राजस्थान ‘सुगमता से व्यापार’ सुधारों को अपनाने वाला देश का छठा राज्‍य बना

राजस्थान, ‘सुगमता से व्यापार’ (Ease of Doing Business) सुधारों को सफलता के साथ अपनाने वाला देश का छठा राज्‍य बन गया है. इस उपलब्धि के साथ ही राजस्थान अब खुले बाजार से उधार के माध्यम से 2731 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के योग्य हो गया है.

राजस्थान के अलावा पांच अन्य राज्यों, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना ने पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है. इन छह राज्यों को 19459 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि उधार लेने की अनुमति दी गई है.

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने मई 2020 में राज्यों को दी जाने वाली अतिरिक्त उधार अनुमतियों को सुगमता से व्‍यापार कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन के साथ जोड़ने का फैसला किया था. इसके तहत राज्यों की उधार सीमा को उनके सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के दो प्रतिशत तक बढ़ाया गया था.

राज्यों को इस अतिरिक्‍त धनराशि का आधा हिस्‍सा नागरिक केंद्रित सुधारों पर खर्च करना होगा. इन सुधारों में एक देश एक राशन कार्ड प्रणाली का कार्यान्वयन, सुगमता से व्‍यापार, शहरी स्थानीय निकाय सुधार और विद्युत क्षेत्र में सुधार शामिल हैं. अब तक 10 राज्यों ने एक देश एक राशन कार्ड प्रणाली को लागू किया है. छह राज्यों ने सुगमता से व्यापार संबंधी सुधार और दो राज्‍यों ने स्‍थानीय निकाय सुधार किए हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी निवासियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना ‘सेहत’ की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी निवासियों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराने की आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना ‘सेहत’ की शुरूआत की. ‘सेहत’ योजना के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी निवासियों को 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उपलब्‍ध कराया जाएगा.

उल्‍लेखनीय है कि जम्‍मू कश्‍मीर में पहले ही गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले लगभग 14 लाख परिवार आयुष्‍मान भारत योजना से 2018 से लाभन्वित हो रहे हैं. अब जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार के इस योजना से जम्‍मू कश्‍मीर के सभी परिवार को यह लाभ उपलब्‍ध होगा. इस योजना से पूरे जम्‍मू कश्‍मीर के एक करोड लोगों को लाभ होगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए तमिलानाडु में ‘अम्मा मिनी क्लिनिक’ योजना की शुरुआत

तमिलानाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने ‘अम्मा मिनी क्लिनिक’ योजना की शुरुआत की. इसका मकसद जन स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. इस योजना के तहत समूचे तमिलनाडु में दो हजार क्लिनिक खोले जाएंगे जिनमें लोग बुखार जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे.

अम्मा मिनी क्लिनिक उन इलाकों में खोले जाएंगे जहां बड़ी संख्या में गरीब आबादी निवास करती है और वहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं. इन क्लिनिकों में दवाई स्टोर होगा और मामूली ऑपरेशन करने के लिए उपकरण होंगे. प्रत्येक क्लिनिक में एक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य सहायक होगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की

नीतीश कुमार ने 16 नवम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है.

शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ कुल 15 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से 7, मुख्यमंत्री समेत वाली जनता दल U (JDU) से 6 और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) से एक-एक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली.

बहुमत के लिए 122 सदस्यों की जरूरत

243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए हाल ही में चुनाव कराये गये थे. राज्य विधानसभा या लोकसभा में बहुमत के लिए आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों की जरूरत होती है. इस प्रकार यहाँ सरकार बनाने के लिए 122 या इससे अधिक सदस्यों की जरूरत थी.

इस चुनाव में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठवंधन (NDA) को 125 सीटें मिलीं थीं. NDA के घटक दलों में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली JDU को 43 सीटें मिलीं जबकि BJP को 74 सीट हासिल हुई थी. दो अन्य घटक दलों VIP और HAM को 4-4 सीटें प्राप्त हुई. इस चुनाव में 75 सीटें जीत कर राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी रही.

तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप-मुख्यमंत्री का पद

BJP ने कटिहार से निर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से निर्वाचित विधायक रेणु देवी को विधानमंडल दल का उप-नेता चुना है. इन्हें राज्य में उप-मुख्यमंत्री का पद दिया गया है.

उप-मुख्यमंत्री का पद: एक दृष्टि

  • भारतीय संविधान में उप-प्रधानमंत्री या उप-मुख्यमंत्री पद का कोई उल्लेखन नहीं है अर्थात यह पद संवैधानिक नहीं है. इस पद पर आसीन व्यक्ति को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री की शक्तियां प्राप्त नहीं होतीं और न ही वह प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री अनुपस्थिति में प्रदेश की अगुवाई कर सकता है. उसे कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता देने का भी प्रावधन नहीं है.
  • पंडित नेहरू की सरकार में सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री थे. इसके बाद मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह और जगजीवन राम भी उप-प्रधानमंत्री रहे. हालांकि देवीलाल पहले ऐसे नेता रहे, जिन्होंने 1989 में उप-प्रधानमंत्री की बकायदा शपथ ली थी.
  • एसएम कृष्णा देश का पहला उप-मुख्यमंत्री थे. कर्नाटक में 1994 में वह उप-मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद कर्नाटक में ही 2004 में सिद्धारमैया उप-मुख्यमंत्री बने थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन के लिए आयोग गठित करने संबंधी अध्‍यादेश जारी किया गया

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन के लिए आयोग गठित करने संबंधी अध्‍यादेश जारी किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अक्टूबर को इस अध्‍यादेश को मंजूरी दी.
यह आयोग वायु गुणवत्ता सूचकांक के बेहतर तालमेल, अनुसंधान, पहचान और वायु गुणवत्ता से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगा.

आयोग में एक अध्यक्ष, पर्यावरण मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सदस्य, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के तकनीकी विशेषज्ञ होंगे.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन संबंधी इस आयोग में वायु प्रदूषण रोकने के उपायों के बारे में सुझाव देने के लिए तीन उप-समितियां होंगी.

आयोग के पास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता के संरक्षण और इसमें सुधार के लिए सभी उपाय करने, निर्देश देने और शिकायतों पर कार्रवाई करने का अधिकार होगा. आयोग पर्यावरण में विभिन्न स्रोतों से प्रदूषक तत्वों के उत्सर्जन के मानक भी तैयार करेगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

केरल फलों-सब्जियों के MSP तय करने वाला पहला राज्‍य बना

केरल सरकार ने राज्य में सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की घोषणा की है. राज्‍य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसकी घोषणा 28 अक्टूबर को की. इसी के साथ केरल सब्जियों के लिए MSP तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

सब्जियों का यह MSP उत्पादन लागत से 20 फीसदी अधिक होगा. यह योजना 1 नवंबर से लागू कर दी जाएगी. अगर बाजार मूल्य MSP से नीचे चला जाता है तो किसानों से उनकी उपज को MSP पर ही खरीदा जाएगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

जम्मू-कश्मीर में भूमि स्वामित्व अधिनियम संबंधी कानून में संशोधन किया गया

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भूमि स्वामित्व अधिनियम संबंधी कानून में संशोधन किया है. इस संशोधन के बाद अब देश का कोई भी नागरिक जम्मू-कश्मीर में अपने घर या कारोबार के लिए जमीन खरीद सकता है. हालांकि खेती की जमीन सिर्फ राज्य के लोगों के लिए ही रहेगी.

5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35-A के प्रावधान खत्म होने के बाद यह संशोधन किया गया है. अगस्त 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर की एक अपनी अलग संवैधानिक व्यवस्था थी. उसके तहत जम्मू-कश्मीर के सिर्फ स्थायी नागरिकों (जिनके पास राज्य का स्थायी नागरिकता प्रमाण पत्र हो) को ही जमीन खरीदने की अनुमति थी. संशोधन के बाद नागरिकता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता सिर्फ कृषि भूमि की खरीद के लिए होगी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम को अपनाने की मंजूरी दी गयी

जम्मू और कश्मीर में पंचायती राज अधिनियम को अपनाने की हाल ही में मंजूरी दी गयी है. यह मंजूरी 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दी गयी.

पंचायती राज अधिनियम को अपनाने से अब जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज के तीन स्तर होंगे. यहाँ के लोगों को अब देश के बाकी हिस्सों की तरह ही अपने स्थानीय प्रतिनिधियों का चुनाव करने का अधिकार होगा.

पंचायती राज व्यवस्था: एक दृष्टि

पंचायती राज, ग्रामीण स्थानीय स्वशासन है. यह 1992 में 73वें संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा संवैधानिक रूप से अपनाया गया था. पंचायती राज व्यवस्था के तीन स्तर हैं ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर मंडल परिषद या ब्लॉक समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद्.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रधानमंत्री ने कोसी रेल महासेतु को राष्‍ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 18 सितम्बर को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्‍ट्र को समर्पित किया. उन्होंने बिहार की जनता के लिए यात्री सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया.

कोसी रेल महासेतु की लंबाई 1.9 किलोमीटर है. इसको बनाने में 5.16 अरब रुपये की लागत आई है. इस सेतु के शुरू हो जाने से निर्मली और सरायगढ़ के बीच की दूरी 298 किलोमीटर से घटकर 22 किलोमीटर हो गयी है.

निर्मली और भापताही के बीच एक रेल संपर्क 1934 में भारी बाढ़ और भारत-नेपाल में भीषण भूकंप के कारण बह गया था. यह रेल संपर्क 1887 में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बनाया गया था.

कोसी नदी: एक दृष्टि

कोसी नदी, गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी है. यह नेपाल, भारत और तिब्बत से होकर बहती है. इस नदी के कारण आई बाढ़ के कारण इसे ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रधानमंत्री ने मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 23 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ‘मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना’ की आधारशिला रखी. यह परियोजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘जल जीवन मिशन’ के तहत पूरा किया जायेगा.
सरकार ने मणिपुर के 1185 बस्तियों में पीने का पानी उपलब्‍ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत तीन हजार करोड़ धन उपलब्‍ध कराया है. इन बस्तियों में 1.42 लाख से अधिक घर हैं.

जल जीवन मिशन: एक दृष्टि

  • केन्‍द्र सरकार ने 2024 तक ग्रामीण भारत के हर घर में सुरक्षित, पर्याप्‍त और साफ पेयजल उपलब्‍ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की शुरूआत की है.
  • यह मिशन पानी के लिए सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है. मिशन के मुख्‍य घटक सूचना, शिक्षा और संचार हैं.
  • इसमें पानी के लिए जन आन्‍दोलन की पहल की गई है त‍ाकि उसे प्रत्‍येक व्‍यक्ति की प्राथमिकता बनाया जा सके.
  • भारत में करीब 19 करोड़ घर हैं, लेकिन केवल 24 प्रतिशत घरों में ही पाइप के जरिये स्‍वच्‍छ जल उपलब्‍ध है. जल जीवन मिशन के तहत करीब 15 करोड़ घरों में पाइप से पानी पहुंचाया जायेगा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राजस्‍थान में उप-मुख्यमंत्री सहित तीन मंत्रीयों को राज्‍य मंत्रिमंडल से निष्कासित किया गया

राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल से तीन मंत्रीयों निष्कासित कर दिया. निष्कासित किये गये मंत्रीयों में उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्‍वेन्‍द्र सिहं शामिल हैं. राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने मुख्‍यमंत्री गहलोत के प्रस्‍ताव पर तीनों मंत्रीयों के निष्कासन की मंजूरी 14 जुलाई को दी.

सचिन पॉयलट को उप मुख्‍यमंत्री के पद से तथा विश्‍वेन्‍द्र सिंह को पर्यटन मंत्री और रमेश मीणा को खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के पद से हटाया गया है. मुख्‍यमंत्री गहलोत ने उनकी सरकार को अस्थिर करने के आरोप के कारण इन मंत्रीयों निष्कासित किया है.

उप-मुख्यमंत्री का पद: एक दृष्टि

  • भारतीय संविधान में उप-प्रधानमंत्री या उप-मुख्यमंत्री पद का कोई उल्लेखन नहीं है अर्थात यह पद संवैधानिक नहीं है. इस पद पर आसीन व्यक्ति को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री की शक्तियां प्राप्त नहीं होतीं और न ही वह प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री अनुपस्थिति में प्रदेश की अगुवाई कर सकता है. उसे कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता देने का भी प्रावधन नहीं है.
  • पंडित नेहरू की सरकार में सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री थे. इसके बाद मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह और जगजीवन राम भी उप-प्रधानमंत्री रहे. हालांकि देवीलाल पहले ऐसे नेता रहे, जिन्होंने 1989 में उप-प्रधानमंत्री की बकायदा शपथ ली थी.
  • एसएम कृष्णा देश का पहला उप-मुख्यमंत्री थे. कर्नाटक में 1994 में वह उप-मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद कर्नाटक में ही 2004 में सिद्धारमैया उप-मुख्यमंत्री बने थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

हिमाचल प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को भारत के श्रेष्ठ पुलिस थानों में शामिल किया गया

हिमाचल प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को देश के श्रेष्ठ पुलिस थानों में शामिल किया गया है. यह थाना प्रदेश के हमीरपुर जिले में है. इस थाने को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चुना गया है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस पुलिस थाने को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र दिया गया है. पुलिस थानों की रेंकिंग भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है. केन्द्रीय गृहमंत्री ने हाल ही में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन के दौरान इस रेंकिंग को जारी किया था.

19 मानकों के आधार पर अवार्ड

नेशनल क्राइम ब्यूरो के 19 मानकों के आधार पर महिला क्राइम, पब्लिक सर्विस, प्रॉपर्टी क्राइम, पुलिस की लोगाें से सहभागिता और जनता के राय के बाद ही नादौन थाने को श्रेष्ठ थाने का अवार्ड दिया गया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉