साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री चुने गए

साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री होंगे. 24 मार्च को आयरलैंड की सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना था. साइमन हैरिस, लियो वराडकर की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

  • 37 वर्षीय हैरिस आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले भारतीय मूल के लियो वराडकर के पास सबसे युवा प्रधानमंत्री का खिताब था. वराडकर पहली बार 2017 में प्रधानमंत्री बने थे, तब वे 38 साल के थे.
  • आयरलैंड में अगले साल संसदीय चुनाव होने हैं. यानी उसके पास एक साल से ज्यादा का कार्यकाल नहीं होगा.
  • 9 अप्रैल को आयरिश संसद की बैठक शुरू होगी. इसके पहले हैरिस के अपने मंत्रिमंडल पर कोई फैसला लेने की उम्मीद नहीं है.