Tag Archive for: Important Days- October

13 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के उद्देश्य प्राकृतिक आपदा को लेकर जागरूकता बढाना है.

वर्ष 2020 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘good disaster risk governance’ है.

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को मनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुरुआत में अक्तूबर के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया था. बाद में इसमें संशोधन कर 13 अक्तूबर की तिथि तय की गई.

12 अक्टूबर: विश्व आर्थराइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस (गठिया) के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. पहली बार दुनियाभर में यह दिवस 12 अक्तूूबर 2013 को मनाया गया.

आर्थराइटिस क्या है?

आर्थराइटिस को जोड़ों का रोग माना जाता है, जिसमें व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और जकड़न होती है. भारत में आर्थराइटिस रोग मधुमेह के बाद सबसे तेजी से फैल रहा है. सिर्फ भारत की बात करें तो यहां लगभग 15 प्रतिशत लोगों में गठिया रोग पाया जाता है.

11 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में बालिकाओं के अधिकारों को मान्यता देने के लिए 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया था.

इस वर्ष यानि 2020 के अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘मेरी आवाज, हमारा समान भविष्य’ (My voice, our equal future) है.

11 अक्टूबर: विश्व मोटापा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को विश्व मोटापा दिवस (World Obesity Day) मनाया जाता है. मोटापे और इससे होने वाली बिमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दुनिया भर में मोटापा दिवस मनाया जाता है.

वर्ल्ड ओबीसिटी फेडरेशन (World Obesity Federation) ने 2015 में विश्व मोटापा दिवस मनाए जाने की शुरुआत की थी.

मोटापे को बीमारी नहीं माना जाता, लेकिन माना जाता है कि यह बहुत सी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है. इसकी वजह से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट फेलियर, अस्थमा, कोलेस्ट्रॉल, अत्यधिक पसीना आना, जोड़ों में दर्द, बांझपन आदि का खतरा बढ़ जाता है.

10 अक्टूबर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Federation for Mental Health) ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु जागरूक बनाने के लिए वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत की थी.

इस वर्ष यानी 2020 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘mental health for all’ है.

9 अक्टूबर: विश्‍व डाक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्‍व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है. विश्‍व डाक दिवस का उद्देश्‍य लोगों के रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के प्रति जागरूकता लाना है.

विश्‍व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है. 1874 में इसी दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद वर्ष 1969 में जापान के टोक्‍यो में हुए सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के रूप में 9 अक्‍टूबर को चयन किए जाने की घोषणा हुई.

भारतीय डाक सेवा: महत्वपूर्ण तथ्य

  • भारत 1 जुलाई 1876 को भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बनने वाला पहला एशियाई देश था.
  • भारत में आधुनिक डाक व्यवस्था की शुरुआत 1766 में लॉर्ड क्लाइव ने की थी. इका विकास वारेन हेस्टिंग्स ने 1774 में कोलकाता जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) की स्थापना करके किया. चेन्नै और मुंबई के GPO क्रमश: वर्ष 1786 और 1793 में अस्तित्व में आए.
  • 1 अक्‍टूबर, 1854 को भारत सरकार ने डाक के लिए एक विभाग की स्थापना की थी. भारतीय डाक विभाग पिनकोड (पोस्टल इंडेक्स नंबर) के आधार पर देश में डाक वितरण का काम करता है. पिनकोड की शुरुआत 15 अगस्त, 1972 को गई थी.

8 अक्टूबर 2020: भारतीय वायुसेना ने अपनी स्‍थापना की 88वीं वर्षगांठ मनाई

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस (Air Force Day) मनाती है. 8 अक्टूबर 2020 को इसने अपना 88वां स्थापना दिवस मनाया. भारतीय वायुसेना का गठन आज के ही दिन 1932 में हुआ था.

भारतीय वायुसेना: एक दृष्टि

  • 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना अस्तित्व में आई थी.
  • आरम्भ में भारतीय वायुसेना का नाम रॉयल इंडियन एयर फोर्स था. 1950 में इसका नाम इंडियन एयर फोर्स (भारतीय वायु सेना) कर दिया गया.
  • आजादी से पहले वायु सेना पर थलसेना का नियंत्रण होता था. वायुसेना को थलसेना से अलग करने में महत्वपूर्ण भूमिका भारतीय वायुसेना के पहले चीफ एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट निभाई थी. वह 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक इस पद पर थे.
  • भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य “नभः स्पर्शं दीप्तम” है. यह वाक्य गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है.
  • वायुसेना के वर्तमान अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया हैं.
  • भारतीय वायु सेना में पाँच कमानें हैं. पश्चिमी कमान, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, इलाहाबाद में केंद्रीय कमान, शिलांग में पूर्वी कमान, जोधपुर में दक्षिण-पश्चिमी कमान और तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी कमान है.
  • भारतीय वायु सेना अमरीका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है.
  • देशभर में वायु सेना के 60 केन्‍द्र हैं. भारतीय वायु सेना का हिंडन केन्‍द्र एशिया में सबसे बड़ा और विश्‍व का आठवां सबसे बड़ा केन्‍द्र है.
  • वायुसेना का नीले रंग का है जिसके पहले एक चौथाई भाग में राष्‍ट्रीय ध्वज बना हुआ है. मध्य भाग में राष्‍ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों (केसरिया, श्वेत और हरा) से बना एक वृत्त है. यह ध्वज 1951 में अपनाया गया.

7 अक्टूबर: विश्व कपास दिवस

प्रत्येक वर्ष 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य कपास उत्पादक देशों, संबंधित वस्तुओं के उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है. कपास कपडा उद्योग के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसके अलावा यह बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार भी प्रदान करता है. इस दिवस को विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा मनाया जाता है. WTO ने 7 अक्टूबर 2019 को जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस समारोह का आयोजन किया था.

विश्व में सबसे अधिक कपास

विश्व में सबसे अधिक कपास उत्पादक देशों बेनिन, बुर्कीना फासो, चाड और माली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को विश्व कपास दिवस को सरकारी मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध के मद्देनजर 7 अक्टूबर 2019 को जिनेवा में इस समारोह का आयोजन किया गया.

अक्टूबर माह का पहला सोमवार: 5 अक्टूबर 2020 को विश्व आवास दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को विश्व आवास दिवस (World Habitat Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में विश्व आवास दिवस 5 अक्टूबर को मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करने और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना है.

वर्ष 2020 के विश्व आवास दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘Housing for All-A better Urban Future’ है.

‘विश्व आवास दिवस’ मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1985 में की गई थी. पहली बार यह दिवस 1986 में मनाया गया था.

5 अक्टूबर: विश्व शिक्षक दिवस से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers day) मनाया जाता है. इस दिन अध्यापकों को सामान्य रूप से और कतिपय कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में यह 26वाँ विश्व शिक्षक दिवस है.

वर्ष 2020 के विश्व शिक्षक दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘Teachers: Leading in crisis, reimagining the future’ है.

यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की हुई संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है. इस बैठक में अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे.

प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को भारत के पहले उप-राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन पर देश भर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

2 अक्टूबर: गांधी जयंती, अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती थी. इस दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नई दिल्ली में राजघाट स्थित बापू की समाधि पर पुष्‍पांजलि अर्पित की जाती है.

15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए मतदान हुआ था. इस मतदान में महासभा में सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया था.

महात्मा गांधी: एक दृष्टि

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी.

2 अक्टूबर 2020: लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती

2 अक्टूबर 2020 को लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती पर देश भर में श्रद्धांजलि दी गयी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में उनके समाधि स्थल विजय पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

लाल बहादुर शास्त्री: महत्वपूर्ण तथ्य

  • शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणासी में 2 अक्टूबर 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था. उन्होंने 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में अंतिम सांस ली थी. उन्हें 1966 में मरणोपरांत भारतरत्न से सम्मानित किया गया था. वह पहले व्यक्ति थे जिन्हें मरणोपरांत इस सम्मान से सम्मानित किया गया था.
  • साल 1920 में शास्त्री जी भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे. स्वाधीनता संग्राम के जिन आंदोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च और 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन उल्लेखनीय हैं. शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश को ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था.
  • स्वतंत्रता के बाद शास्त्री जी 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 के बीच वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे. उन्हें पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरु की सरकार में वे 1951 से 1956 तक रेलवे मंत्री, 1961 से 1963 के बीच गृह मंत्री, 9 जून 1964 से 18 जुलाई 1964 के बीच विदेश मंत्री रहे थे.
  • उनके कार्यकाल में 1965 का भारत-पाक युद्ध हुआ था. 10 जनवरी, 1966 को ताशकंद को उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था. उसके अगले दिन ही ताशकन्द में 11 जनवरी 1966 की रात में ही रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी. उनकी मृत्यु का स्पष्ट कारण पर अभी भी विवाद है.