पीवी सिंधू को ‘BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया

ओलम्पिक रजत विजेता और भारत की पहली विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू को ‘BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया है. इसके साथ ही BBC ने उड़न परी पीटी ऊषा को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है. उन्हें भारतीय खेलों में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 9 मार्च को विजेता के नाम की घोषणा की.

BBC ने पहली बार यह पुरस्कार शुरू किया है. इस पुरस्कार के लिए पांच खिलाडीयों को नामित किया गया था. इन पांच खिलाडीयों में फर्राटा धाविका दुती चंद, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट, पैरा बैडमिंटन की विश्व चैंपियन मानसी जोशी और विश्व चैंपियन सिंधू शामिल थीं.

पीवी सिंधू: एक दृष्टि

पीवी सिंधू के नाम विश्व चैंपियनशिप के पांच पदक हैं. सिंधू ने 2019 स्विट्ज़रलैंड के बासेल में बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप जीती थी और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनी थीं. वह ओलंपिक में बैडमिंटन के एकल मुक़ाबले में रजत पदक जीतने वाली भी पहली खिलाड़ी हैं.

पीटी ऊषा: एक दृष्टि

पीटी उषा भारत के केरल राज्य की एथलीट हैं. 1984 में लोस एंजेल ओलंपिक्स में 400 मीटर की बाधा दौड़ में वह फाइनल में 0.01 सेकंड के अंतर से मेडल जीतने से चुक गयी थी. हार के बाद भी पीटी उषा की यह उपलब्धि बहुत बड़ी थी, यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कोई महिला एथलीट ओलंपिक के किसी फाइनल राउंड में पहुंची थी. इन्होने 55.42 सेकंड में रेस पूरी की थी, जो आज भी भारत के इवेंट में एक नेशनल रिकॉर्ड है. उन्हें ‘उड़न परी’, ‘पायोली एक्सप्रेस’, ‘स्वर्ण परी’ आदि उप-नामों से भी जाना जाता है.