Tag Archive for: Chess

फिडे ने वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर के खिताब से सम्मानित किया

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने भारतीय शतरंज खिलाडी वैशाली रमेश बाबू को आधिकारिक तौर पर ग्रैंडमास्टर के खिताब से सम्मानित किया है.

कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है.

वैशाली के लिए भी ग्रैंडमास्टर की उपाधि अद्वितीय गौरव है, क्योंकि वह और उनके भाई, रमेशबाबू प्रज्ञानंद, दुनिया के पहले ग्रैंडमास्टर भाई-बहन की जोड़ी बन गए हैं.

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर दोमाराजू गुकेश ने 22 अप्रैल को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (FIDE CANDIDATES Tournament) 2024 जीतकर इतिहास रचा.

मुख्य बिन्दु

  • डी गुकेश ने टोरंटो में अंतिम राउंड में अमेरिके के हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रॉ खेला. उन्होंने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक अर्जित किए.
  • उन्होंने 17 साल की उम्र में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर सबसे कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • गुकेश पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. आनंद ने साल 2014 में इस टूर्नामेंट को जीता था.
  • कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का आयोजन वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए होता है. गुकेश को अब इस साल के आखिर में चीन के डिंग लिरिन के विरुद्ध खेलने का अवसर मिलेगा.
  • उन्होंने रूस के गैरी कास्पोरोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 1984 में 22 साल की उम्र में कैंडिडेट्स जीता था.

कार्तिकेयन मुरली ने विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित किया

कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स शतरंज क्‍लासिकल टूर्नामेंट में विश्‍व के नंबर एक खिलाडी मैग्नस कार्लसन को पराजित कर दिया है.

मुख्य बिन्दु

  • 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली, मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी बन गए हैं. इससे पहले पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ऐसा कर चुके हैं.
  • इस महत्वपूर्ण जीत के साथ वह टूर्नामेंट में एसएल नारायण, जावोखिर सिंदारोव, डेविड परव्यान, अर्जुन एरिगैसी और नोदिरबेक याकुबोएव जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए, जिनमें से सभी ने 7 में से 5.5 का उल्लेखनीय स्कोर हासिल किया.
  • तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले मुरली दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. भारत के प्रगनाननंदा ने शतरंज विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लसन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टाई ब्रेक में भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी.

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup Chess) में उप-विजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता अजरबैजान के बाकू में 30 जुलाई से 24 अगस्त तक खेला गया था.

फिडे शतरंज विश्व कप 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने जीता. मैग्नस ने फाइनल के पहले टाईब्रेकर में प्रज्ञानानंदा को हराया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले और दूसरे दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा था.
  • प्रज्ञानंद, विश्‍व के नम्‍बर दो खिलाडी नाकामुरा और विश्व के नम्बर तीन खिलाडी कैरूआना को (सेमीफाइनल में) हराकर फाइनल में पँहुचे थे.
  • प्रज्ञानानंद ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में अपना स्थान पक्का कर लिया है. वह कार्लसन और बॉबी फिशर के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे.
  • आर प्रज्ञानंद विश्व कप फाइनल खेलने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे और सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है.
  • चेन्नई के रहने वाले प्रगनानंद ने राष्ट्रीय अंडर सात का खिताब जीता था. वह 10 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय मास्टर और उसके दो साल बाद ग्रैंड मास्टर बन गए थे.

भारत की सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में कांस्य पदक जीता

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (World Rapid Chess Championship) 2022 में कांस्य पदक जीता.

मुख्य बिन्दु

  • प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक चीन की तेन झोंग्यी ने सदुआकासोवा को हराकर जीता.
  • सविता ने 28 दिसम्बर को महिलाओं के वर्ग में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ कर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में आयोजित किया गया था.
  • सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी. उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.
  • सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.

प्रणव आनंद, विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-14 वर्ग के विजेता बने

विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप (World Youth Chess Championship) 2022 में प्रणव आनंद ने अंडर-16 और एआर इलमपार्थी ने अंडर-14 वर्ग का खिताब जीत लिया है.

यह प्रतियोगिता रोमानिया के मामाइया में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रणव आनंद ने 11 दौर में नौ अंक प्राप्‍त किये. इसी वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्रणेश तीसरे स्थान पर रहे.

इस प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में इलमपार्थी ने 11 दौर में साढ़े नौ अंक हासिल कर खिताब जीता.

विश्वनाथ आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष चुने गए

भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद को खेल की विश्व शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) का उपाध्यक्ष चुना गया है. जबकि मौजूदा अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया.

विश्व शतरंज निकाय के चुनाव FIDE कांग्रेस के दौरान हुए जो 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान आयोजित किया गया था.

विश्वनाथन आनंद: एक दृष्टि

विश्वनाथन आनंद भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी हैं. वह साल 1988 में भारत के ग्रांडमास्टर बने थे. उन्होंने पांच बार विश्व शतरंज प्रतियोगिता जीती है. विश्वनाथन आनंद साल 2003 में फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विजेता बने.

आनंद को ही सबसे पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2007 में आनंद को भारत का द्वितीय सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया गया. आनंद ने तीन बार शतरंज ऑस्कर पुरस्कार जीता.

44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है

44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) 2022 भारत की मेजबानी में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जा रहा है. इसका आयोजन चेन्नई के निकट ममल्लापुरम् में किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता में 88 देशों के 2000 खिलाडी हिस्‍सा ले रहे हैं.

1927 से खेली जा रही यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारत में पहली बार और एशिया में 30 वर्ष बाद आयोजित की जा रही है. 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया.

शतरंज ओलम्पियाड मशाल की शुरुआत भारत से

  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ (फिडे) ने इसी वर्ष (2022 में) पहली बार शतरंज ओलम्पियाड मशाल की शुरुआत की है. भारत पहला देश है जहां से शतरंज ओ‍लम्पियाड मशाल के सफर की शुरुआत हुई है.
  • 44वें शतरंज ओलंपियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत दिल्ली से हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जून को नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मशाल रिले का शुभारम्‍भ किया था.
  • फिडे के अध्‍यक्ष अरकादी द्वोरकोविच ने ओलिम्पियाड मशाल प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मशाल को पांच बार के शतरंज विश्‍व चैंपियन ग्रैंड मास्‍टर विश्‍वनाथन आनन्‍द के हवाले किया था.
  • विश्‍वनाथन आनंद 27 जुलाई को मशाल लेकर स्‍टेडियम पहुंचे तथा इसे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री स्‍टालिन को सौंपा. देश के 75 शहरों की यात्रा के बाद ओलिम्पियाड मशाल चेन्‍नई पहुंची थी.
  • शतरंज में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और देश में शतरंज संस्कृति के सम्मान में शतरंज ओलंपियाड रिले अब से हमेशा भारत से रवाना होगी और सभी महाद्वीपों की यात्रा करते हुए मेजबान देश पहुंचेगी.

44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभंकर और लोगो ‘थम्बी’ का अनावरण

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 8 जून को इस ओलिंपियाड के शुभंकर और लोगो ‘थम्बी’ का अनावरण किया था.

44वां शतरंज ओलंपियाड: दिल्ली में ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत

44वां शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) 2022 भारत की मेजबानी में खेला जायेगा. इसका आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होगा. 1927 से खेली जा रही यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारत में पहली बार और एशिया में 30 वर्ष बाद आयोजित की जा रही है. इसमें 88 देशों के दो हजार खिलाडी हिस्‍सा लेंगे.

दिल्ली में ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत

  • 44वें शतरंज ओलंपियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत दिल्ली से हुई. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जून को नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मशाल रिले का शुभारम्‍भ किया.
  • फिडे के अध्‍यक्ष अरकादी द्वोरकोविच ने मशाल प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी और उन्‍होंने उसे ग्रैंड मास्‍टर विश्‍वनाथन आनन्‍द के हवाले किया. यह मशाल चालीस दिन में 75 शहरों में ले जायी जाएगी. प्रत्‍येक जगह पर हर राज्‍य के शतरंज ग्रैंड मास्‍टर मशाल का स्‍वागत करेंगे. इसका अंतिम पड़ाव 27 जुलाई को चेन्‍नई के पास महाबलीपुरम होगा.
  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ (फिडे) ने इसी वर्ष यानी 2022 में ओलिम्पिक परम्‍परा के तहत पहली बार शतरंज ओलम्पियाड मशाल की शुरुआत की है. भारत पहला देश है जहां से शतरंज ओ‍लम्पियाड मशाल के सफर की शुरुआत हुई है.
  • शतरंज में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और देश में शतरंज संस्कृति के सम्मान में शतरंज ओलंपियाड रिले अब से हमेशा भारत से रवाना होगी और सभी महाद्वीपों की यात्रा करते हुए मेजबान देश पहुंचेगी.

राहुल श्रीवत्सव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने

तेलगांना के शतरंज खिलाड़ी राहुल श्रीवत्सव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बन गए. उन्नीस साल के राहुल ने इटली के कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022 के दौरान ‘लाइव’ फिडे रेटिंग में 2500 (ईएलओ अंक) अंक बनाने के बाद यह उपलब्धि प्राप्त की.

उन्होंने कैटोलिका टूर्नामेंट के आठवें दौर में ग्रैंडमास्टर लेवान पंतुसलाइया से अंक बांटे. उनकी मौजूदा ईएलओ रेटिंग 2468 है.

विश्वनाथन आनंद भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे, जिन्होंने 1988 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

आर प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे शतरंज ग्रुप-A ओपन टूर्नामेंट जीता

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने 10 जून को नॉर्वे शतरंज ग्रुप-A ओपन टूर्नामेंट (Norway Chess Group A open tournament) जीत लिया. आर प्रज्ञानानंद ने कुल 9 राउंड में 7.5 अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की. 16 वर्षीय टॉप सीड प्रज्ञानानंद ने अपने अंतिम राउंड के मुकाबले में भारतीय वी प्रणीत को पराजित किया.

प्रज्ञानानंद 2018 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर बने थे. प्रज्ञानानंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के और उस समय दुनिया में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. प्रज्ञानानंद सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतने का कीर्तिमान बनाया

भारतीय मूल के अमरीकी अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने यह उपलब्धि 12 साल चार महीने और 25 दिन की अवधि में हासिल की.

बुडापेस्ट में अभिमन्यु ने भारत के 15 वर्षीय जीएम लियोन को हराकर नौ राउंड में 2600 से अधिक प्रदर्शन रेटिंग हासिल की. उन्होंने सरगेई कर्जाकिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2002 में 12 वर्ष सात महीने की आयु में चैंपियन बने थे.

ग्रैंड मास्टर का खिताब वैश्विक शतरंज संगठन FIDE द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है. यह खिताब हासिल करने के लिए 2500 ELO की रेटिंग हासिल करनी पड़ती है.