पाकिस्तान को पराजित कर इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) 2022 का विजेता बना है. उसने 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

मुख्य बिन्दु

  • इंग्लैंड के सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
  • इंग्लैंड ने दूसरी बार यह विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है. इंग्लैंड इस समय एकदिवसीय क्रिकेट और टी-ट्वेंटी विश्वकप चैम्पियन है.
  • T20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक खेला गया था. इस विश्वकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • पहला T20 विश्वकप 2007 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो बार T20 विश्वकप का विजेता बना है.

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीता

भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप (Asian Team Squash Championships) में पहला स्वर्ण जीता है. सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की.

मुख्य बिन्दु

  • भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने दक्षिण कोरिया के चेउंग्जू में खेले गए एशियाई स्क्वैश टीम चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सौरव घोषाल ने अम्मार अल्तामिमी को हराकर टीम को अजेय बढ़त दिलाई थी.
  • पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारतीय टीम को दो मौकों पर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा था.
  • सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराने से पहले भारत ने कतर, पाकिस्तान, कुवैत, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे पर जीत दर्ज करते हुए पूल A में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक

इस प्रतियोगिता में महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में उसे मलेशिया ने 1-2 से हराया. महिला टीम पूल B में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. महिलाओं ने ईरान और सिंगापुर को हराया था. वहीं, हॉन्ककॉन्ग के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था.

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, अमन सहरावत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U23 World Wrestling Championships) 2022 प्रतियोगिता स्पेन के पॉन्टेवे (Pontevedra) में 17 से 23 अक्तूबर तक खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के अमन सहरावत ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. 16 वर्षीय अमन इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं. उन्होंने तुर्की के अहमत दुमान को फाइनल में 12-4 से मात दी थी.
  • ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने पिछले संस्करण में फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो रजत पदक ही जीतने में कामयाब हो पाए थे.
  • भारत के साजन भानवाला इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले पहले ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं.
  • इस चैंपियनशिप में भारत को एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित छह पदक प्राप्त हुए.

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप फुटबाल-2022 भारत की मेजबानी में खेला गया

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप (FIFA U‑17 Women’s World Cup) फुटबाल-2022 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक भारत की मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार भारत ने की. यह फ़ीफ़ा अंडर -17 महिला विश्व कप का सातवाँ संस्करण था.

मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुपों में रखा गया था. मेज़बान होने की वजह से भारतीय महिला टीम ने फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट खेली.
  • टूर्नामेंट के सभी मैच कलिंग स्टेडियम (भुवनेश्वर, ओडिशा), पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (मार्गो, गोवा) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई, महाराष्ट्र) में हुए. पहला मैच कलिंग स्टेडियम में और फ़ाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था.
  • भारत इसके ग्रुप-ए में था. इस टूर्नामेंट के पहले दिन 11 अक्तूबर को ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का मुकाबला अमरीका से था.
  • भारतीय टीम ग्रुप ए में अमरीका, मोरक्को और ब्राजील से हारने के बाद ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी.
  • इस प्रतियोगिता का विजेता स्पेन रहा. स्पेन ने फाइनल मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

श्रीलंका को पराजित कर भारत महिला एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

महिला एशिया कप क्रिकेट (Women’s Asia Cup Cricket) 2022 का खिताब भारत ने जीत है. बांग्लादेश के सिलहट में 15 अक्तूबर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया.

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मैच में रेणुका सिंह को ‘प्लेअर ऑफ द मैच’ और पूरे प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा को ‘प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

महिला एशिया कप: एक दृष्टि

  • महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी. इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया. वहीं, 2012 से अब तक इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.
  • यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण था और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है. वर्ष 2018 को छोड़कर भारत सभी में विजेता रहा है. 2018 के संस्करण में बगलदेश ने भारत को पराजित किया था.
  • भारत और श्रीलंका की टीम महिला एशिया कप के फाइनल में पांचवी बार आमने-सामने थी और पांचों बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया है.

रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप (ISSF World Shooting Championships) 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता. इस जीत के साथ ही पाटिल ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए आहर्ता प्राप्त कर लिया है.

रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष ने पहली बार भाग लिया था.

इस चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को हराया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन ने, जबकि रजत पदक दक्षिण कोरिया ने जीता.

निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला जीती.

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने 19 ओवर एक गेंद में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया.

मोहम्‍मद सिराज को इस श्रृंखला में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन-ऑफ-द-सीरीज घोषित किया गया.

गुजरात में 36वां राष्ट्रीय खेल आयोजित किया गया

36वां राष्ट्रीय खेल (36th National Games) गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था. राष्ट्रीय खेल पहली बार गुजरात में आयोजित किए गए थे.

मुख्य बिन्दु

  • इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया था जबकि समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की थी.
  • ये खेल गुजरात के छह शहरों- अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किए गए थे.
  • 36वें राष्ट्रीय खेलों में 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदकों के साथ सेना पदक तालिका में शीर्ष पर रही. 39 स्वर्ण सहित 140 पदक जीतकर महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और हरियाणा ने 38 स्वर्ण सहित 116 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
  • 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्तूबर 2023 में गोवा में किया जाएगा. इन खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था.
  • राष्ट्रीय खेलों को पहले भारतीय ओलंपिक खेल कहा जाता था. इन खेलों की अवधि और नियम भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकार क्षेत्र में हैं.

पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपिनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचा

विश्व बिलियर्ड्स चैंपिनशिप (World Billiards Championship) 2022 का खिताब भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीतकर इतिहास रच दिया. 8 अक्तूबर को क्वालालम्पुर में खेले गए फाइनल में उन्होंने सौरभ कोठारी को चार-शून्य से हराकर 25वीं बार विश्‍व पटल पर स्‍वर्ण पदक जीता.

पिछले वर्ष पंकज आडवाणी ने क़तर में 6 – रेड स्नूकर विश्वकप जीता था. 25वां खिताब हासिल करने के साथ ही आडवाणी भारत में सभी खेलों में विश्व चैम्पियनशिप में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं.

शेष भारत ने सौराष्ट्र को हराकर ईरानी ट्राफी क्रिकेट जीती

शेष भारत, ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट ट्राफी 2022 का विजेता बना है. शेष भारत ने फाइनल में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर यह प्रतियोगिता जीती.

ईरानी ट्रॉफी: एक दृष्टि

ईरानी ट्रॉफी भारत में खेला जाने वाला एक क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह टेस्ट मैच प्रारूप में खेला जाता है. यह मौजूदा रणजी ट्रॉफी विजेताओं और शेष भारत क्रिकेट टीम के बीच प्रतिवर्ष खेला जाता है. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीत ली है. 25 सितम्बर को  हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

इसके साथ ही भारत ने एक कैलेण्डर वर्ष में सबसे अधिक टी-ट्वेंटी मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

भारत ने इंग्लैंड से एक दिवसीय महिला क्रिकेट श्रृंखला 3-0 से जीती

भारत ने इंग्लैंड से तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की महिला क्रिकेट श्रृंखला 3-0 से जीत ली है. 24 सितम्बर को लॉर्ड्स (इंग्लैंड) में खेले गए श्रृंखला के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 16 रन से पराजित किया.

भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 45 ओवर और 4 गेंद में 169 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 44वें ओवर में 153 रन पर ही सिमट गई. रेणुका सिंह ने  सर्वाधिक चार विकेट लिए. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. भारतीय टीम ने 23 साल बाद इंग्‍लैण्‍ड को उसकी जमीन पर पराजित किया है.

झूलन गोस्‍वामी का यह आखिरी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच

झूलन गोस्‍वामी का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच था. उन्होंने 12 क्रिकेट टेस्‍ट, 205 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 68 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. 39 वर्षीय झूलन ने कुल 355 विकेट लिए हैं और वे भारत की महानतम महिला क्रिकेट खिला‍ड़ि‍यों में एक हैं.