्रेन की मानवाधिकार संस्था शामिल है.
  • सखारोव फ्रीडम पुरस्कार मानवाधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कार्य करने वाले लोगों या इन कार्यों में जुड़े संगठनों को दिया जाता है. इस अवार्ड के विजेता को 50000 यूरो प्रदान किये जाते है.
  • इस अवार्ड से सम्मानित नेल्सन मंडेला, मलाला यूसुफजई, डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद सहित कई पुरस्कार विजेताओं ने नोबेल शांति पुरस्कार भी जीता है.
  • इस अवार्ड की शुरुआत वर्ष 1988 में की गयी थी, इसे पहली बार नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) और अनातोली मार्चेंको (Anatoli Marchenko) को दिया गया था.
  • यह पुरस्कार, पूर्व सोवियत संघ (USSR) के भौतिक वैज्ञानिक और नोबेल अवार्ड विजेता आंद्रेई सखारोव के नाम पर दिया जाता है. उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण, शांति और मानवाधिकार रक्षा का समर्थन किया था.

शेहान करुणातिलका को ‘दि सेवन मून ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए बुकर पुरस्कार

वर्ष 2022 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2022) श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका (Shehan Karunatilaka) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘दि सेवन मून ऑफ माली अल्मेडा’ (The Seven Moons of Maali Almeida) के लिए दिया गया है.

शेहान करुणातिलका इस प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार को प्राप्त करने वाले दूसरे श्रीलंकाई हैं. पहले श्रीलंकाई माइकल ओन्डाटजे हैं, जिन्हें 1992 में ‘द इंग्लिश पेशेंट’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया था.

बुकर पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • बुकर पुरस्‍कार के पूरा नाम ‘मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन’ (Man Booker Prize for Fiction) है.
  • बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी.
  • यह पुरस्‍कार राष्ट्रमंडल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है.
  • बुकर पुरस्कार विजेता को 60 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है.
  • पहला बुकर पुरस्कार इंगलैंड के उपन्यासकार पी एच नेवई (P. H. Newby) को ‘Something to Answer For’ के लिए दिया गया था.

बुकर पुरस्‍कार पाने वाले भारतीय: एक दृष्टि
कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है. ये लेखक हैं- वी एस नाइपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी, किरण देसाई और अरविन्द अडिग.

लेखकउपन्यासवर्ष
1. वी एस नाइपॉलइन ए फ़्री स्टेट1971
2. सलमान रश्दीमिडनाइट्स चिल्ड्रेन1981
3. अरुंधति रायद गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स1997
4. किरण देसाईद इनहैरिटैंस ऑफ लॉस2006
5. अरविन्द अडिगद व्हाइट टाइगर2008

नोबेल पुरस्कार 2022 के विजेता: जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार

चिकित्सा विज्ञान: स्वीडन के अनुवांशिकी वैज्ञानिक स्वांते पाबो (Svante Paabo) को चिकित्सा विज्ञान के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया.

स्वंते पाबो को पेलोजेनोमिक्स (paleogenomics) के क्षेत्र में उनके शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पेलोजेनोमिक्स में विलुप्त पूर्वजों से आधुनिक युग के मानव के विकास का अध्ययन किया जाता है.

67 वर्षीय श्री पाबो के पिता स्युने बर्गस्ट्रॉम ने भी 1982 में चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता था.

भौतिकी: भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2022 एलेन एस्पेक्ट (Alain Aspect), जॉन क्लॉसर (John Clauser) और एंटोन ज़िलिंगर (Anton Zeilinger) को प्रदान किया गया. उन्हें क्वांटम यांत्रिकी (quantum mechanics) के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

रसायन विज्ञान: रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2022 कैरोलिन बर्टोज़ी (अमेरिका), बैरी शार्पलेस (अमेरिका)  और मोर्टन मेल्डल (डेनमार्क) को दिया गया. यह पुरस्कार ‘क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री’ के विकास के लिए दिया गया है. यह शार्पलेस के लिए दूसरा नोबेल है, जिन्होंने 2001 में रसायन विज्ञान का नोबेल जीता था.

साहित्य: 2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स को दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार साहसिक क्लिनिकल एक्यूटी (clinical acuity) पर लिखे कई लेख के लिए दिया गया है.

नोबेल शांति पुरस्कार: नोबेल शांति पुरस्कार 2022 में बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बालियात्स्की (Ales Bialiatski) सहित दो संगठनों को दिया गया है. बालियात्स्की के साथ ही रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेनी मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को यह पुरस्कार मिला है.

अर्थशास्त्र: इस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- बेन एस बर्नान्के (Ben S. Bernanke), डगलस डब्ल्यू डायमंड (Douglas W. Given to Diamond) और फिलिप एच डायबविग (Philip H. Diebwig) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए दिया गया है.

जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार…»

भारतीय मूल इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार

भारतीय मूल के एयरो स्‍पेस इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार सम्मानित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र के साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • डॉ लाल अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) में मुख्य कार्यकारी के रूप में काम करते हैं. इस कंपनी ने गार्जियन ड्रोन जैसे अत्याधुनिक मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) विकसित किए हैं.
  • जनरल एटामिक्स का नेतृत्व करने से पहले डॉ लाल ने नासा, रेथियान, बोइंग और लॉकहीड मार्टिन जैसे अन्य प्रमुख संगठनों में काम किया है.