बैलोन डी’ओर (Ballon d’Or) फुटबॉल पुरस्कारों की घोषणा 29 नवम्बर को की गयी थी. अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का और बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस ने महिलाओं का बैलोन डी’ ओर खिताब दिया गया.
‘वर्ष का स्ट्राइकर’ का खिताब बेयर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को दिया गया. इटली के जियानलुइगी डोनारुम्मा ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता. चेल्सी को सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार मिला.
बेलोन डी’ओर पुरस्कार
बेलोन डी’ओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा हर साल दिए जाते हैं. यह सम्मान क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.
बैलोन डी’ओर 2021: मुख्य विजेता
बैलोन डी’ओर (पुरुष): लियोनेल मेस्सी (अर्जेंटीना)
बैलन डी’ओर (महिला): एलेक्सिया पुटेलस (बार्सिलोना)
क्लब ऑफ द ईयर: चेल्सी फुटबॉल क्लब
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए यशिन ट्रॉफी: जियानलुइगी डोनारुम्मा (इटली)
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2021-12-02 08:32:592021-12-02 08:34:22बैलोन डी’ओर पुरस्कार 2021: मेस्सी को पुरुष और पुटेलस को महिला का खिताब