Tag Archive for: Sports Awards

ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार ‘ICC महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी’ प्रदान की गई

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में ‘ICC महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी’ प्रदान की है. आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान मेग लानिंग को यह ट्रॉफी ICC महिला क्रिकेट मैनेजर होली कोल्विन ने प्रदान की. ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी प्रदान की गयी है. मेग लानिंग की टीम ने पिछली बार भी यह ट्रॉफी जीती थी.

आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 2017 से 2020 के बीच आठ टीमों की वनडे चैंपियनशिप में विजयी बढत ली थी. जिस कारण यह चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गयी. इससे पूर्व पहले संस्करण 2014–16 के लिए यह ट्रॉफी प्रदान की गई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

IOC ने भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से दिया किया है. उन्हें देश में खेल के विकास के लिए अपनी भूमिका के लिए ‘2019 IOC कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के पुरुष वर्ग में ‘ऑनरेबल मेंशन’ से सम्मानित किया गया है.

पुलेला गोपीचंद: एक दृष्टि

  • पुल्लेला गोपीचंद ‘ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी हैं. प्रकाश पादुकोण यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे. पादुकोण ने 1980 में यह जीत हासिल की थी.
  • गोपीचंद ने 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में हराते हुए ‘ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ में जीत हासिल की थी.
  • उन्हें वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2005 में उन्हें पद्म-श्री और 2014 में पद्म-भूषण से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2019 में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया था.
  • गोपीचंद एक जाने माने कोच हैं. भारतीय बैडमिंटन के विकास में गोपीचंद का अहम योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी लगातार सीखते आ रहे हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ICC 2019 अवार्डः रोहित शर्मा को ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर’ और विराट कोहली को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड

ICC ने वर्ष 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषणा 15 जनवरी को की. ये पुरस्कार इस प्रकार हैं:

ICC सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर

रोहित शर्मा को वर्ष 2019 का ‘सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर’ चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार पूरे साल शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिया गया. रोहित शर्मा ने 2019 में दस शतक लगाए जिसमें से पांच शतक विश्‍व कप में लगाए गए थे.

ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट

भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2019 का ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया गया. कोहली को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खेल भावना दिखाने के लिए सम्मानित किया गया.

ICC सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. कमिंस इस साल में 59 विकेट लिए थे.

ICC के अन्य पुरस्कार विजेताओं की सूची

क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर: बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर: मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)
टी-20 परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर: युजवेंद्र चहल
अंपायर ऑफ़ द ईयर: रिचर्ड ईलिंगवर्थ

2019 मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयरः

मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबूशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वॉटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनर, नाथन लायन.

2019 मेंस ODI टीम ऑफ़ द ईयर:

रोहति शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आज़म, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया ने दशक की वनडे टीम घोष‍ित की, धोनी को इस टीम का कप्‍तान बनाया गया

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया ने हाल ही में दशक की वनडे टीम (ODI team of the decade) घोष‍ित की है. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को इस टीम का कप्‍तान बनाया गया है. इस टीम में धोनी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम से व‍िराट कोहली और रोह‍ित शर्मा को भी शाम‍िल किया गया है.

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया की ‘दशक की वनडे टीम’ में श्रीलंका के लस‍िथ मल‍िंगा, बांग्‍लादेश के शाक‍िब अल असन और अफगान‍िस्‍तान के राश‍िद खान इस टीम में शाम‍िल हैं.

उल्लेखनीय है कि धोनी को दुन‍िया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में शुमार क‍िया जाता है. वे टीम की जरूरत के मुताब‍िक खेल सकते हैं. मौका पड़ने पर वे व‍िकेट पर रुककर स्‍कोर को आगे बढ़ाते हैं और जरूरत पड़ने पर बेहद तेजी से स्‍कोरबोर्ड को गत‍ि भी दे सकते हैं. व‍िकेट-कीपर के तौर पर भी वे टीम के ल‍िए बेहद उपयोगी साब‍ित हुए हैं.

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया की दशक की वनडे टीम इस प्रकार है:

रोह‍ित शर्मा, हाश‍िम अमला, व‍िराट कोहली, एबी ड‍िव‍िल‍ियर्स, शाक‍िब अल हसन, जोस बटलर, एमएस धोनी, राश‍िद खान, म‍िचेल स्‍टॉर्क, ट्रेंट बोल्‍ट और लस‍िथ मल‍िंगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भारतीय कप्तान विराट कोहली दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में शामिल किये गये

विजडन क्रिकेट अलमानैक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है. कोहली के अलावा साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और एबी डि विलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और महिला क्रिकेट की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी इस सूची में शामिल किये गये हैं.

विराट कोहली को दशक की विजडन टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है जबकि वह एकदिवसीय टीम में भी शामिल हैं. कोहली ने पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों की मदद से 7,202 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 11,125 और टी20 में 2,633 रन बनाए. उनके नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं और वह केवल तेंडुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं. वह तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कम से कम 50 की औसत से रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

एश्ले बार्टी और राफेल नडाल वर्ष 2019 के विश्व चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किये गये

अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और स्पेन के राफेल नडाल को वर्ष 2019 विश्व चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया है. 23 साल की बार्टी वर्ष 2019 में नंबर वन रैंकिंग पर रही थीं.

पुरूष वर्ग में नडाल को लगातार चौथी बार विश्व चैंपियन चुना गया. उन्होंने वर्ष का समापन नंबर वन रैंकिंग के साथ किया था और दो ग्रैंड स्लेम अपने नाम किए. ये पुरस्कार 2 जून को 2020 ITF विश्व चैंपियन कार्यक्रम में पेरिस में दिए जाएंगे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

फीफा ने बेल्जियम को वर्ष 2019 की ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम’ के पुरस्कार से सम्मानित किया

फुटबॉल की नियामक संस्था (फीफा) ने बेल्जियम को वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम को लगातार दूसरी बार इस सम्मान से सम्मानित किया गया है. इससे पहले वह 2015 और 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुका है. बेल्जियम ने 2019 के सभी अपने 10 A-स्तर के मैच जीते हैं और उसने यूएफा यूरो-2020 के लिए क्वॉलिफाई किया है.

फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स

बेल्जियम इस समय फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स में शीर्ष पायदान पर, वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे पायदान पर हैं. फीफा के शीर्ष तीन रैंकिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टॉप पांच में बदलाव हुआ है. इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर है.

मूवर ऑफ द इयर 2019

फीफा ने बेल्जियम के अलावा एशियाई चैंपियन कतर को ‘मूवर ऑफ द इयर-2019’ के पुरस्कार के लिए चुना है. कतर ने दिसंबर 2018 की फीफा रैंकिंग्स के बाद से 25 मैचों में 138 अंक हासिल किए हैं. कतर ने इन 25 मैचों में 16 जीते, 2 ड्रॉ खेले और सात हार गये. कतर ने अपनी रैंकिंग्स में 38 स्थानों का सुधार किया है और वह इस समय 55वें पायदान पर है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के फुटबाल कलब ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए

भारतीय क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के टॉप डिविजन फुटबाल लीग ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं. ला लीगा लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने किसी गैर-फुटबालर को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. ला लीगा ने 2017 के बाद से ही भारत में इस खेल के प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं.

‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग: एक दृष्टि

  • कैम्पयोनेतो नैत्योंई दे लिगा दे प्रिमेरा दिविशीयन, जिसे सामान्यतः ‘ला लीगा’ के नाम से भी जाना जाता है, स्पेन की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता है.
  • यह विश्व की लोकप्रिय फुटबॉल लीग में से एक है. ‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग की शुरुआत 1929 में हुई थी.
  • ला लीग में हिस्सा लेने वाली टीम हैं– बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड, आइबार, एस्पान्योल, जिरोना, रियाल बेतिस, लेवान्ते, वेलेंशिया, रियाल सोसिएदाद.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2018-19 के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार

पुरुष वर्ग — लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी ने साल 2018-19 के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार जीत लिया है. पुरस्कार की रेस में लिवरपूल के वर्जिल वैन डिज्क दुसरे और पुर्तगाल और युवेंट्स के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे.

मेसी के करियर का ये रिकॉर्ड छठा बैलेन डी ऑर पुरस्कार है. मेसी ने 2015 के बाद पहली बार इस अवॉर्ड को जीता है. उन्होने 2018-19 में क्लब और देश के लिए कुल 54 गोल करने में सफलता पाई थी. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा का खिताब जीता था. मेसी स्पेन की फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में बार्सिलोना के लिए खेलते हैं.

महिला वर्ग — मेगन रेपिनो

महिला वर्ग में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो को दिया गया. अमेरिका ने महिला फुटबॉलर रेपिनो के रहते हुए चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. लिवरपूल के एलिसन को साल का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार 2019: इलियुड किपचोगे को पुरुष एथलीट और दालिला मोहम्मद को महिला एथलीट चुना गया

वर्ल्ड एथलीट्स फेडरेशन ने 24 नवम्बर को वर्ष 2019 के एथलीट पुरस्कारों (Athlete of the Year Awards) की घोषणा की. इन पुरस्कारों में केन्या के एथलीट इलियुड किपचोगे (Eliud Kipchoge) को वर्ष 2019 का पुरुष एथलीट और अमेरिका की दालिला मोहम्मद (Dalilah Muhammad) को महिला एथलीट चुना गया. इसके साथ आयरलैंड के दिग्गज ट्रेनर ब्रदर कॉल ओकॉनेल को केन्या में कोचिंग के काम के लिए सम्मानित किया गया.

महिला एथलीट ऑफ द ईयर–दालिला मोहम्मद: 29 साल की दालिला ने दोहा में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 400 मीटर हर्डल्स (बाधा दौड़) में स्वर्ण पदक जीता था. दालिलाह ने 52.16 सेकेंड के नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर–इलियुड किपचोगे: 35 साल के किपचोगे ने इस साल अप्रैल में चौथी बार लंदन मैराथन जीती थी. इस स्पर्धा में किपचोगे ने 42.2 किमी की दूरी 1 घंटे, 59 मिनट, 40 सेकंड में पूरी की थी जबकि ओलिंपिक चैम्पियन के नाम अधिकारिक विश्व रिकॉर्ड 2 घंटे 1 मिनट 39 सेकेंड का है. किपचोगे ने लगातार दूसरे साल पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.

विजेताओं का चुनाव मत प्रक्रिया के द्वारा
विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार विजेताओं का चुनाव मत प्रक्रिया के द्वारा होता है. इस मतदान में 50 प्रतिशत खिलाड़ियों के, 25 प्रतिशत कोचों व पत्रकारों के तथा 25 प्रतिशत मत आम जनता के होते हैं.

भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम को वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन ने ‘OLY’ की उपाधि से सममनित किया

वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन (WOA) ने भारत की बॉक्सर मैरी कॉम को ‘OLY’ की उपाधि से सममनित किया है. OLY (Olympian) उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता हो और साथ ही समाज में ओलिंपिक मूल्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. ओलिंपिक मूल्य से मतलब सम्मान, दोस्ती और परिश्रम से है.

मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुकी हैं. इतने पदक जीतने वाली वह अकेली अमेचर बॉक्सर हैं.

बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी को रिकॉर्ड छठी बार ‘गोल्डन शू’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी ने यूरोपीय लीग में सर्वाधिक गोल करने के लिये छठी बार ‘गोल्डन शू’ हासिल किया. मेस्सी ने लगातार तीसरे साल यह पुरस्कार हासिल किया. उन्होंने इस साल 36 गोल किये जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी पेरिस सेंट जर्मेन के कायलियान एमबापे से तीन गोल अधिक हैं.

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मेसी के बाद इस अवॉर्ड को जीतने के मामले में युवेंटन के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे स्थान पर हैं. रोनाल्डो को पांच बार ये अवॉर्ड मिल चुका है.

गोल्डन शू पुरस्कार: एक दृष्टि
गोल्डन शू या गोल्डन बूट (French: soulier d’or) पुरस्कार 1967-68 में शुरू किया गया था. इस पुरस्कार को यूरोपियल स्पोर्ट्स मीडिया द्वारा प्रदान किया जाता है. पहली बार ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड 1968 में यूसेबियो को यूरोपियन गोल्डन शू मिला था.