Tag Archive for: Chess

ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बने

  • ग्रैंडमास्टर (जीएम) प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप (FIDE World Youth Chess Championships) जीतने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं.
  • वेंकटेश ने स्लोवेनिया के फिडे मास्टर मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ अपने आखिरी मैच के ड्रॉ होने के बाद 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती.
  • उन्होंने 9 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के विजेता घोषित किए गए.
  • 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज शासी निकाय फीडे द्वारा 26 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक मोंटेनेग्रो के पेट्रोवैक शहर में किया गया था.
  • एम लावरेंसिक ने जीएम एलहम अमर को टाई-ब्रेक में हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. एल्हम तीसरे स्थान पर रहे.
  • प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सातवें भारतीय हैं. यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद थे जिन्होने 2017 में इसे जीता था.
  • पेंटला हरिकृष्णन (2004), अभिजीत गुप्ता (2008), कोनेरू हम्पी (2001), हरिका द्रोणावल्ली (2008) और दिव्या देशमुख (2024) यह खिताब जीतने वाले अन्य भारतीय हैं.
  • रूस की महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (डबल्यूआईएम) अन्ना शुखमन ने 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीता.

विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप 2024: आर वैशाली ने कांस्य पदक जीता

  • विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप (World Blitz Chess Championship) 2024 एक ओवर-द-बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट था जो 30 और 31 दिसंबर 2024 को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था.
  • यह विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का 2024 संस्करण था और इसमें एक ओपन सेक्शन और एक महिला सेक्शन शामिल था.
  • इस प्रतियोगिता में जीएम मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाची ने खिताब साझा करने पर सहमति व्यक्त की.
  • भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने महिलाओं की विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
  • वैशाली ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में चीन की झू जिनर को हराया. हालाकि सेमीफाइनल में वह चीन की ही जू वेनजुन से हार गईं, जो बाद में चैंपियन बनीं.

भारत ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक दो स्वर्ण पदक जीते

भारत ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड (45th FIDE Chess Olympiad) में दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. भारतीय पुरुष और महिला शतरंज टीमों ने इस प्रतियोगिता में अपने-अपने स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते.

मुख्य बिन्दु

  • महिला टीम: महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव शामिल हैं. भारतीय महिलाओं की टीम ने अजरबेजान को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. भारतीय महिला टीम को स्वर्ण पदक और वेरा मेनचिक कप से सम्मानित किया गया.
  • इस टूर्नामेंट में यह भारतीय महिला टीम का पहला स्वर्ण है. भारतीय महिला टीम ने चेन्नई में 2022 में कांस्य पदक जीता था.
  • पुरुष टीम: इससे पहले पुरुष टीम ने ओपन वर्ग में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय पुरुष टीम में गुकेश, प्रज्ञानंद, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, पेंटाला हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायणन (कप्तान) शामिल थे.
  • भारतीय पुरुष टीम को स्वर्ण पदक और हैमिल्टन रसेल कप से सम्मानित किया गया. संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे और उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर थे.
  • इस टूर्नामेंट में यह भारतीय पुरुष टीम का पहला स्वर्ण है. इससे पहले भारत ने 2022 और 2014 में कांस्य पदक जीता था. 43वां ओलंपियाड 2022 में चेन्नई में खेला गया था.
  • 45वां शतरंज ओलंपियाड 10 से 23 सितंबर 2024 तक हंगरी के बुडापेस्ट में खेला गया था. यह अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय टीम शतरंज प्रतियोगिता है. 1950 से यह हर दो साल में आयोजित किया जाता रहा है.

पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार लियोन मास्टर्स जीता

पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार लियोन मास्टर (Leon Masters) 2024 शतरंज प्रतियोगिता जीता है. उन्होंने 30 जून 2024 को स्पेन के लियोन शतरंज में खेले गए फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लतासा को हराकर यह खिताब जीता.

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद 10वीं बार इस प्रतियोगिता के विजेता बने हैं. इससे पहले 1996, 1999, 2000, 2001, 2005, 2006, 2007, 2011, 2016 और 2024 में लियोन मास्टर्स जीता था.

लियोन मास्टर शतरंज टूर्नामेंट

  • लियोन मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट स्पेन के लियोन शहर में आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट में सिर्फ  चार खिलाड़ी शामिल होते हैं.
  • विश्वनाथन आनंद के अलावा, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरिगाइस, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और स्पेन के जैमे सैंटोस लाटासा थे.

विश्वनाथन आनंद

  • विश्वनाथन आनंद 1988 में भारत के पहले शतरंज ग्रैंड मास्टर बने थे. वह पांच बार विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके हैं. 2000 से 2002 तक, आनंद फीडे विश्व शतरंज चैंपियन थे.
  • विश्वनाथन आनंद भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार – राजीव गांधी खेल रत्न के पहले प्राप्तकर्ता थे. उन्हें 1991-92 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था. भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है.
  • विश्वनाथन आनंद को 2007 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था. वह पद्म विभूषण पुरस्कार हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

फिडे ने वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर के खिताब से सम्मानित किया

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने भारतीय शतरंज खिलाडी वैशाली रमेश बाबू को आधिकारिक तौर पर ग्रैंडमास्टर के खिताब से सम्मानित किया है.

कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है.

वैशाली के लिए भी ग्रैंडमास्टर की उपाधि अद्वितीय गौरव है, क्योंकि वह और उनके भाई, रमेशबाबू प्रज्ञानंद, दुनिया के पहले ग्रैंडमास्टर भाई-बहन की जोड़ी बन गए हैं.

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर दोमाराजू गुकेश ने 22 अप्रैल को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (FIDE CANDIDATES Tournament) 2024 जीतकर इतिहास रचा.

मुख्य बिन्दु

  • डी गुकेश ने टोरंटो में अंतिम राउंड में अमेरिके के हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रॉ खेला. उन्होंने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक अर्जित किए.
  • उन्होंने 17 साल की उम्र में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर सबसे कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • गुकेश पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. आनंद ने साल 2014 में इस टूर्नामेंट को जीता था.
  • कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का आयोजन वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए होता है. गुकेश को अब इस साल के आखिर में चीन के डिंग लिरिन के विरुद्ध खेलने का अवसर मिलेगा.
  • उन्होंने रूस के गैरी कास्पोरोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 1984 में 22 साल की उम्र में कैंडिडेट्स जीता था.

कार्तिकेयन मुरली ने विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित किया

कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स शतरंज क्‍लासिकल टूर्नामेंट में विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित कर दिया है.

मुख्य बिन्दु

  • 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली, मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी बन गए हैं. इससे पहले पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ऐसा कर चुके हैं.
  • इस महत्वपूर्ण जीत के साथ वह टूर्नामेंट में एसएल नारायण, जावोखिर सिंदारोव, डेविड परव्यान, अर्जुन एरिगैसी और नोदिरबेक याकुबोएव जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए, जिनमें से सभी ने 7 में से 5.5 का उल्लेखनीय स्कोर हासिल किया.
  • तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले मुरली दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. भारत के प्रगनाननंदा ने शतरंज विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लसन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टाई ब्रेक में भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी.

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup Chess) में उप-विजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता अजरबैजान के बाकू में 30 जुलाई से 24 अगस्त तक खेला गया था.

फिडे शतरंज विश्व कप 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने जीता. मैग्नस ने फाइनल के पहले टाईब्रेकर में प्रज्ञानानंदा को हराया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले और दूसरे दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा था.
  • प्रज्ञानंद, विश्‍व के नम्‍बर दो खिलाडी नाकामुरा और विश्व के नम्बर तीन खिलाडी कैरूआना को (सेमीफाइनल में) हराकर फाइनल में पँहुचे थे.
  • प्रज्ञानानंद ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में अपना स्थान पक्का कर लिया है. वह कार्लसन और बॉबी फिशर के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे.
  • आर प्रज्ञानंद विश्व कप फाइनल खेलने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे और सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है.
  • चेन्नई के रहने वाले प्रगनानंद ने राष्ट्रीय अंडर सात का खिताब जीता था. वह 10 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय मास्टर और उसके दो साल बाद ग्रैंड मास्टर बन गए थे.

भारत की सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में कांस्य पदक जीता

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (World Rapid Chess Championship) 2022 में कांस्य पदक जीता.

मुख्य बिन्दु

  • प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक चीन की तेन झोंग्यी ने सदुआकासोवा को हराकर जीता.
  • सविता ने 28 दिसम्बर को महिलाओं के वर्ग में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ कर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में आयोजित किया गया था.
  • सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी. उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.
  • सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.

प्रणव आनंद, विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-14 वर्ग के विजेता बने

विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप (World Youth Chess Championship) 2022 में प्रणव आनंद ने अंडर-16 और एआर इलमपार्थी ने अंडर-14 वर्ग का खिताब जीत लिया है.

यह प्रतियोगिता रोमानिया के मामाइया में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रणव आनंद ने 11 दौर में नौ अंक प्राप्‍त किये. इसी वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्रणेश तीसरे स्थान पर रहे.

इस प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में इलमपार्थी ने 11 दौर में साढ़े नौ अंक हासिल कर खिताब जीता.

विश्वनाथ आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष चुने गए

भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद को खेल की विश्व शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) का उपाध्यक्ष चुना गया है. जबकि मौजूदा अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया.

विश्व शतरंज निकाय के चुनाव FIDE कांग्रेस के दौरान हुए जो 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान आयोजित किया गया था.

विश्वनाथन आनंद: एक दृष्टि

विश्वनाथन आनंद भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी हैं. वह साल 1988 में भारत के ग्रांडमास्टर बने थे. उन्होंने पांच बार विश्व शतरंज प्रतियोगिता जीती है. विश्वनाथन आनंद साल 2003 में फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विजेता बने.

आनंद को ही सबसे पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2007 में आनंद को भारत का द्वितीय सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया गया. आनंद ने तीन बार शतरंज ऑस्कर पुरस्कार जीता.

44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है

44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) 2022 भारत की मेजबानी में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जा रहा है. इसका आयोजन चेन्नई के निकट ममल्लापुरम् में किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता में 88 देशों के 2000 खिलाडी हिस्‍सा ले रहे हैं.

1927 से खेली जा रही यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारत में पहली बार और एशिया में 30 वर्ष बाद आयोजित की जा रही है. 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया.

शतरंज ओलम्पियाड मशाल की शुरुआत भारत से

  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ (फिडे) ने इसी वर्ष (2022 में) पहली बार शतरंज ओलम्पियाड मशाल की शुरुआत की है. भारत पहला देश है जहां से शतरंज ओ‍लम्पियाड मशाल के सफर की शुरुआत हुई है.
  • 44वें शतरंज ओलंपियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत दिल्ली से हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जून को नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मशाल रिले का शुभारम्‍भ किया था.
  • फिडे के अध्‍यक्ष अरकादी द्वोरकोविच ने ओलिम्पियाड मशाल प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मशाल को पांच बार के शतरंज विश्‍व चैंपियन ग्रैंड मास्‍टर विश्‍वनाथन आनन्‍द के हवाले किया था.
  • विश्‍वनाथन आनंद 27 जुलाई को मशाल लेकर स्‍टेडियम पहुंचे तथा इसे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री स्‍टालिन को सौंपा. देश के 75 शहरों की यात्रा के बाद ओलिम्पियाड मशाल चेन्‍नई पहुंची थी.
  • शतरंज में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और देश में शतरंज संस्कृति के सम्मान में शतरंज ओलंपियाड रिले अब से हमेशा भारत से रवाना होगी और सभी महाद्वीपों की यात्रा करते हुए मेजबान देश पहुंचेगी.

44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभंकर और लोगो ‘थम्बी’ का अनावरण

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 8 जून को इस ओलिंपियाड के शुभंकर और लोगो ‘थम्बी’ का अनावरण किया था.