डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले गाजा में शहीद
भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले 15 मई को गाजा के रफाह इलाके में शहीद हो गए. घटना के वक्त वह संयुक्त राष्ट्र का झंडा लेकर एक वाहन से जा रहे थे.
मुख्य बिन्दु
- संयुक्त राष्ट्र ने वैभव अनिल काले (Col Waibhav Anil Kale) को रफाह के यूरोपियन हॉस्पिटल में सुरक्षा कार्यों के लिए तैनात किया था. वह संयुक्त राष्ट्र के ही वाहन में सवार थे, इसी दौरान इजराइली हमले में उनकी मौत हो गई.
- 46 वर्षीय वैभव काले 1998 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने 2009-10 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी भाग लिया था.
- काले 2022 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे. दो महीने पहले, वह संयुक्त राष्ट्र डीएसएस में सुरक्षा समन्वय अधिकारी के रूप में संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए थे.
नीदरलैंड के रोटरडैम के विश्व हाइड्रोजन सम्मेलन 2024 का आयोजन
नीदरलैंड के रोटरडैम में 13 से 15 मई 2024 तक विश्व हाइड्रोजन सम्मेलन (World Hydrogen Summit) 2024 का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में भारत के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अपना पहला मंडप स्थापित किया था. इसका उद्घाटन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव, भूपिंदर सिंह भल्ला ने किया था.
मुख्य बिन्दु
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सचिव भूपिन्दर सिंह भल्ला ने सम्मेलन में वैश्विक हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर भारत के योगदान के महत्व पर जोर दिया.
- श्री भल्ला ने कहा कि भारत हरित हाइड्रोजन की मांग को पूरा करने में सक्षम है. उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर भारत के महत्व को दर्शाया और देश की नवीकरणीय ऊर्जा की कम लागत पर जोर दिया.
- 2024 विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन और प्रदर्शनी सबसे बड़ा वैश्विक हरित हाइड्रोजन कार्यक्रम है जो दुनिया में हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी और हरित हाइड्रोजन आधारित ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना चाहता है.
राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 में राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी गई थी. भारत सरकार ने मिशन के लिए 19,744 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है.
- राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन ने वर्ष 2030 तक प्रति वर्ष कम से कम 5 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता का विकास, 125 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि, जीवाश्म ईंधन के आयात में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी करना, वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में लगभग 50 एमएमटी की कमी का लक्ष्य रखा है.
16 मई: अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस, पहला सफल लेजर ऑपरेशन की सालगिरह
प्रत्येक वर्ष 16 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ (International Day of Light) मनाया जाता है. यह दिवस विज्ञान, संस्कृति कला, शिक्षा और सतत विकास, और औषधि, संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस 2024 का थीम ‘हमारे जीवन में प्रकाश’ (Light in Our Lives) था.
पहला सफल लेजर ऑपरेशन की सालगिरह
भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन (Theodore Maiman) द्वारा लेजर के पहले सफल लेजर ऑपरेशन की सालगिरह के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 16 मई को यह दिवस मनाया जाता है. पहला सफल लेजर ऑपरेशन थियोडोर मेमन द्वारा वर्ष 1960 में इसी दिन किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस का इतिहास
7 नवंबर, 2017 को यूनेस्को (UNESCO) के सामान्य सभा में 16 मई को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी. संपूर्ण विश्व में पहला ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ 2018 में मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2023 में अन्तर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस का छठा संस्करण मनाया गया.
18 मई: विश्व एड्स वैक्सीन दिवस
दुनिया भर में 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है. इस दिन को HIV वैक्सीन जागरुकता दिवस के रूप में जाता है. इस मौके पर एड्स की प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन की तलाश के लिए एक साथ काम कर रहे वैज्ञानिक, स्वास्थ्य पेशेवर और वॉलेंटियर का शुक्रिया अदा किया जाता है.
विश्व एड्स दिवस की परिकल्पना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के मोर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में 18 मई, 1997 को दिए भाषण से आई. क्लिंटन ने दुनिया को नए लक्ष्य निर्धारित करने और अगले दशक के अंदर एड्स की वैक्सीन विकसित करने की चुनौती दी थी. इसके नतीजे में उनके भाषण का वर्षगांठ मनाने के लिए पहली बार विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 18 मई, 1998 को मनाया गया.
18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आम जनता में संग्रहालयों के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरुक बनाना है.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM) द्वारा इस दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. ICOM दुनियाभर के सभी देशों की संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है. इसकी स्थापना 1977 में की गई थी.
अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस को मनाने के लिए एक खास विषय (थीम) बनाता है. इस वर्ष यानी 2024 में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस की थीम- ‘शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्रहालय’ (Museums for Education and Research) है.
संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालयों की विशेषता और उनके महत्व को समझते हुए 18 मई को ‘अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय 1983 में लिया था.
17 मई: विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस
प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों की वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है.
इस वर्ष यानी 2024 में विश्व दूरसंचार दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार’ (Digital Innovation for Sustainable Development) है.
17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) की स्थापना की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. 17 मई 1969 को पहली बार विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया था.
17 मई: विश्व हाइपरटेंशन दिवस
प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस (World Hypertension Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरी दुनिया के लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है.
इस वर्ष यानी 2024 में ‘विश्व हाइपरटेंशन दिवस’ का मुख्य विषय (थीम)- ‘अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें’ (Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer) है.
हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है जो हार्ट-अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेल और अंधेपन के जोखिम को बढ़ाती है. यह दुनिया भर में समय से पूर्व होने वाली मौत के प्रमुख कारणों में से एक है.
16 मई 2024: सिक्किम का 49वां स्थापना दिवस, 1975 में भारत का 22वां राज्य बना था
प्रत्येक वर्ष 16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस (Sikkim Statehood Day) मनाया जाता है. सिक्किम 1975 में इसी दिन भारतीय गणराज्य का 22वां राज्य बना था. इस वर्ष यानी 2024 में इस राज्य ने अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया.
सिक्किम से संबंधित संवैधानिक तथ्य
भारतीय संविधान के 35वें संशोधन से सिक्किम को भारतीय गणराज्य में 22वें सह-राज्य के रूप में शामिल किया गया था. सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा 36वें संविधान संशोधन से दिया गया.
सिक्किम का संक्षिप्त इतिहास
- सिक्किम में राजशाही की स्थापना वर्ष 1642 में हुई थी. यहां पर चोग्याल वंश का शासन था. इसके बाद 1890 में ब्रिटिश इंडिया के अंतर्गत सिक्किम को ‘प्रोटेक्टोरेट स्टेट’ बनाया गया.
- भारत की स्वतंत्रता के समय वर्ष 1947 में सिक्किम की भारत के साथ संधि हुई, जिसके अंतर्गत सिक्किम की रक्षा, संचार और विदेश मामले भारत की ओर से देखा जाना तय हुआ.
- 1975 में हुए जनमत संग्रह के बाद इस राज्य का विलय भारत में हुआ और 16 मई 1975 को भारतीय गणराज्य का 22वां राज्य बना था.
सिक्किम: मुख्य तथ्य
- अंगूठे के आकार का यह राज्य पश्चिम में नेपाल, उत्तर और पूर्व में चीनी तिब्बत क्षेत्र और दक्षिण-पूर्व में भूटान से घिरा हुआ है. भारत का पश्चिम बंगाल राज्य इसके दक्षिण में है.
- अंग्रेज़ी, नेपाली, लेप्चा, भूटिया, लिंबू तथा हिन्दी इसकी आधिकारिक भाषाएँ हैं, परन्तु शासकीय कार्य में अंग्रेज़ी का ही प्रयोग होता है.
- हिन्दू धर्म और वज्रयान बौद्ध धर्म यहाँ के प्रमुख धर्म है.
- सिक्किम की राजधानी और सबसे बड़ा शहर ‘गंगटोक’ है.
- जनसंख्या के मामले में भारत का सबसे छोटा राज्य और क्षेत्रफल के मामले में गोआ के पश्चात दूसरा सबसे छोटा राज्य है.
- इसका क्षेत्रफल 7,096 वर्ग किलोमीटर है.
- सिक्किम का ‘राज्य पशु’ लाल पांडा, ‘राज्य पक्षी’ लाल तीतर, ‘राज्य फूल’ नोबल डेंड्रोबियम और ‘राज्य वृक्ष’ रोडोडेंड्रोन है.
- सिक्किम भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है. 2016 में, सिक्किम विश्व में पहला पूर्ण जैविक राज्य बना था.
- काजी लेंडुप दोरजी भारतीय गणराज्य में शामिल हुए इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे.
- चीन के साथ भारत का सबसे पहला खुला जमीनी रास्ता ‘नाथू ला दर्रा’ सिक्किम में ही है.
- सिक्किम में विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा भी है. यह एक विश्व धरोहर स्थल है.
- तीस्ता नदी इस राज्य में बहने वाली प्रमुख नदी है. ल्होनक, लाचुंग और तालुंग तीस्ता की सहायक नदियाँ हैं. तीस्ता नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है.
16 मई: राष्ट्रीय डेंगू दिवस
प्रत्येक वर्ष 16 मई को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य डेंगू से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है.
इस वर्ष यानी 2024 की थीम ‘डेंगू की रोकथाम: सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी’ (Dengue Prevention: Our Responsibility for a Safer Tomorrow) है.
डेंगू एक विषाणु जनित (वायरल) रोग है. यह संक्रमित मादा एडीज मच्छर (Female Aedes Mosquito) के काटने से फैलता है. डेंगू का मच्छर पानी में पनपता है. यह मच्छर अधिकतर रोशनी में काटते हैं. बारिश होने के साथ देश में जुलाई से अक्टूबर के दौरान सबसे ज्यादा डेंगू फैलता है.
डेंगू होने पर व्यक्ति को तेज़ बुख़ार, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं. डेंगू के कारण खून में प्लेटलेट कम हो जाती है.
16 मई: विश्व कृषि-पर्यटन दिवस
प्रत्येक वर्ष 16 मई को विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कृषि और पर्यटन क्षेत्र को एकीकृत कर किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है.
कृषि पर्यटन का आशय पर्यटन के उस रूप से है, जिसमें ग्रामीण संस्कृति को पर्यटक आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. यह पारिस्थितिक पर्यटन के समान ही है, यद्यपि इसमें प्राकृतिक परिदृश्य के बजाय सांस्कृतिक परिदृश्य को शामिल किया जाता है.
महाराष्ट्र, देश में कृषि पर्यटन को विकसित करने और बढ़ावा देने वाला अग्रणी राज्य है. महाराष्ट्र में वर्ष 2005 में कृषि-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कृषि पर्यटन विकास निगम (ATDC) का गठन किया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको पर हमला
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको पर 15 मई को ब्रातिस्लावा के उत्तर-पूर्व में उन पर हमला हुआ था. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. राष्ट्रपति सहित स्लोवाक नेताओं ने गोलीबारी को लोकतंत्र पर हमला बताया है. अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे हिंसा का भयावह कृत्य बताते हुए निंदा की है.
भारत ने बाढ़ राहत के लिए केन्या सरकार को सहायता की घोषणा की
भारत सरकार ने केन्या में बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए केन्या सरकार को दस लाख डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की है. विनाशकारी बाढ़ से केन्या में अब तक 267 से अधिक लोग मारे गए हैं, और देश में 3,80,00 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की चीन की यात्रा पर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 16-17 मई तक चीन की सरकारी यात्रा हैं. अपना पांचवा कार्यकाल शुरू होने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा है. श्री पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर वार्ता होगी और दोनों नेता कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे.
नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता
भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में 15 मई को फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता. चौथे राउंड में उन्होंने 82.27 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 87.80 मीटर दूर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. चोपड़ा, वर्ष 2022 में डायमंड लीग चैंपियन बने, 2023 में विश्व चैंपियन बने और चीन में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता.
प्रसिद्ध कथाकार मालती जोशी का निधन
प्रसिद्ध कथाकार मालती जोशी का 90 वर्ष की आयु में 15 मई 2024 को नई दिल्ली में निधन हो गया. मालती जोशी हिंदी और मराठी भाषा में अपने काम के लिए जानी जाती थीं. उन्हें 2018 में पदम श्री से सम्मानित किया गया था. मालती जोशी के प्रमुख कहानी संग्रहों में पाषाण युग, मध्यांतर, समर्पण का सुख, मन न हुए दस बीस आदि शामिल हैं.
राजस्थान की पहली महिला मंत्री कमला बेनीवाल का निधन
राजस्थान की पहली महिला मंत्री कमला बेनीवाल का 15 मई 2024 को जयपुर में निधन हो गया. वह 97 वर्ष की थीं. अपने राजनीतिक करियर के दौरान वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ी रहीं. 1954 में 27 साल की उम्र में उन्हें मोहनलाल सुखाड़िया सरकार में मंत्री नियुक्त किया गया था. कमल बेनीवाल त्रिपुरा, गुजरात और मिजोरम की राज्यपाल भी रहीं थीं.
नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2024 आयोजित किया जा रहा है
देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता, इंडियास्किल्स 2024 का आयोजन 15-18 मई तक नई दिल्ली के यशोभूमि में किया जा रहा है. प्रतियोगिता युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगी. इंडियास्किल्स प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा किया जाता है.
25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया है. संयुक्त राष्ट्र में यह प्रस्ताव लीबिया के राजदूत ताहेर अल-सोन्नी द्वारा पेश किया गया था. यह दिवस 1924 के पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की स्मृति में रखा गया है. 25 मई को ही इस ओलंपिक में पहली बार दुनिया के सभी क्षेत्रों से फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया था.