राष्ट्रपति ने 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 22 जनवरी को नई दिल्ली में 19 बच्चों को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraskar) से सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वालों में नौ बालक और दस बालिकाएं हैं.

मुख्य बिन्दु

  • हर साल, भारत सरकार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी)’ प्रदान करके उनकी असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देती है. राष्ट्रपति प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक और एक प्रमाण पत्र देते हैं.
  • पुरस्कार के लिए नामांकन भारत सरकार के पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) पर ऑनलाइन मोड में भेजे गए थे. कुल 1879 बच्चों ने आवेदन किया था जिनमें से 1597 को विचार के लिए उपयुक्त पाया गया. पुरस्कार विजेताओं का चयन महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया गया.
  • इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में बहादुरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचार की श्रेणी में एक-एक बच्चा, सामाजिक सेवा की श्रेणी में चार, खेल की श्रेणी में पांच और कला तथा संस्कृति की श्रेणी में सात बच्चे शामिल हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के पुरस्कार विजेता

क्र. सं.नामराज्यश्रेणी
आदित्य विजय ब्रम्हणे (मरणोपरांत)महाराष्ट्रबहादुरी
अनुष्का पाठकउत्तर प्रदेशकला एवं संस्कृति
अरिजीत बनर्जीपश्चिम बंगालकला एवं संस्कृति
अरमान उबरानीछत्तीसगढ़कला एवं संस्कृति
हेतवी कांतिभाई खिमसुरियागुजरातकला एवं संस्कृति
इशफाक हामिदजम्मू एवं कश्मीरकला एवं संस्कृति
मोहम्मद हुसैनबिहारकला एवं संस्कृति
पेंड्याला लक्ष्मी प्रियातेलंगानाकला एवं संस्कृति
सुहानी चौहानदिल्लीनवाचार
आर्यन सिंहराजस्थानविज्ञान एवं प्रौ.
अवनीश तिवारीमध्य प्रदेशसमाज सेवा
गरिमाहरियाणासमाज सेवा
ज्योत्सना अख्तरत्रिपुरासमाज सेवा
सय्याम मजूमदारअसमसमाज सेवा
आदित्य यादवउत्तर प्रदेशखेल
चार्वी एकर्नाटकखेल
जेसिका नेयी सरिंगअरूणाचल प्रदेशखेल
लिन्थोई चनांबममणिपुरखेल
आर सूर्य प्रसादआंध्र प्रदेशखेल