69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्कार

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अकतूबर को नई दिल्‍ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार (69th National Film Awards) प्रदान किए. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

मुख्य पुरस्कार: के दृष्टि

  • आर. माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्कार दिया गया.
  • अल्‍लू अर्जुन को फिल्‍म ‘पुष्‍पा: द राईज’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया.
  • आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाडी’ और कृति सेनन को ‘मिमि’ के लिए संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया.
  • पल्‍लवी जोशी को ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को फिल्‍म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्कार फिल्म ‘आर-आर-आर’ को दिया गया.
  • विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्त पुरस्‍कार दिया गया.
  • निखिल महाजन को मराठी फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया गया.

दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉