बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न से अलंकृत किया जायेगा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न से अलंकृत किया जायेगा. राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी थी.

मुख्य बिन्दु

  • इसकी घोषणा कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती से पहले की गई. कर्पूरी ठाकुर एक जाने-माने सामाजवादी नेता थे.
  • कर्पूरी ठाकुर बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे. उनकी पहचान अति पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता के तौर पर होती है. बिहार की राजनीति में ग़रीब गुरबों की सबसे बड़ी आवाज़ बन कर उभरे थे.
  • 24 जनवरी, 1924 को समस्तीपुर के पितौंझिया (अब कर्पूरीग्राम) में जन्में कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे.
  • 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे.
  • 1967 में पहली बार उपमुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था. उन्होंने राज्य में उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा दिया.
  • आर्थिक तौर पर ग़रीब बच्चों की स्कूल फी को माफ़ करने का काम भी उन्होंने किया था. वो देश के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने अपने राज्य में मैट्रिक तक मुफ्त पढ़ाई की घोषणा की थी.
  • 1971 में मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने गैर लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को बंद कर दिया.

राष्ट्रपति ने 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 22 जनवरी को नई दिल्ली में 19 बच्चों को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraskar) से सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वालों में नौ बालक और दस बालिकाएं हैं.

मुख्य बिन्दु

  • हर साल, भारत सरकार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी)’ प्रदान करके उनकी असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देती है. राष्ट्रपति प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक और एक प्रमाण पत्र देते हैं.
  • पुरस्कार के लिए नामांकन भारत सरकार के पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) पर ऑनलाइन मोड में भेजे गए थे. कुल 1879 बच्चों ने आवेदन किया था जिनमें से 1597 को विचार के लिए उपयुक्त पाया गया. पुरस्कार विजेताओं का चयन महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया गया.
  • इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में बहादुरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचार की श्रेणी में एक-एक बच्चा, सामाजिक सेवा की श्रेणी में चार, खेल की श्रेणी में पांच और कला तथा संस्कृति की श्रेणी में सात बच्चे शामिल हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के पुरस्कार विजेता

क्र. सं.नामराज्यश्रेणी
आदित्य विजय ब्रम्हणे (मरणोपरांत)महाराष्ट्रबहादुरी
अनुष्का पाठकउत्तर प्रदेशकला एवं संस्कृति
अरिजीत बनर्जीपश्चिम बंगालकला एवं संस्कृति
अरमान उबरानीछत्तीसगढ़कला एवं संस्कृति
हेतवी कांतिभाई खिमसुरियागुजरातकला एवं संस्कृति
इशफाक हामिदजम्मू एवं कश्मीरकला एवं संस्कृति
मोहम्मद हुसैनबिहारकला एवं संस्कृति
पेंड्याला लक्ष्मी प्रियातेलंगानाकला एवं संस्कृति
सुहानी चौहानदिल्लीनवाचार
आर्यन सिंहराजस्थानविज्ञान एवं प्रौ.
अवनीश तिवारीमध्य प्रदेशसमाज सेवा
गरिमाहरियाणासमाज सेवा
ज्योत्सना अख्तरत्रिपुरासमाज सेवा
सय्याम मजूमदारअसमसमाज सेवा
आदित्य यादवउत्तर प्रदेशखेल
चार्वी एकर्नाटकखेल
जेसिका नेयी सरिंगअरूणाचल प्रदेशखेल
लिन्थोई चनांबममणिपुरखेल
आर सूर्य प्रसादआंध्र प्रदेशखेल

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन और समापन समारोह श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इन्‍डोर स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था.

54वां IFFI 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस साल इफ्फी में 270 से ज्‍यादा फिल्में दिखाई गईं. पहली बार एक सिने मेला का भी आयोजन किया गया था.
  • इस वर्ष के महोत्‍सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्‍म ‘कैचिंग डस्‍ट’ से हुई थी. रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित अमेरिकी फिल्म ‘फेदरवेट’ समापन फिल्म थी.
  • ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार: लघु फिल्‍म ‘ओड’ ने ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता. इस श्रेणी की शुरुआत 2021 में भारत की आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में किया गया था.
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार: सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक’ अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी भाषा की फिल्‍म, ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को प्रदान किया गया. विजेता फिल्‍म को चालीस लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया जाता है.
  • विशेष जूरी पुरस्कार: भारतीय फिल्मकार, अभिनेता और लेखक ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ में भूमिका के लिए अभिनेता पौरिया रहीमी सैम को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसीसी अभिनेत्री मेलानी थिएरी को पार्टी ऑफ फूल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव ने धोखे के सामने नैतिक समझौते की एक दमदार पड़ताल करने वाली फिल्म ‘ब्लागाज लेसन्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ‘सिल्वर पीकॉक’ पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार में 15 लाख रुपये, एक प्रमाणपत्र और सिल्वर पीकॉक मेडल शामिल है.
  • सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी): इस साल पहली बार सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार भी दिया गया. कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 2′ ने पहला सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) पुरस्कार 2023 जीता.
  • सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.

आयरिश लेखक पॉल लिंच को 2023 का बुकर पुरस्कार दिया गया

आयरिश लेखक पॉल लिंच को 2023 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize) दिया गया है. लंदन में आयोजित एक समारोह में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

मुख्य बिन्दु

  • पॉल लिंच को यह पुरस्कार अपने उपन्यास ‘प्रोफिट सॉन्ग’ के लिए दिया गया है. उन्होंने लंदन स्थित भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.
  • 46 वर्षीय लिंच के उपन्यास ‘प्रोफिट सॉन्ग’  में अधिनायकवाद की चपेट में आए आयरलैंड के बारे में बताया गया है.
  • पॉल लिंच बुकर पुरस्कार जीतने वाले पांचवें आयरिश लेखक हैं. वह आयरलैंड के संडे ट्रिब्यून अखबार के मुख्य फिल्म समीक्षक रह चुके हैं.
  • बुकर पुरस्‍कार: एक दृष्टि
  • बुकर पुरस्‍कार का पूरा नाम ‘मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन’ (Man Booker Prize for Fiction) है. इसकी स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी.
  • राष्ट्रकुल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए यह हर वर्ष दिया जाता है.
  • यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से अलग है. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार उपन्यास का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करने के लिए दिया जाता है .
  • इस पुरस्कार विजेता को 50,000 पाउंड की इनाम राशि प्रदान की जाती है. नियमों के अनुसार यह ईनाम राशि लेखक और अनुवादक के बीच बराबर-बराबर बांटी जाती है.
  • पहला बुकर पुरस्कार इंगलैंड के उपन्यासकार पी एच नेवई (P. H. Newby) को ‘Something to Answer For’ के लिए दिया गया था.

बुकर पुरस्‍कार पाने वाले भारतीय: एक दृष्टि

लेखकउपन्यासवर्ष
1. वी एस नाइपॉलइन ए फ़्री स्टेट1971
2. सलमान रश्दीमिडनाइट्स चिल्ड्रेन1981
3. अरुंधति रायद गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स1997
4. किरण देसाईद इनहैरिटैंस ऑफ लॉस2006
5. अरविन्द अडिगद व्हाइट टाइगर2008
6. गीतांजलि श्रीरेत समाधि2022

69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्कार

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अकतूबर को नई दिल्‍ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार (69th National Film Awards) प्रदान किए. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

मुख्य पुरस्कार: के दृष्टि

  • आर. माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्कार दिया गया.
  • अल्‍लू अर्जुन को फिल्‍म ‘पुष्‍पा: द राईज’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया.
  • आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाडी’ और कृति सेनन को ‘मिमि’ के लिए संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया.
  • पल्‍लवी जोशी को ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को फिल्‍म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्कार फिल्म ‘आर-आर-आर’ को दिया गया.
  • विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्त पुरस्‍कार दिया गया.
  • निखिल महाजन को मराठी फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया गया.

दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया.

नोबेल पुरस्कार 2023 के विजेताओं की सूची, नोबेल पुरस्कार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

वर्ष 2023 के नोबेल पुरस्‍कार (Nobel Prize) की घोषणा हाल ही में की गई थी. इन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची इस प्रकार है.

वर्ष-2023 का नोबेल पुरस्‍कार: मुख्य बिन्दु

  1. चिकित्सा: चिकित्सा नोबेल पुरस्कार कैटालिन कारिको और ड्रियू वीसमैन (Katalin Kariko और Drew Weissman) को संयुक्त रूप से दिया गया है. कोविड-19 के विरुद्ध प्रभावी मैसेंजर राइबोन्यूक्लिक एसिड (mRNA) वैक्सीन विकसित करने के लिये इन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
  2. भौतिकी: भौतिकी नोबेल पुरस्कार तीन प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों पियरे एगोस्टिनी, फ़ेरेन्क क्रॉस्ज़ और ऐनी एल. हुइलियर (Pierre Agostini, Ferenc Krausz और Anne L’Huillier) को संयुक्त रूप से दिया गया है. यह पुरस्कार इलेक्ट्रॉन गतिशीलता (इलेक्ट्रॉन डायनेमिक्स) के अध्ययन व समझ के दिया गया है.
  3. रसायन: रसायन नोबेल पुरस्कार मौंगी जी. बावेंडी, लुईस ई. ब्रस और अलेक्सी आई. एकिमोव (Moungi G. Bawendi, Louis E. Brus और Alexei I. Ekimo) को संयुक्त रूप से “क्वांटम डॉट्स की खोज और संश्लेषण” के लिए दिया गया है.
  4. साहित्य: साहित्य नोबेल पुरस्कार नॉर्वे के लेखक और नाटककार, जॉन फॉसे (Jon Fosse) को उनके अभिनव नाटकों और गद्य के लिए दिया गया है.
  5. शांति: शांति नोबेल पुरस्कार ईरानी कार्यकर्त्ता नरगिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ उनकी लड़ाई तथा सभी के लिये मानवाधिकारों एवं स्वतंत्रता हेतु उनके संघर्ष के लिये दिया गया है.
  6. अर्थशास्त्र: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर क्लॉडिया गोल्डिन (Claudia Goldin) को दिया गया है. श्रम बाज़ार में स्त्री पुरुष के बीच भेदभाव संबंधी उनके सोध के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

नोबेल पुरस्कार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी…»

वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा

प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में यह घोषणा की थी.

पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, वहीदा को भारतीय सिनेमा का स्तंभ माना जाता है. दिग्‍गज अभिनेत्री ने गाइड, रेशमा और शेरा समेत कई अन्य फिल्मों में यादगार किरदार निभाए.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.
  • वहीदा रहमान से पहले रजनीकांत (52वां 2020), आशा पारेख (51वां 2019), अमिताभ बच्चन (50वां 2018), को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) की घोषणा 24 अगस्त को की गई थी. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य बिन्दु

  1. आर माधवन निर्देशित रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा. आर माधवन ने इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका भी निभाई है.
  2. अल्‍लू अर्जुन को पुष्‍पा दराइज के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाडी और कृति सेनन को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया जाएगा.
  3. पल्‍लवी जोशी को फिल्‍म कश्‍मीर फाइल्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता घोषित किया गया है.
  4. स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्‍कार आरआरआर को दिया जाएगा.
  5. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित कश्‍मीर फाइल्‍स को राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार दिया जाएगा.
  6. सृष्टि लखेरा द्वारा निर्देशित एक था गांव को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
  7. निखिल महाजन को उनकी मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जायेगा.
  8. श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म ‘इरविननिडल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार और काल भैरव को फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘कोमुरम भीमडु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पुरस्कार मिलेगा.
  9. चंद्रबोस को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार तेलुगु फिल्म ‘कोंडा पालम’ के लिये प्रदान किया जायेगा.
  10. ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्‍ठ नृत्‍य निर्देशन का पुरस्‍कार मिलेगा. देवी श्रीप्रसाद को ‘पुष्पा द राइज’ और एम.एम.कीरावनी को ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार दिया जायेगा.
  11. ‘सरदार उधम’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा, भाविन रबाडी को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 1 अगस्त को पुणे में आयोजित समारोह में दिया गया. देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार: एक दृष्टि

  • लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा 1983 में इस पुरस्कार की स्थापना की गयी थी.
  • यह उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है तथा जिनके योगदान को उल्लेखनीय और असाधारण कहा जा सकता है.
  • यह हर साल लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि, 1 अगस्त को प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता बने हैं.
  • इससे पहले डॉ. शंकर दयाल शर्मा, श्री प्रणब मुखर्जी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीमती इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, श्री एनआर नारायण मूर्ति और डॉ ई श्रीधरन जैसे प्रमुख व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2022: डॉ अमिय को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 जुलाई को राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार (National Geoscience Awards) 2022 प्रदान किया था. उन्होंने दो महिलाओं सहित 22 भू-वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार (NGA) 2022: मुख्य बिन्दु

  • एनजीए-2022 के लिए 22 नामांकित वैज्ञानिकों का चयन किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए एक, राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-विभिन्न क्षेत्रों के लिए आठ (तीन टीम, तीन संयुक्त, दो व्यक्तिगत अवार्ड) व राष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार के लिए एक नाम शामिल थे.
  • राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार डॉक्‍टर अमिय कुमार सामल को प्रदान किया गया, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं.
  • लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार डॉक्‍टर ओम नारायण भार्गव को प्रदान किया गया. डॉक्‍टर भार्गव पिछले चार दशकों में हिमालय में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं.
  • खान मंत्रालय 1966 से हर साल तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (NGA) प्रदान करता है. यह पुरस्कार भूविज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता, समर्पण व नवाचार के लिए दिया जाता है.
  • अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि खनन भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है और आर्थिक विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है.

चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्‍कार 2023: मध्‍य प्रदेश को प्रथम पुस्‍कार

चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार (4th National Water Awards) का वितरण 17 जून को नई दिल्‍ली में किया गया था. इन पुरस्कारों का वितरण उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया.

चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्‍कार 2023: मुख्य बिन्दु

  • यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है. चौथे राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार के तहत ग्‍यारह श्रेणियों में कुल 41 पुरस्‍कारों की घोषणा की गई थी. प्रत्‍येक पुरस्‍कार विजेता को एक प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी और नकद इनाम से सम्‍मानित किया गया.
  • मध्‍य प्रदेश को सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य की श्रेणी में प्रथम पुस्‍कार दिया गया. श्रेष्‍ठ जिले की श्रेणी में ओडिसा के गंजम जिले को पुरस्‍कृत किया जाएगा, जबकि तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले की जगन्‍नाथपुरम ग्राम पंचायत को श्रेष्‍ठ ग्राम पंचायत का पुरस्‍कार प्रदान किया गया.

नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया की विजेता चुनी गई

राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को फेमिना मिस इंडिया विजेता के रूप में ताज पहनाया गया. नंदिनी को इम्फाल में 15 अप्रैल को आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2023 ग्रैंड फिनाले में विजेता चुना गया. यह फेमिना मिस इंडिया का 59वां संस्करण था.

  • 19 वर्षीय दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली उपविजेता और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी उपविजेता रहीं. राज्य की 30 विजेताओं में से इन महिलाओं को शीर्ष तीन के रूप में चुना गया है.
  • अब, नंदिनी गुप्ता ‘मिस वर्ल्ड 2024’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.