प्रणव आनंद, विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-14 वर्ग के विजेता बने

विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप (World Youth Chess Championship) 2022 में प्रणव आनंद ने अंडर-16 और एआर इलमपार्थी ने अंडर-14 वर्ग का खिताब जीत लिया है.

यह प्रतियोगिता रोमानिया के मामाइया में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रणव आनंद ने 11 दौर में नौ अंक प्राप्‍त किये. इसी वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्रणेश तीसरे स्थान पर रहे.

इस प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में इलमपार्थी ने 11 दौर में साढ़े नौ अंक हासिल कर खिताब जीता.

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पदक जीता

बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता

कुश्ती में, जाने-माने पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप 2022 में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. सर्बिया के बेलग्रेड में उन्होंने प्यूर्टो रिको के सेबास्टियन सी रिवेरा को हरा कर यह पदक जीता. 2013 में कांस्य पदक से शुरू करके इस चैंपियनशिप में पुनिया का यह चौथा पदक है.

विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championships) 2022 में कांस्य पदक जीता है. 14 सितम्बर को सर्बिया के बेलग्रेड में 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. विनेश ने मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन स्वीडन की ईम्मा मामग्रेन को पराजित किया था.

इसके साथ ही वह विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले 2019 में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. विनेश इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेल की स्वर्ण पदक विजेता हैं.

विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप 2022

विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप (World Wrestling Championships) 2022 प्रतियोगिता 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था. यह 17वां संस्करण था. इस संस्करण में अमेरिका 7 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा. भारत ने कुल दो पदक जीते.

रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की

टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस खेल से अपने संन्यास (रिटायरमेंट) की घोषणा 15 सितमबर को की. 41 साल के फेडरर लेवर कप में अपने करियर में आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर उतरेंगे.

मुख्य बिन्दु

  • रोजर फेडरर एक व्यवसायिक स्विस टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनकी वर्तमान में एटीपी वरीयता 2 है. वह 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. उनके संन्यास की घोषणा के बाद टेनिस के एक युग का अंत माना जा रहा है.
  • उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फ़ाईनलों (2005 विम्बलडन प्रतियोगिता से 2007 अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता तक) तथा लगातार 19 ग्रैंड स्लैम सेमीफ़ाइनल मुकाबलों (2004 विम्बलडन से वर्तमान तक) में शामिल होना भी सम्मिलित है.

अमरीकी ओपन टेनिस 2022: कार्लोस ने पुरुष और इगा स्विएटेक ने महिला एकल खिताब जीता

142वीं अमरीकी ओपन टेनिस 2022 प्रतियोगिता का 23 अगस्त से 12 सितम्बर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: अमरीकी ओपन टेनिस पुरुष एकल खिताब स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज (ALCARAZ) ने जीता था. अल्‍काराज ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्‍पर रुड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता. 19 वर्षीय अल्‍काराज राफेल नडाल के बाद सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्‍लैम विजेता हैं.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब पोलैंड की इगा स्विएटेक ने अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर को हराया. स्वीटेक यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं.

पुरुष युगल: राजीव राम और जो सैलिसबरी ने वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूप्स्की को हराकर पुरुष युगल का विजेता बना.

महिला युगल: बारबोरा क्रेजसिकोवा और कतेरीना सिनियाकोवा की चेक जोड़ी ने अमेरिकी केटी मैकनेली और टेलर टाउनसेंड को हराकर महिला युगल खिताब जीता.

मिश्रित युगल: मिश्रित युगल का खिताब ऑस्ट्रेलिया के स्टॉर्म सैंडर्स और जॉन पीयर्स की जोड़ी ने कर्स्टन फ्लिपकेंस और एडौर्ड रोजर-वेसलिन को हराकर जीता.

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Centre) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

एशिया कप क्रिकेट 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को पराजित कर विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट 2022 का विजेता श्रीलंका बना है. दुबई में 11 सितम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर यह खिताब जीता. श्रीलंका छठी बार एशिया कप का विजेता बना है.

फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना पायी.

श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. भानुका राजपक्ष को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है. इस वर्ष भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.

नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. नीरज चोपड़ा ने 8 सितम्बर को स्विट्जरलैंड में खेले गए  फाइनल में 88.44 मीटर जेवलिन फेंककर डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी.

इस प्रतियोगिता में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा: एक दृष्टि

नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक 2020 (2021 में आयोजित) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. यह इस ओलिंपिक में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक था.

2018 राष्ट्रमंडल खेलों और 2018 एशियाई खेलों में वे उद्घाटन ध्वजवाहक थे. दोनों खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीत था.

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है.

अपने 13 वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय करियर में सुरेश रैना ने 18 टेस्‍ट 226 एक दिवसीय और 78 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और गान का शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के ट्रांस स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) 2022 का शुभंकर (mascot) और एंथम (anthem) का शुभारंभ किया.

36वां राष्ट्रीय खेल: मुख्य बिन्दु

  • 36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का नाम ‘सावज’ (Savaj) है, जिसका गुजराती में अर्थ होता है ‘शावक’ (शेर).  इन खेलों का एंथम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर (जुडेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया..) आधारित है.
  • इस बार राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात में 29 सितम्बर से 12 अक्तूबर तक किया जायेगा. इसका आयोजन राज्य के छह शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में किया जाएगा.
  • राष्ट्रीय खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था. इस वर्ष यह सात वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है.

भारत में पहली बार माउंटेन बाइसिकल विश्‍व कप प्रतियोगिता

भारत में पहली बार माउंटेन बाइसिकल विश्‍व कप (UCI Mountain Bike Eliminator World Cup) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 4 सितम्बर से लद्दाख की राजधानी लेह में किया जा रहा है.

मुख्य बिन्दु

  • यह प्रतियोगिता दुनिया भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली दस पेशेवर साइकिलिंग दौड़ की श्रृंखला का एक हिस्सा है.
  • यह आयोजन लद्दाख प्रशासन और भारतीय साइक्लिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है. इस आयोजन में बीस अंतरराष्ट्रीय, 55 राष्ट्रीय और स्थानीय साइकिल चालक भाग लेंगे.
  • लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने लेह मेन बाजार में क्रॉस कंट्री एलिमिनेटर हीट और फाइनल को हरी झंडी दिखाई.

लिन्थोई चनंबम, विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी

भारत की जूडो खिलाड़ी लिन्थोई चनंबम ने विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने यह पदक महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में जीता.

मणिपुर की 16 वर्षीय लिन्थोई चनंबम किसी भी वर्ग में विश्व जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता बोस्निया और हर्जेगोविना के साराजेवो में खेला गया था.

नीरज चोपड़ा लूजाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

नीरज चोपड़ा ने लूजाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) 2022 में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक टाईटल जीत लिया है.

नीरज प्रतिष्ठित डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा डायमंड लीग में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

नीरज ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में होगी. उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

नीरज चोपड़ा तोक्यो ओलंपिक 2021 के स्वर्ण पदक विजेता हैं. हाल ही में उन्होंने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था.

मनीषा कल्‍याण UEFA लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनीं

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण, UEFA महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं. मनीषा ने 18 अगस्त को माकारियो स्टेडियम में साइप्रस के ‘अपोलॉन लेडीज एफसी’ (Apollon Ladies FC) के लिए खेलने उतरी थीं. यह मुकाबला लाटविया के रिगा एफसी (Riga FC) के खिलाफ था.

मुख्य बिन्दु

  • मनीषा को इस क्वालिफाइंग मैच के 60वें मिनट में साइप्रस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर उतारा गया था.
  • उस समय अपोलॉन लेडीज एफसी मैच में 2-0 से आगे थी. अपोलॉन लेडीज लेडीज एफसी ने इस मैच में रिगा एफसी को 3-0 से हराया.

मनीषा कल्याण: मुख्य उपलब्धि

मनीषा किसी विदेशी क्लब के साथ करार करने वाली चौथी भारतीय महिला फुटबॉलर हैं. इंडियन वुमेंस फुटबॉल लीग (IWL) में पिछले तीन साल से गोकुलम केरला के साथ खेल रही हैं जो कि मौजूदा चैंपियन भी है. उन्हें 2021-22 में एआईएफएफ (AIFF) द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया था.