Tag Archive for: Sports Awards

ICC डिकेड अवॉर्ड्स: महेंद्र सिंह धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गये

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने डिकेड अवॉर्ड्स की घोषणा हाल ही में की है. ये अवॉर्ड्स पिछले 10 वर्षों (2011 से 2020 तक) में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिए गये हैं.

ICC की इस दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे, टेस्ट और T-20 तीनों ही टीमों में विराट कोहली को जगह मिली है. साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी गई है. इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे और T-20 टीमों का कप्तान चुना गया है.

दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम: ICC ने महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक की अपनी वनडे टीम का कप्तान चुना किया है. इस टीम में धोनी के अलावा दो और भारतीय रोहित शर्मा, विराट कोहली हैं.

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टार्क भी इस टीम में चुने गए हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दो ऑलराउंडर इस टीम में हैं. दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर टीम के दूसरे स्पिनर हैं. दक्षिण अफ्रीका से एबी डिविलियर्स को भी टीम में जगह मिली है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम में शामिल किए गए हैं.

दशक की सर्वश्रेष्ठ T-20 टीम: ICC ने महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक की अपनी T-20 टीम का कप्तान चुना है. इस टीम में भारतीय टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी शामिल किये गये हैं.
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज से कीरोन पोलार्ड के अलावा क्रिस गेल को इस टीम में जगह मिली है. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम में इकलौते स्पिनर हैं.

दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम: ICC ने विराट कोहली को दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का कप्तान चुना है. विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिन गेंदबाज जगह मिली है. इस टीम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड को जगह मिली है.

दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम: ICC ने भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी को अपनी इस दशक की महिला वनडे टीम में चुना है.

इस वनडे टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं. लेनिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पैरी को भी इस टीम में चुना गया है. वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद को भी टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड से साराह टेलर इकलौती खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स भी अकेली हैं. दक्षिण अफ्रीका से डॉन वॉन निएकेर्क और मारिजाने कैप हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ICC दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड्स, विराट कोहली को ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड्स की घोषणा 28 दिसम्बर को की. ये अवॉर्ड्स पिछले 10 वर्षों (2011 से 2020 तक) में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिए गये हैं.

विराट कोहली दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुने गये

ICC ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को शीर्ष सम्मान ‘दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर’ (ICC Male Cricketer of the Decade) से सम्मानित किया है. उन्होंने पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती. कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर (ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade) भी चुना गया.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक का खेल भावना पुरस्कार

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ICC का दशक का खेल भावना पुरस्कार (ICC Spirit of Cricket Award of the Decade) जीता. प्रशंसकों ने 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इयान बेल के अजीब हालात में रन आउट होने के बाद उन्हें वापस बुलाने के लिए धोनी को इस पुरस्कार के लिए चुना.

ICC दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड्स: एक दृष्टि

सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर
दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी): विराट कोहली (भारत)
दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर: विराट कोहली (भारत)
दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष T20I क्रिकेटर: राशिद खान (अफगानिस्तान)
दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर: स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर
महिला क्रिकेटर के लिए रैशेल हीहो फ्लिंट (Rachael Heyhoe Flint) अवार्ड: एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
दशक के सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर: एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
दशक के सर्वश्रेष्ठ महिला T20I क्रिकेटर: एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
दशक का खेल भावना पुरस्कार (वीमेन एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड): कैथरीन ब्रायस (स्कॉटलैंड)

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्ट्रपति ने वर्ष 2020 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए: पुरस्कार पाने वालों की सूची

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार (National Sports Awards) 2020 से सम्‍मानित किये. उन्होंने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार, तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये।

इन पुरस्‍कारों की घोषणा खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति ने की थी. समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भी शामिल थे. समिति ने इस वर्ष 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी. इन पुरस्कारों के लिए 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की उपलब्धियों पर विचार किया गया था.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

राष्‍ट्रपति ने इस वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरा ऐथलीट मरियप्पन थंगवेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.

राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹7.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलते हैं.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता

  1. रोहित शर्मा: रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. 33 वर्षीय रोहित खेल रत्न पाने वाले केवल चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह सम्मान दिया जा चुका है. तेंडुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें 1998 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था. धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था.
  2. विनेश फोगाट: विनेश को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2019 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
  3. मरियप्पन थंगवेलु: मरियप्पन थंगवेलु को 2016 रियो ओलिंपिक खेलों में T42 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पुरस्कार दिया गया है.
  4. मनिका बत्रा: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका के नाम की सिफारिश 2018 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए की गई है. उन्होंने उस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.
  5. रानी रामपाल: रानी रामपाल तीसरी महिला और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश इस सम्मान के लिए चुना गया है. रानी से पहले धनराज पिल्लै (2000) और सरदार सिंह (2017) को खेल रत्न पुरस्कार मिला था. रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला एशियाई कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.
खिलाड़ीखेल
रोहित शर्माक्रिकेट
मरियप्पन थंगावेलुपैरा एथलीट
मनिका बत्राटेबल टेनिस
विनेश फोगाटकुश्ती
रानी रामपालहॉकी

अर्जुन पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. अर्जुन पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

खिलाड़ी खेल
इशांत शर्माक्रिकेट
दीप्ति शर्माक्रिकेट
अतानु दासतीरंदाजी
शिवा केशवनलूज
दुती चंदएथलेटिक्स
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डीबैडमिंटन
चिराग शेट्टीबैडमिंटन
विशेष भृगुवंशीबास्केटबाॅल
मनीष कौशिकबॉक्सिंग
लवलीनाबॉक्सिंग
अजय आनंत सावंतघुड़सवारी
संदेश झींगनफुटबॉल
अदिति अशोकगोल्फ
आकाशदीप सिंहहॉकी
दीपिका कुमारीहॉकी
दीपक हुड्डाकबड्डी
काले सारिकाखो-खो
दत्तू भोकनालरोइंग
मनु भाकरशूटिंग
सौरभ चौधरीशूटिंग
मधुरिका पाटकरटेबल टेनिस
दिविज शरणटेनिस
दिव्या काकरानकुश्ती
राहुल अवारेकुश्ती
सुयश जाधवपैरा तैराकी
संदीपपैरा एथलेटिक्स
मनीष नरवालपैरा शूटिंग

ध्यानचंद पुरस्कार

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को भी लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

नामखेल
कुलदीप सिंह भुल्लरएथलेटिक्स
जिंसी फिलिप्सएथलेटिक्स
प्रदीप गंधेबैडमिंटन
तृप्ति मुरगुंडेबैडमिंटन
एन उषामुक्केबाजी
लक्खा सिंहमुक्केबाजी
सुखविंदर सिंह संधूफुटबॉल
अजीत सिंहहॉकी
मनप्रीत सिंहकबड्डी
जे रंजीत कुमारपैरा एथलीट
सत्यप्रकाश तिवारीपैरा बैडमिंटन
मंजीत सिंहरोइंग
सचिन नागतैराकी
नंदन पालटेनिस
नेत्रपाल हुड्डाकुश्ती

द्रोणाचार्य पुरस्कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपए का नकद, लघु-प्रतिमाएं और प्रमाण पत्र दिया जाता है.

नियमित श्रेणी

नामखेल
जूड फेलिक्सहॉकी
योगेश मालवीयमलखंब
जसपाल राणानिशानेबाजी
कुलदीप कुमार हंडूवुशु
गौरव खन्नापैरा बैडमिंटन

जीवन-पर्यन्त श्रेणी

नाम खेल
धर्मेंद्र तिवारीतीरंदाजी
पुरुषोत्तम रायएथलेटिक्स
शिव सिंहबॉक्सिंग
रोमेश पठानियाहॉकी
कृष्ण कुमार हुड्डाकबड्डी
विजय भालचंद्र मुनिश्वरपैरा लिफ्टर
नरेश कुमारटेनिस
ओमप्रकाश दहियाकुश्ती

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी…»

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी, राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि 25 लाख रुपये

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता को दिए जाने वले धान-राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इसकी आधिकारिक घोषणा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 29 अगस्त को की. यह बढ़ोतरी इस साल से प्रभावी होगी.

नई पुरस्कार राशि: एक दृष्टि

  1. राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि को 7.5 लाख रुपये बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है.
  2. अर्जुन पुरस्कार की पुरस्कार राशि को 15 लाख रुपये कर दिया गया है, यह पहले 5 लाख रुपये थी.
  3. द्रोणाचार्य (आजीवन) पुरस्कारों की राशि को 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये कर दिया गया है.
  4. नियमित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये दिये जायेंगे जो पहले 5 लाख रुपये होते थे.
  5. ध्यानचंद्र पुरस्कार विजेताओं की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गयी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों की घोषणा: रोहित शर्मा सहित 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

खेल मंत्रालय ने 21 अगस्त को राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों (National Sports Awards) 2020 की घोषणा की. इन पुरस्‍कारों की घोषणा खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति के सिफारिश पर की गयी है. समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भी शामिल थे. समिति ने इस वर्ष 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी.

खेल रत्न के लिए 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की उपलब्धियों पर विचार किया गया. पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 29 अगस्त को खेल दिवस पर इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

इस वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरा ऐथलीट मरियप्पन थंगवेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹7.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलते हैं.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता

रोहित शर्मा: रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. 33 वर्षीय रोहित खेल रत्न पाने वाले केवल चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह सम्मान दिया जा चुका है. तेंडुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें 1998 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था. धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था.

विनेश फोगाट: विनेश को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2019 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

मरियप्पन थंगवेलु: मरियप्पन थंगवेलु को 2016 रियो ओलिंपिक खेलों में T42 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पुरस्कार दिया गया है.

मनिका बत्रा: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका के नाम की सिफारिश 2018 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए की गई है. उन्होंने उस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

रानी रामपाल: रानी रामपाल तीसरी महिला और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश इस सम्मान के लिए चुना गया है. रानी से पहले धनराज पिल्लै (2000) और सरदार सिंह (2017) को खेल रत्न पुरस्कार मिला था. रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला एशियाई कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.

अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए 27 नामो की सिफारिश की गई है, जिसमे उभरती युवा महिला पहलवान दिव्या काकरान का नाम भी शामिल है. हॉकी कोच रमेश पठानिया समेत आठ प्रशिक्षकों को आजीवन योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सानिया मिर्जा को फेड कप हार्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को 12 मई को ‘फेड कप हार्ट अवॉर्ड’ (Fed Cup Heart Award) से सम्मानित किया गया. वह यह अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

एशिया-ओसिनिया जोन प्रिस्का को पराजित किया

सानिया को इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नयुग्रोहो के साथ एशिया-ओसिनिया जोन से नामित किया गया था. 1 से 8 मई तक चली ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सानिया ने प्रिस्का को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता.

सानिया 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. सानिया 2016 के बाद पहली बार इस साल के लिए फेड कप टीम में शामिल हुईं थीं. उन्होंने अंकिता रैना से साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया था.

फेड कप हार्ट अवॉर्ड: एक दृष्टि

अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने फेड कप हार्ट अवॉर्ड (Fed Cup Heart Award) की शुरुआत 2009 में की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कारों की घोषणा

विजडन क्रिकेटर्स पुस्तक ने वर्ष 2020 के विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden Cricketers of the Year) 2020 पुरस्कारों की घोषणा 8 अप्रैल को की.

लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड

इस वर्ष इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ (leading cricketer in the world) चुना गया. पिछले लगातार तीन साल (2016, 2017 और 2018) से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ चुना जा रहा था जो कि रिकॉर्ड है. इस बार विजडन की क्रिकेटरों की लिस्ट में कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया.

स्टोक्स ने पहली बार यह सम्मान हासिल किया है. विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2003 से शुरू किया गया था जिसके बाद स्टोक्स इसे हासिल करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2005 में यह सम्मान मिला था.

विजडन वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

विजडन ने ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी को ‘वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना है. पेरी उन पांच खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्हें विजडन का वर्ष का क्रिकेटर चुना गया है. वो इस लिस्ट में शामिल तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक हैं. पेरी को इससे पहले 2016 में भी ‘वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना था.

विजडन लीडिंग T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल T20 को ‘लीडिंग T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (Leading T20 Cricketer of the Year) चुना गया है.

चुने गए अन्य पांच खिलाड़ी

विजडन द्वारा क्रिकेटर्स ऑफ़ इयर चुने गए अन्य पांच खिलाड़ी है, जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), साइमन हैमर (दक्षिण अफ्रीका), मारनस लाबुस्चगने (ऑस्ट्रेलिया) और एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया- महिला) हैं.

विजडन क्रिकेटर्स: एक दृष्टि

‘विजडन क्रिकेटर्स’ अल्मनाक (क्रिकेट के बाइबिल) क्रिकेट की एक संदर्भ पुस्तक है जिसे युनाइटेड किंगडम में प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है. इसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध खेल संदर्भ पुस्तक माना जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पीवी सिंधू को ‘BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया

ओलम्पिक रजत विजेता और भारत की पहली विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू को ‘BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया है. इसके साथ ही BBC ने उड़न परी पीटी ऊषा को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है. उन्हें भारतीय खेलों में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 9 मार्च को विजेता के नाम की घोषणा की.

BBC ने पहली बार यह पुरस्कार शुरू किया है. इस पुरस्कार के लिए पांच खिलाडीयों को नामित किया गया था. इन पांच खिलाडीयों में फर्राटा धाविका दुती चंद, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट, पैरा बैडमिंटन की विश्व चैंपियन मानसी जोशी और विश्व चैंपियन सिंधू शामिल थीं.

पीवी सिंधू: एक दृष्टि

पीवी सिंधू के नाम विश्व चैंपियनशिप के पांच पदक हैं. सिंधू ने 2019 स्विट्ज़रलैंड के बासेल में बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप जीती थी और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनी थीं. वह ओलंपिक में बैडमिंटन के एकल मुक़ाबले में रजत पदक जीतने वाली भी पहली खिलाड़ी हैं.

पीटी ऊषा: एक दृष्टि

पीटी उषा भारत के केरल राज्य की एथलीट हैं. 1984 में लोस एंजेल ओलंपिक्स में 400 मीटर की बाधा दौड़ में वह फाइनल में 0.01 सेकंड के अंतर से मेडल जीतने से चुक गयी थी. हार के बाद भी पीटी उषा की यह उपलब्धि बहुत बड़ी थी, यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कोई महिला एथलीट ओलंपिक के किसी फाइनल राउंड में पहुंची थी. इन्होने 55.42 सेकंड में रेस पूरी की थी, जो आज भी भारत के इवेंट में एक नेशनल रिकॉर्ड है. उन्हें ‘उड़न परी’, ‘पायोली एक्सप्रेस’, ‘स्वर्ण परी’ आदि उप-नामों से भी जाना जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा, सचिन तेंदुलकर को ‘स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020’ अवॉर्ड

जर्मनी के बर्लिन में हुए 18 फरवरी को संपन्न हुए समारोह में वर्ष 2020 के ‘लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स’ की घोषणा की गयी. इस समारोह में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ‘स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तेंदुलकर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे.

कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन

सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए यह अवॉर्ड मिला है. भारत की 2011 में जीत के बारे में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया था. तेंदुलकर अपने छठे विश्वकप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे. भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

फाइनल जीतने के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था. इस तस्वीर को स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे.

वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड हैमिल्टन और मेसी को संयुक्त रूप से

वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड हैमिल्टन और मेसी को संयुक्त रूप से दिया गया. 6 बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन और 6 बार के फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर मेसी के बीच वोटिंग के बाद मुकाबला टाई हो गया था. लॉरेस अवॉर्ड के 20 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ. इसके बाद स्पोर्टिंग ज्यूरी ने दोनों को संयुक्त रूप से अवॉर्ड के लिए चुना. मेसी यह अवॉर्ड पाने वाले पहले फुटबॉलर हैं.

अन्य मुख्य अवॉर्ड्स

  • अमेरिकन जिम्नास्ट सिमोने बिलेस ने 4 साल में तीसरी बार लॉरेस स्पोर्ट्सवीमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता.
  • अमेरिका की ही स्नोबॉर्डर क्लोइ किम को लॉरेस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया.
  • जर्मनी की फॉर्मूला-3 ड्राइवर सोफिया फ्लोर्स्च को वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर के लिए चुना गया.
  • वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड कोलिंबिया के साइकिलिस्ट एगन बर्नाल को मिला.

लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स: एक दृष्टि

  • लॉरेस अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. 1999 में लॉरेस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने इसकी शुरुआत की थी. पहला लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 25 मई 2000 को दिए गए थे.
  • इस अवॉर्ड में प्रमुख कैटेगरी लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर और लॉरेस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए हैं. 56 वर्षीय रॉबिन सिंह, डगी ब्राउन की जगह लेंगे.

रॉबिन ने 1989 से 2001 के बीच भारत के लिए एक टेस्ट और 136 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और पिछले कई वर्षों से कोच के रूप में काम कर रहे हैं. वह IPL की मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहने के अलावा 2013 से कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबडोस ट्राइडेंट्स और यहां टी-10 लीग में टी-10 फ्रेंचाइजियों से जुड़े रहे हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मनप्रीत सिंह ‘FIH प्‍लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्‍कार जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ‘FIH प्लेयर ऑफ द ईयर 2019’ का पुरस्कार जीता है. 1999 में शुरू किये गये इस पुरस्‍कार को पाने वाले मनप्रीत पहले भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं. नीदरलैंड की एवा डी गोइडे को महिला वर्ग में ‘FIH प्लेयर ऑफ द ईयर 2019’ घोषित किया गया.

इस पुरस्कार के लिए मनप्रीत के अलवा विश्व चैंपियन बेल्जियम के विक्टर वेगनेज और आर्थर वान डोरेन को भी नामित किया गया था. मनप्रीत सिंह को राष्ट्रीय संघों, मीडिया, प्रशंसकों और खिलाड़ियों से सर्वाधिक 35.2% वोट मिले. आर्थर वान डोरेन 19.7% वोटों के साथ दुसरे स्थान पर रहे.

मनप्रीत ने जून 2019 में ओडिशा के भुवनेश्वर में FIH पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल्स के दौरान भारत के लिए अपने 250 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए थे. उन्होंने 2012 लंदन और 2016 रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को ‘FIH राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर-2019’ चुना गया

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को ‘FIH राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर-2019’ चुना है. इस अवॉर्ड के लिए लालरेमसियामी के साथ-साथ अर्जेंटीना की जुलीटा जानकुनास, चीन की झॉन्ग जियांकी और नीदरलैंड की फ्रेंडरिक माट्ला को भी नामित किया गया था. लालरेमसियामी ने कुल वोटों में से 40 फीसदी वोट हासिल कर यह अवार्ड अपने नाम किया.

लालरेमसियामी: एक दृष्टि

लालरेमसियामी मिजोरम से भारतीय महिला हॉकी खिलाडी हैं. वह 2018 यूथ ओलिंपिक गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय अंडर-18 टीम की सदस्य थीं. वे 2019 में हिरोशिमा में हॉकी सीरीज फाइनल्स में कामयाब होने वाली टीम इंडिया के साथ थीं. लालरेमसियामी ने ओलिंपिक क्वालिफायर में अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम ने अमेरिका को हराकर टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉