ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सातवीं बार महिला क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट (ICC Women’s World Cup) 2022 का विजेता बन गया है. 3 अप्रैल को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 71 रनों से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

मुख्य बिंदु

  • फाइनल मैच में टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया था. 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44 ओवर में 285 रन पर सिमट गई.
  • ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने 2017 में यह खिताब हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत हासिल की थी.
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एलिसा हेली को मिला. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 21 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं.

आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट 2022

यह आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण था. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉