विश्व एथलेटिक्स ने भारत की लम्बी कूद की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड (Woman of Year Award) से सम्मानित किया है. विश्व एथलेटिक्सने उन्हें यह पुरस्कार खेल को भारत में बढ़ावा देने और बहुत बडी संख्या में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया है.
अंजू बॉबी र्जाज केरल की लंबी कूद की एथलीट हैं. उन्होंने 2005 के IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था. वह 2013 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट थीं. अंजू को 2002 में अर्जुन पुरस्कार, 2004 में पद्मश्री, 2003 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2021-12-03 19:16:472021-12-04 09:23:45विश्व एथलेटिक्स ने अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया