भारत इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन का विजेता बना

भात ने थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 जीत लिया है. भारतीय टीम पहली बार इस चैम्पियनशिप का विजेता बना है. 15 मई को बैंकॉक में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

भारत के लक्ष्‍य सेन, किदाम्बी श्रीकांत तथा चिराग शेट्टी और सात्विक साईंराज रनकी रेड्डी ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया और पहले तीन मैच जीत लिये.

नॉकआउट चरण में जहां इंडोनेशिया ने चीन और जापान को हराया था वहीं, भारत ने पांच बार के पूर्व चैम्पियन मलेशिया और 2016 के विजेता डेनमार्क को हराकर फाइनल में पहुंचा था. भारत पहली बार थॉमस कप के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा था.

थॉमस कप: एक दृष्टि

  • थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन चैम्पियनशिप की इंग्लिश बैडमिंटन खिलाडी सर जॉर्ज एलन थॉमस ने की थी. प्रथम थॉमस कप का आयोजन 1949 में किया गया था. पहले यह टूर्नामेंट हर 3 साल में होता था, लेकिन 1982 के बाद से इसे 2 साल में आयोजित किया जाने लगा.
  • अब तक सिर्फ 32 बार थॉमस कप आयोजित हुआ है, जिसमें से सिर्फ 6 देश ही विजेता बन सके हैं. इनमें इंडोनेशिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक 14 बार थॉमस कप जीता है. इंडोनिशया के अलावा थॉमस कप जीतने वाले देश चीन 10 बार, मलेशिया 5 बार और डेनमार्क, जापान व भारत 1-1 बार शामिल हैं.
  • थॉमस कप में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के सदस्य देश भाग लेते हैं. डेनमार्क  को छोड़कर इस खिताब को एशियाई देशों ने ही जीता है. डेनमार्क ने 2016 के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-2 से हराते हुए पहली बार किसी गैर एशियाई देश के रूप में थॉमस कप जीता था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स  का 15 मई को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. 46 साल के साइमंड्स की कार क्‍वींसलैंड के टाउंसविले के पास हादसे का शिकार हुई.

साइमंड्स 1999 से 2009 तक ऑस्‍ट्रेलिया टीम का हिस्‍सा रहे. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उन्होंने 26 टेस्‍ट और 198 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. साइमंड्स ने आस्ट्रेलिया के लिये अपना अंतिम मैच मई 2009 में खेला था.

मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट 2022: अल्कारेज ने पुरुष और ओन्स जबूर ने महिला एकल जीता

मैड्रिड ओपन टेनिस (Madrid Open Tennis) टूर्नामेंट 2022 में पुरुष एकल का खिताब स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने और महिला एकल का खिताब ओन्स जबूर (Ons Jabeur) ने जीता.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022, 26 अप्रैल से 8 मई तक स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था. मैड्रिड ओपन एक पेशेवर WTA टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022: मुख्य विजेता

  1. पुरुष एकल: इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-1 से हराया. 19 वर्षीय दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी अल्काराज ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को, और क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल हराया था.
  2. महिला एकल: महिला वर्ग में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराया.
  3. पुरुष युगल: नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और यूनाइटेड किंगडम के नील स्कूप्स्की की जोड़ी ने कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी को हराया.
  4. महिला युगल: कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और मेक्सिको की गिउलिआना ओल्मोस की जोड़ी ने अमेरिका के देसीरा क्रावज़िक और नीदरलैंड के डेमी शूर्स को हराया.

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2022: जैन विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक बंगलुरू में किया गया था. इन खेलों का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया गया था. यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा संस्करण था. इन खेलों में 200 विश्वविद्यालयों के लगभग 4000 खिलाडीयों ने भाग लिया.

जैन विश्वविद्यालय ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्‍य पदक जीते. पदक तालिका में वह शीर्ष स्थान पर रहा. लवली प्रोफेशनल विश्‍वविद्यालय (LPU) पंजाब ने 17 स्‍वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्‍य पदक जीतते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया.

केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर सातवीं बार संतोष ट्रॉफी विजेता बना

75वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता केरल ब्लास्टर्स ने जीत ली है. मंजेरी के पायनाड स्‍टेडियम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में केरल ब्लास्टर्स ने 32 बार के चैंपियन पश्चिम बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर विजेता बना. केरल सातवीं बार इस ट्रॉफी का विजेता बना है.

संतोष ट्रॉफी: एक दृष्टि

संतोष ट्रॉफी की शुरुआत साल 1941 में हुई थी. इसका आयोजन इंडियन फुटबॉल असोसिएशन (IFA) के द्वारा किया जाता है. साल 1996 में नेशनल फुटबॉल लीग की शुरुआत से पहले संतोष ट्रॉफी देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता थी. हर साल 37 टीमों के बीच ये प्रतियोगिता खेली जाती है जिसमें क्षेत्रीय फुटबॉल संघों की टीमें भाग लेती हैं. ये टीमें पांच जोन में बंटी होती हैं और क्वालीफाइंग राउंड के बाद नॉकआउट दौर में पहुंचती हैं.

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships) में कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जब पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में 14-11 से आगे थी तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिए एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगाई गई. इसके बाद लय गड़बड़ा गई और आखिर में वह 21-13, 19-21, 16-21 से हार गई.

FIH पुरुष हॉकी विश्व कप का आधिकारिक लोगो जारी किया गया

हॉकी इंडिया ने 14 अप्रैल को पुरुष FIH हॉकी विश्व कप 2023 का आधिकारिक लोगो जारी किया. लोगो में ट्रॉफी के ऊपर हॉकी स्टिक और बॉल दिखाया गया है.

मुख्य बिंदु

  • FIH हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. हॉकी इंडिया की ओर से इस विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला में निर्माणाधीन 20 हजार सीट की क्षमता वाले बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी 2023 तक किया जायेगा.
  • टूर्नामेंट में भारत सहित 16 टीम भाग लेंगी जिसमें नीदरलैंड्स, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, वेल्स, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, चिली, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
  • शेष तीन टीम इंडोनेशिश के जकार्ता में 23 मई से एक जून 2022 तक होने एशिया कप 2022 के बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. एशिया कप हॉकी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट भी है.

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप (Street Child Cricket World Cup) सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा. इसमें 16 देशों की 22 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इसका आयोजन स्‍ट्रीट चाइल्‍ड यूनाइटिड और सेव द चिल्‍ड्रन इंडिया मिलकर करेंगे. इस प्रतियोगिता में लड़कों के अलावा लड़कियां और किन्‍नर भी हिस्‍सा लेंगे.

वर्ष 2019 में यह प्रतियोगिता लंदन में हुई थी, जिसमें आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था और टीम इंडिया साउथ ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.

इस वर्ष भाग लेने वाले देश बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे हैं.

कॉमलवेल्‍थ गेम्‍स 2026 का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया राज्‍य में होगा

कॉमलवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games) 2026 का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया राज्‍य में होगा. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स फेड्रेशन ने यह जानकारी 12 अप्रैल को दी.

मुख्य बिंदु

  • खेलों का आयोजन मार्च 2026 में विक्‍टोरिया राज्‍य के मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड में होगा. खेलों का उद्घाटन समारोह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.
  • शुरुआत में टी20 क्रिकेट सहित 16 खेलों को इन खेलों के लिए चुना गया है और इसी साल अन्य खेलों को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा.
  • ऑस्ट्रेलिया में 2026 में होने वाले खेल इस बहु खेल प्रतियोगिता का 23वां सत्र होगा. पहले खेलों का आयोजन 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में किया गया था.
  • ऑस्ट्रेलिया पांच बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ, 1982 में ब्रिसबेन और 2018 में गोल्ड कोस्ट में इन खेलों की मेलबानी की थी. विक्टोरिया में 2004 में बेंडिगो में राष्ट्रमंडल युवा खेलों का आयोजन किया गया था.

भारत ने पहली बार विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

WSF विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप (World Squash Doubles Championships) 2022, 5 से 9 अप्रैल तक स्कॉटलैंड के ग्लासग्लो में आयोजित किया गया था. WSF वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप के इतिहास में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.

मुख्य बिंदु

  • भारत की दीपिका पल्लीकल ने मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल और महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता.
  • मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका और सौरव की जोड़ी ने इंग्लैंड के एड्रेन वॉलर और एलिसन वॉटर्स की जोड़ी को हराया.
  • इसके बाद, पल्लिकल और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने महिला डबल्स का खिताब जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की साराह जेन पैरी और एलिसन वॉटर्स की जोड़ी को हराया.

थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट: 15 सदस्यीय भारतीय दल ने 3 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Thailand Open International Boxing Tournament) 2022, थाईलैंड के फुकेट शहर में 2 से 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में 15 सदस्यीय भारतीय दल ने 3 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते.

मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारत के गोविंद साहनी (48 किग्रा), अनंत चोपडे (54 किग्रा) और सुमित (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता.
  • चार अन्य भारतीय मुक्केबाजों मोनिका (48 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और आशीष कुमार (81 किग्रा) ने फाइनल में हार के बाद रजत पदक जीता.
  • मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यबती कचारी (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
  • भारतीय मुक्केबाजों ने इस बार पिछले वर्ष के आठ पदकों (एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य) से पदक तालिका में बेहतर प्रदर्शन किया.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सातवीं बार महिला क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट (ICC Women’s World Cup) 2022 का विजेता बन गया है. 3 अप्रैल को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 71 रनों से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

मुख्य बिंदु

  • फाइनल मैच में टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया था. 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44 ओवर में 285 रन पर सिमट गई.
  • ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने 2017 में यह खिताब हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत हासिल की थी.
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एलिसा हेली को मिला. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 21 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं.

आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट 2022

यह आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण था. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था.