भारत ने पहली बार विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

WSF विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप (World Squash Doubles Championships) 2022, 5 से 9 अप्रैल तक स्कॉटलैंड के ग्लासग्लो में आयोजित किया गया था. WSF वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप के इतिहास में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.

मुख्य बिंदु

  • भारत की दीपिका पल्लीकल ने मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल और महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता.
  • मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका और सौरव की जोड़ी ने इंग्लैंड के एड्रेन वॉलर और एलिसन वॉटर्स की जोड़ी को हराया.
  • इसके बाद, पल्लिकल और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने महिला डबल्स का खिताब जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की साराह जेन पैरी और एलिसन वॉटर्स की जोड़ी को हराया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉