स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022: इंदौर देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 1 अक्तूबर को नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 प्रदान किये. इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है.
मुख्य बिन्दु
- इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है. छत्तीसगढ़ को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला है.
- इंदौर को लगातार छठवीं बार देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार सूरत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. विजयवाड़ा की जगह नवी मुंबई तीसरे स्थान पर आ गया है.
- इंदौर भारत का पहला 7 सितारा कचरा मुक्त शहर बन गया है. 5 सितारा कचरा मुक्त शहर का खिताब सूरत, भोपाल, मैसूर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और तिरुपति को प्रदान किया गया.
- एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में महाराष्ट्र के पंचगनी को पहला स्थान मिला है. छत्तीसगढ़ में पाटन दूसरे और महाराष्ट्र में करहड़ तीसरे स्थान पर है.
- गंगा तट पर बसे एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में हरिद्वार को सर्वाधिक स्वच्छ घोषित किया गया है. वाराणसी दूसरे और ऋषिकेश तीसरे स्थान पर है.