थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट: 15 सदस्यीय भारतीय दल ने 3 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Thailand Open International Boxing Tournament) 2022, थाईलैंड के फुकेट शहर में 2 से 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में 15 सदस्यीय भारतीय दल ने 3 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते.

मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारत के गोविंद साहनी (48 किग्रा), अनंत चोपडे (54 किग्रा) और सुमित (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता.
  • चार अन्य भारतीय मुक्केबाजों मोनिका (48 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और आशीष कुमार (81 किग्रा) ने फाइनल में हार के बाद रजत पदक जीता.
  • मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यबती कचारी (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
  • भारतीय मुक्केबाजों ने इस बार पिछले वर्ष के आठ पदकों (एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य) से पदक तालिका में बेहतर प्रदर्शन किया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉