भारत की सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में कांस्य पदक जीता

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (World Rapid Chess Championship) 2022 में कांस्य पदक जीता.

मुख्य बिन्दु

  • प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक चीन की तेन झोंग्यी ने सदुआकासोवा को हराकर जीता.
  • सविता ने 28 दिसम्बर को महिलाओं के वर्ग में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ कर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में आयोजित किया गया था.
  • सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी. उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.
  • सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉