कॉमलवेल्‍थ गेम्‍स 2026 का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया राज्‍य में होगा

कॉमलवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games) 2026 का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया राज्‍य में होगा. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स फेड्रेशन ने यह जानकारी 12 अप्रैल को दी.

मुख्य बिंदु

  • खेलों का आयोजन मार्च 2026 में विक्‍टोरिया राज्‍य के मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड में होगा. खेलों का उद्घाटन समारोह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.
  • शुरुआत में टी20 क्रिकेट सहित 16 खेलों को इन खेलों के लिए चुना गया है और इसी साल अन्य खेलों को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा.
  • ऑस्ट्रेलिया में 2026 में होने वाले खेल इस बहु खेल प्रतियोगिता का 23वां सत्र होगा. पहले खेलों का आयोजन 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में किया गया था.
  • ऑस्ट्रेलिया पांच बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ, 1982 में ब्रिसबेन और 2018 में गोल्ड कोस्ट में इन खेलों की मेलबानी की थी. विक्टोरिया में 2004 में बेंडिगो में राष्ट्रमंडल युवा खेलों का आयोजन किया गया था.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉