ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का निधन





ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 29 दिसम्बर को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पेले के नाम से मशहूर उनका पूरा नाम एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो पेले था.

फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं.

1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत की सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में कांस्य पदक जीता

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (World Rapid Chess Championship) 2022 में कांस्य पदक जीता.

मुख्य बिन्दु

  • प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक चीन की तेन झोंग्यी ने सदुआकासोवा को हराकर जीता.
  • सविता ने 28 दिसम्बर को महिलाओं के वर्ग में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ कर यह पदक जीता. यह प्रतियोगिता कजाखस्तान में आयोजित किया गया था.
  • सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी. उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.
  • सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: रेलवे की टीम पदक तालिका में शीर्ष पर

6ठा राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता 19 से 26 दिसम्बर तक भोपाल में खेला गया था.

  • इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के सहित 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही. मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
  • चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते. फाइनल में लवलीना ने सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को और निकहत ने रेलवे की अनामिका को हराया.
  • हरियाणा की मनीषा और स्वीटी बूरा, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की साक्षी, मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया ने भी अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022: फ्रांस को पराजित कर अर्जेंटीना विजेता बना

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का विजेता अर्जेंटीना बना है. 18 दिसम्बर को कतर में खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता में क्रोएशिया तीसरे और मोरक्को चौथे स्थान पर रहा.

22वां फीफा वर्ल्ड कप: मुख्य बिन्दु

  • 22वां फीफा विश्व कप 20 नवंबर से 18 दिसम्बर 2022 तक कतर की मेजबानी में खेला गया था. यह फीफा विश्व कप का 22वां संस्करण था.
  • इस विश्व कप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था. ये 32 टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई थी जिसमें कुल 64 मैच खेले गये.
  • अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता. इससे पहले अर्जेंटीना और फ्रांस दो-दो बार विश्‍वकप जीत चुकी थीं. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की.
  • फीफा ने पुरस्कार राशि के रूप में कुल मिलाकर 3500 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि बांटी. विजेता अर्जेंटीना को लगभग 350 करोड़ रुपये और उप-विजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपये दिए.
  • मोरक्को को 2-1 से हराकर क्रोएशिया इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा. क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी. चौथे स्‍थान तक पहुँचने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है.
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच और दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया था.
  • तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये और चौथे स्थान वाली मोरक्को टीम को 206 करोड़ रुपये दिए गए.
  • इस फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक शुभंकर लाइब था. लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है विशेष गुण और क्षमता वाला प्लेयर.

22वां फीफा विश्वकप में मुख्य पुरस्कार

  1. फीफा ट्रॉफी: 22वां फीफा ट्रॉफी अर्जेंटीना को दिया गया. साल 2018 में यह ट्रॉफी फ्रांस को दिया गया था.
  2. गोल्डन बॉल अवॉर्ड: लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर यानी गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया)
  3. गोल्डन बूट अवॉर्ड: किलियन एम्बाप्पे (टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट दिया गया, उन्होंने आठ गोल किया था)
  4. गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड: इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलियानो मार्टिनेज़ को गोल्डन ग्लव्स दिया गया. उन्हें टूर्नमेंट का बेस्ट गोलकीपर चुना गया)
  5. बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड: एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना के एन्ज़ो फर्नांडीज़ को बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड दिया गया. टूर्नमेंट में भाग ले रहे 21 साल से काम आयु के प्लेयर को दिया जाता है)
  6. फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड: इंग्लैंड (फेयर प्ले अवॉर्ड इंग्लैंड को दिया गया. कम से कम सेकंड राउंड तक पहुंचने वाली टीम इसकी दावेदार होती है)

23वें विश्व कप की जिम्मेदारी अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजवानी कतर ने किया था. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी आयोजित किया जाएगा. 21वां फीफा वर्ल्ड कप रूस में 2018 में खेला गया था.

क्या है फीफा?

फ़ीफा या FIFA, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International de Football Association) का संक्षिप्त रूप है. यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है. फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. फीफा के 211 सदस्य संघ हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप का विजेता बना

टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप (Blind T20 World Cup) 2022 भारत ने जीत लिया है. 18 दिसम्बर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 120 रनों से हराया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 277 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए.

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍वकप का विजेता बना है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत ने महिला नेशन्स कप हॉकी प्रतियोगिता जीती

भारत ने FIH महिला नेशन्स कप हॉकी (Hockey Women’s Nations Cup) 2022 प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन के वेलेन्सिया में 17 दिसम्बर को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने स्‍पेन को 1-0 से हराया. इस मैच का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया.

हॉकी इंडिया ने सभी खिलाडि़यों को दो-दो लाख रुपए और सहयोगी स्‍टाफ को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है.

यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2023-2024 के FIH प्रो लीग के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022: अचंता शरत कमल को खेल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 30 नवम्बर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Awards) 2022 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इन पुरस्करों की घोषणा हाल ही में की थी.

इस वर्ष 40 खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए चुना गया था. टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अंचता को मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार के लिए चुना गया था. अर्जुन अवॉर्ड के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना गया. 7 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 4 खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई थी.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार को पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से जाना जाता था. यह देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹25 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाते हैं.

टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया.

अर्जुन पुरस्कार 2022

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. अर्जुन पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

इस वर्ष 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए गए.

  1. सीमा पुनिया- एथलेटिक्स
  2. एल्डहॉस पॉल- एथलेटिक्स
  3. अविनाश मुकंद साबले- एथलेटिक्स
  4. लक्ष्य सेन- बैडमिंटन
  5. एचएस प्रणय- बैडमिंटन
  6. अमित पंघाल- बॉक्सिंग
  7. निकहत जरीन- बॉक्सिंग
  8. भक्ति प्रदीप कुलकर्णी- चेस
  9. रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा- चेस
  10. दीप ग्रेस इक्का- हॉकी
  11. शुशीला देवी- जूडो
  12. साक्षी कुमारी- कबड्डी
  13. नयन मोनी साक्या- लॉन बॉल
  14. सागर कैलास ओवहलकर- मलखंभ
  15. एलावेनिवलारिवन- शूटिंग
  16. ओमप्रकाश मिथरवाल- शूटिंग
  17. श्रीजा अकुला- टेबल टेनिस
  18. विकास ठाकुर- वेटलिफ्टिंग
  19. अंशु- कुश्ती
  20. 20.सरिता- कुश्ती
  21. प्रवीण- वुशू
  22. मानसी गिरिशचंद्र जोशी- पैरा बैडमिंटन
  23. तरुण ढिल्लों- पैरा बैडमिंटन
  24. स्वप्निल संजय पाटिल- पैरा स्विमिंग
  25. जेर्लिन अंकिता जे- डीफ बैडमिंटन

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2022

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य (आजीवन) पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये और नियमित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये दिये जाते हैं.

इस वर्ष 7 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित और आजीवन) दिए गए.

द्रोणाचार्य पुरस्कार: नियमित

  1. जीवनजोत सिंह तेजा- तीरंदाजी
  2. मोहम्मद अली कमर- बॉक्सिंग
  3. सुमा सिद्धार्थ शिरुर- पैरा शूटिंग
  4. सुजीत मान- कुश्ती

द्रोणाचार्य पुरस्कार: आजीवन

  1. दिनेश जवाहर लाड- क्रिकेट
  2. बिमल प्रफुल्ल घोष- फुटबॉल
  3. राज सिंह- कुश्ती

खेल-कूद में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए 2022 के ध्यानचंद पुरस्कार​:

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को भी लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

इस वर्ष चार खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा.

  1. अश्विनी अकुंजी सी- एथलेटिक्स
  2. धर्मवीर सिंह- हॉकी
  3. बी सी सुरेश- कबड्डी
  4. निर बहादुर गुरुंग- पैरा एथलेटिक्स

खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2022

  1. युवा खिलाड़ियों की पहचान और प्रोत्साहन के लिए- ट्रांसस्टाडिया इंटरप्राइजेज
  2. खेल को बढ़ावा देने के लिए- कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंड्रस्टियल टेक्नोलॉजी
  3. विकास के लिए खेल- लद्दाख स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष चुनी गईं

भारत की महान धाविका पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वह IOA की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 10 दिसंबर को होने वाले चुनावों में वे अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं.

पीटी उषा कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के 95 वर्ष के इतिहास में पहली बार कोई ओलंपियन और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता इसका अध्यक्ष बनने जा रहा है.

जुलाई 2022 में पीटी उषा को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी चैम्पियशिप 2022: भारत दूसरे स्‍थान पर रहा

भारत, विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप (IBA Youth World Championships) 2022 में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य सहित कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा.

यह प्रतियोगिता 14 से 26 नवंबर तक स्‍पेन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में सुरेश विश्‍वनाथ, वंशराज, देविका घोरपडे और रविना ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. भावना शर्मा, कीर्ति और आशिष ने रजत पदक हासिल किया. तमन्‍ना, कुंजरानी देवी, लशु यादव और मुस्कान ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया.

इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीतकर उज्बेकिस्तान ने पहला स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान इंग्लैंड ने प्राप्त किया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

दूसरे पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल का समापन, मणिपुर शीर्ष स्थान पर

दूसरा पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल 16 नवंबर को संपन्न हो गया. ये खेल मेघालय की राजधानी शिलांग में 10 नवंबर से खेले जा रहे थे जिसमें लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

इस स्पर्था में 88 स्वर्ण सहित कुल 240 पदक जीतकर मणिपुर प्रथम रहा. असम 203 पदक के साथ दूसरे और अरुणाचल प्रदेश 39 स्वर्ण पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. मेजबान मेघालय चौथे स्थान पर रहा.

दूसरे पूर्वोत्तर ओलंपिक खेल की मेजबानी अरुणाचल को 2019 में करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शिलांग को मेजबान शहर चुना गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पाकिस्तान को पराजित कर इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) 2022 का विजेता बना है. उसने 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

मुख्य बिन्दु

  • इंग्लैंड के सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
  • इंग्लैंड ने दूसरी बार यह विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है. इंग्लैंड इस समय एकदिवसीय क्रिकेट और टी-ट्वेंटी विश्वकप चैम्पियन है.
  • T20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक खेला गया था. इस विश्वकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • पहला T20 विश्वकप 2007 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो बार T20 विश्वकप का विजेता बना है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीता

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप (Asian Team Squash Championships) में पहला स्वर्ण जीता है. सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की.

मुख्य बिन्दु

  • भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने दक्षिण कोरिया के चेउंग्जू में खेले गए एशियाई स्क्वैश टीम चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सौरव घोषाल ने अम्मार अल्तामिमी को हराकर टीम को अजेय बढ़त दिलाई थी.
  • पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारतीय टीम को दो मौकों पर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा था.
  • सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराने से पहले भारत ने कतर, पाकिस्तान, कुवैत, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे पर जीत दर्ज करते हुए पूल A में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक

इस प्रतियोगिता में महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में उसे मलेशिया ने 1-2 से हराया. महिला टीम पूल B में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. महिलाओं ने ईरान और सिंगापुर को हराया था. वहीं, हॉन्ककॉन्ग के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉