Tag Archive for: Obituaries

जाने-माने शास्‍त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का निधन

भारत के प्रख्‍यात शास्‍त्रीय गायक पंडित जसराज का 17 अगस्त को अमरीका के न्‍यू जर्सी में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. उनका जन्म 1930 में हरियाणा में हुआ था.

पंडित जसराज भारतीय शास्‍त्रीय संगीत के सबसे प्रमुख गायको में जाने जाते हैं. जसराज का मेवाती घराने से ताल्लुक था, जो संगीत का एक स्कूल है और ‘ख़याल’ के पारंपरिक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है. शास्त्रीय संगीत के प्रदर्शन के अलावा, जसराज ने अर्ध-शास्त्रीय संगीत शैलियों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी काम किया है, जैसे हवेली संगीत, जिसमें मंदिरों में अर्ध-शास्त्रीय प्रदर्शन शामिल हैं.

पंडित जसराज ने एक अनोखी जुगलबंदी की रचना की थी. इसमें महिला और पुरुष गायक अलग-अलग रागों में एक साथ गाते हैं. इस जुगलबंदी को जसरंगी नाम दिया गया. मधुराष्टकम् श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा रचित भगवान कृष्ण की बहुत ही मधुर स्तुति है. पंडित जसराज ने इस स्तुति को अपने स्वर से घर-घर तक पहुंचा दिया.

भारत सरकार ने उन्‍हें 1975 में पद्मश्री, 1990 मेंपद्मभूषण और वर्ष 2000 में पद्मविभूषण से सम्‍मानित किया था. 1987 में उन्‍हेंसंगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार प्रदान किया गया.

पूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन

पूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का 16 अगस्त को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. चेतन चौहान को पिछले महीने लखनऊ के PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

चेतन चौहान उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में युवा और खेल मंत्री थे और उन्होंने यूपी मंत्रिमंडल में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है.

12 साल के करियर में चेतन चौहन ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए थे. उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज हैं. सुनील गावस्कर के साथ उनकी सलामी जोड़ी दुनियाभर में मशहूर रही. 1981 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा से 1991 और 1998 में दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.

ऑस्कर पुरस्कार विेजेता अभिनेत्री ओलिविया डी हैविलैंड का निधन

हॉलीवुड अभिनेत्री और दो बार ऑस्कर पुरस्कार विजेता रही ओलिविया डी हैविलैंड का 26 जुलाई को पेरिस में निधन हो गया. वह 104 वर्ष की थीं.

हैलीवैंड ने कैप्टन ब्लड, द एडवेंचर्स ऑफ रॉबिन हूड, गॉन विद द विंड, द स्नेकपिट, द हेयरेस जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. 1939 में आई फिल्म ‘गोन विद विंड’ उनकी काफी चर्चित फिल्म थी. वह इस फिल्म की आखिरी जीवित कलाकार भी थी. उन्होंने 1940 के दशक में हॉलीवुड की अनुबंध व्यवस्था को चुनौती दी थी.

अपने छह दशक के करियर में हैविलैंड ने अलग-अलग किरदार निभाएं. वह स्टूडियो युग की आखिरी शीर्ष कलाकारों में शामिल थी. हैविलैंड का जन्म 1916 में तोक्यो में ब्रिटिश पेटेंट अटॉर्नी के यहां हुआ था.

ओलिविया डी हैविलैंड को 1946 में फिल्म ‘To Each His Own’ के लिए और 1949 में फिल्म ‘The Heiress’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था.

प्रख्यात गणितज्ञ सीएस शेषाद्रि का निधन

प्रख्यात गणितज्ञ कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि का 19 जुलाई को चेन्नई में निधन हो गया. वह 88 साल के थे. साल 2009 में उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.

बीजगणितीय ज्यामिति (algebraic geometry) के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें जाना जाता है. बीजगणितीय ज्यामिति में Seshadri constant उसके नाम पर रखा गया है.

शेषाद्रि ने अपने करियर की शुरुआत टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में स्नातक छात्रों के पहले बैच के रूप में की थी. 1985 में वह चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान चले गए. 1989 में उन्हें स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स शुरू करने का मौका मिला, जो स्पिक साइंस फाउंडेशन का हिस्सा था. उन्हें 1988 में रॉयल सोसाइटी का फेलो और 2010 में अमेरिका के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस का फॉरेन एसोसिएट चुना गया था.

दिग्गज क्रिकेटर राजिंदर गोयल का निधन, रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर राजिंदर गोयल का 21 जून को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. गोयल इस देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे.

गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में 750 विकेट लिए थे. राजिंदर गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 637 विकेट लिए थे. एस. वेंकटराघवन 531 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

2017 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजिंदर गोयल को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था. सुनील गावस्कर ने अपनी किताब ‘आइडल्स’ में जिन खिलाड़ियों को जगह दी थी, उसमें गोयल भी शामिल थे.

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन

लोकप्रिय फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 34 वर्ष के थे और बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे. सुशांत बिहार के मूल निवासी थे उनका जन्म पटना में हुआ था.

सुशांत सिंह राजपूत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘केदारनाथ’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, पीके और ‘छिछोरे’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी.

उनका टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के बीच काफी चर्चित था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म ‘काई पो चे’ से की, जिसके लिए उन्हें पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला था.

मशहूर संगीत निर्देशक वाजिद ख़ान का निधन

मशहूर संगीत निर्देशक वाजिद ख़ान का 1 जून को मुंबई में निधन हो गया. वह 42 साल के थे और किडनी की समस्या से पीड़ित थे. वाजिद अपने भाई और जोड़ीदार साजिद ख़ान के साथ मिलकर साजिद-वाजिद के युगल नाम से फ़िल्मों में संगीत की रचना करते थे. साजिद-वाजिद ने कई फ़िल्मों में हिट म्यूज़िक दिया था.

वाजिद ख़ान ने साजिद के साथ 1998 की फ़िल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बतौर म्यूज़िक कंपोज़र अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्में कीं.

मशहूर गीतकार योगेश गौड़ का निधन

भारतीय फिल्म के मशहूर गीतकार योगेश गौड़ का 29 मई को निधन हो गया. लखनऊ में जन्मे गीतकार योगेश ने अपने दौर में कई बेहतरीन गीत हिंदी सिनेमा को दिए. ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’, ‘जिंदगी कैसी है पहेली’, ‘रिमझिम गिरे सावन’, ‘कई बार यूं ही देखा है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ आदि योगेश के चुनिंदा बेहतरीन गीतों में से थे.

योगेश के सिनेमा का सफर फिल्म रॉबिन से शुरू हुआ था. इस फिल्म के लिए योगेश ने छह गीत लिखे थे. इसके बाद 1974 में फिल्म रजनीगंधा, 1976 में फिल्म छोटी सी बात, 1979 में फिल्म बातों-बातों में और मंजिल सहित कई फिल्मों को योगेश ने अपने गीतों के दम पर यादगार कर दिया. योगेश की आखिरी बड़ी रिलीज फिल्म बेवफा सनम थी.

ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी एश्ले कूपर का निधन

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी एश्ले कूपर का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कूपर ने अपने करियर में चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे. उन्होंने 1958 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन के ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे.

वह टेनिस इतिहास के उन 11 खिलाड़ियों से एक हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते. उन्होंने 1957 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था. कूपर को 1991 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. उन्होंने करियर में चार ग्रैंड स्लेम युगल खिताब भी जीते थे. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 1957 में डेविस कप भी जीता था.

हॉकी के जाने-माने खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का निधन

हॉकी के जाने-माने खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का 25 मई को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे तीन बार के ओलम्पिक स्‍वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे.

  • देश के महानतम खिलाडियों में से एक बलबीर सिंह दोसांझ 1948 लंदन, 1952 हेल्फिंग की और 1956 मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे. 1956 के ओलंपिक में, वह भारतीय टीम के कप्तान थे. इस टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गये आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 दिग्गजों में शामिल वे एक मात्र भारतीय खिलाड़ी थे.
  • उनके नाम पर ओलंपिक के पुरुष हॉकी फाइनल में एक व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड है. 1947 से 1958 तक अपने शानदार खेल करियर में बलबीर सिंह सीनियर ने 246 गोल किये.
  • वे 1975 के हॉकी विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर भी थे. बलबीर सिंह एक शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ बेहतरीन प्रशिक्षक भी थे.

पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक देसाई का निधन

पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक देसाई का 13 अप्रैल को निधन हो गया. देसाई 9 जुलाई 1996 से 6 मई 1998 तक देश के अटॉर्नी जनरल थे. इससे पहले, 18 दिसंबर 1989 से 2 दिसंबर, 1990 तक वह सॉलिसीटर जनरल थे.

अशोक देसाई: एक दृष्टि

  • अशोक देसाई को 2001 में पद्म भूषण और कानून पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 1956 में बंबई उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की और आठ अगस्त, 1977 को वह वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किए गए थे.
  • देसाई ने उच्च पदों पर व्याप्त भ्रष्टाचार और इस तरह के गंभीर आरोपों में घिरे उच्च लोकसेवकों के खिलाफ जांच को लेकर बहुचर्चित विनीत नारायण प्रकरण में अहम भूमिका निभाई थी.
  • उन्होंने समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर रखने, नर्मदा बांध प्रकरण और गैरकानूनी प्रवासी (अधिकरण द्वारा निर्धारण) कानून जैसे जनहित के अनेक मामलों में उच्चतम न्यायालय में बहस की.
  • वह गैर सरकारी संगठन ‘कमेटी फॉर ज्यूडीशियल अकाउंटेबिलटी’ के भी सदस्य थे. इस समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी रामास्वामी को पद से हटाने के लिए अभियान चलाया था.

ब्रिटेन के मशहूर कॉमेडियन टिम ब्रुक-टेलर का निधन

ब्रिटेन के मशहूर कॉमेडियन टिम ब्रुक-टेलर का 13 अप्रैल को निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. उनकी मौत कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से हुआ.

ब्रुक ‘गुडीज’ (The Goodies) नामक मशहूर हास्य कलाकारों की तिकड़ी का हिस्सा थे. ‘गुडीज’ में ब्रुक के अलावा ग्रीम गार्डन और बिल ऑडी भी थे. ब्रुक ने 1960 में टीवी और रेडियो पर कॉमेडी शुरू की थी. वहीं 1975 में ब्रुक के गाने ‘फंकी गिबन’ काफी लोकप्रिय था. ब्रुक टीवी शो ‘एट लास्ट द 1948 शो’ का अहम हिस्सा रहे थे.