54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन और समापन समारोह श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इन्‍डोर स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था.

54वां IFFI 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस साल इफ्फी में 270 से ज्‍यादा फिल्में दिखाई गईं. पहली बार एक सिने मेला का भी आयोजन किया गया था.
  • इस वर्ष के महोत्‍सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्‍म ‘कैचिंग डस्‍ट’ से हुई थी. रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित अमेरिकी फिल्म ‘फेदरवेट’ समापन फिल्म थी.
  • ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार: लघु फिल्‍म ‘ओड’ ने ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता. इस श्रेणी की शुरुआत 2021 में भारत की आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में किया गया था.
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार: सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक’ अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी भाषा की फिल्‍म, ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को प्रदान किया गया. विजेता फिल्‍म को चालीस लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया जाता है.
  • विशेष जूरी पुरस्कार: भारतीय फिल्मकार, अभिनेता और लेखक ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ में भूमिका के लिए अभिनेता पौरिया रहीमी सैम को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसीसी अभिनेत्री मेलानी थिएरी को पार्टी ऑफ फूल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव ने धोखे के सामने नैतिक समझौते की एक दमदार पड़ताल करने वाली फिल्म ‘ब्लागाज लेसन्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ‘सिल्वर पीकॉक’ पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार में 15 लाख रुपये, एक प्रमाणपत्र और सिल्वर पीकॉक मेडल शामिल है.
  • सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी): इस साल पहली बार सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार भी दिया गया. कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 2′ ने पहला सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) पुरस्कार 2023 जीता.
  • सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.