रग्बी विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार विजेता बना

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रग्बी विश्व कप (Rugby World Cup) 2019 का खिताब जीत लिया है. जापान के योकोहोमा में 2 नवम्बर को खेले गये इस विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार खिताब विजेता बना.

विश्व कप जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका ने अब न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम नस्लभेद के कारण पहले दो विश्व कप में नहीं खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला ख़िताब 1995 में और दूसरा 2007 में जीता था.

अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप 2019: पूजा गहलोत ने रजत पदक जीता

अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप (U23 World Wrestling Championship) में भारत के पूजा गहलोत ने 2 नवम्बर को रजत पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता के 53 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान ओकुनो ने पूजा को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक यूनाइडेट वर्ल्ड रेसलिंग की ओर से हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. पसी के साथ ही पूजा ने रजत पदक जीता है. पूजा सोनीपत के फरमाना गांव की रहने वाली है.

कोरिया जूनियर ओपन: भारत के मीराबा लुआंग बने चैंपियन, सतीश ने जीता कांस्य

भारत के मैसनाम मीराबा लुवांग ने कोरिया जूनियर ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज (Korea Junior Open International Challenge) 2019 में लड़कों के अंडर-19 वर्ग का खिताब जीत लिया. कोरिया के मीरयांग में खेले गये इस प्रतियोगिता में मैसनाम ने कोरिया के ली हाक जू को हराकर इस खिताब का विजेता बना. वहीं एक दूसरे मुकाबले में भारत के ही सतीश कुमार करुणाकरण ने इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता.

इस साल मैसनाम का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब था. इससे पहले उन्होंने रूसी जूनियर और इंडिया जूनियर इंटरनेशनल के खिताब जीते थे.

ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन का खिताब जीता

ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन का खिताब जीत लिया है. अमेरिकन ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही हैमिल्टन ने इस खिताब को अपने नाम किया. हैमिल्टन का ये छठा विश्व खिताब है. हैमिल्टन ने ये खिताब 2 रेस शेष रहते हासिल कर लिया. मर्सिडीज़ चालक हैमिल्टन ने 19 रेस में से 10 रेस में जीत हासिल करते हुए खिताब जीता. हैमिल्टन के अब तक 381 अंक है. जबकि दूसरे स्थान पर मर्सिडीज़ के ही वाल्टेरी बोटास मौजूद है.

माइकल शूमाकर के बाद दूसरे स्थान पर
इस जीत के साथ ही लुइस हैमिल्टन सबसे अधिक खिताब जीतने के मामले में माइकल शूमाकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए. शूमाकर ने सबसे अधिक 7 बार फॉर्मूला वन का खिताब जीता है.

सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप: लक्ष्‍य सेन ने पुरुष एकल का खिताब जीता

भारत के लक्ष्‍य सेन ने सारलोरलक्स ओपन सुपर टूर 100 बैडमिंटन चैंपियनशिप (SaarLorLux Open Super 100 badminton 2019) के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. 3 नवम्बर को जर्मनी में खेले गये फाइनल में उन्‍होंने चीन के वेंग होंग यांग को हरा कर इस खिताब का विजेता बना.

इस जीत के साथ लक्ष्य ने एक महिने के अंदर अपना दूसरा BWF विश्व टूर सुपर 100 खिताब जीता. उन्होंने इस सत्र में बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर 100 ट्राफियां जीती थीं. वह इस साल पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे.

IOC ने एमसी मेरीकोम को मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए दूत समूह में शामिल किया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने एमसी मेरीकोम को मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 10 सदस्यीय खिलाड़ी दूत समूह में शामिल किया है. मेरीकोम को तोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों से पहले मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 10 सदस्यीय खिलाड़ी दूत समूह में शामिल किया है. मेरीकोम इस समूह में एशियाई मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगी.


भारत की 36 साल की मेरीकोम हाल में विश्व चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज बनी थी जब उन्होंने रूस में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पिछले सत्र में कांस्य पदक के रूप में आठवां पदक जीता था. मेरीकोम 51 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के अलावा पांच बार की एशियाई चैंपियन हैं. उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते.

IOC ने AIBA से ओलंपिक स्पर्धा के आयोजन का अधिकार लिया

IOC ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) से ओलंपिक स्पर्धा के आयोजन का अधिकार छीन लिया था और पूरी क्वालीफाइंग प्रक्रिया को अपने हाथ में ले लिया. IOC का कहना है कि प्रशासनिक अखंडता और वित्त प्रबंधन के मामले में AIBA सभी चीजों को सही करने में नाकाम रहा है.

खिलाड़ी दूत समूह इस प्रकार है:

IOC के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र से एक महिला और एक पुरुष दूत मुक्केबाजी समुदाय से निजी और डिजिटल रूप से जुड़ने की भूमिका निभाएंगे.

पुरुष: लुकमो लावल (अफ्रीका), जूलियो सेजार ला क्रूज (अमेरिका), जियांगयुआन असियाहु (एशिया), वासिल लामाचेनको (यूरोप), डेविड निका (ओसियाना).

महिला: खदीजा मार्दी (अफ्रीका), मिकाइला मायर (अमेरिका), एमसी मेरीकोम (एशिया), सारा ओरोमोने (यूरोप) और शेली वाट्स (ओसियाना).

जोजो गोल्फ चैम्पियनशिप 2019: टाइगर वुड्स ने सैम स्नेड के रिकॉर्ड की बराबरी की

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने 28 अक्टूबर को जोजो चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. वुड्स के करियर का यह 82वां यूएस पीजीए टूर खिताब था.

इस जीत के साथ ही वुड्स ने सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की. टाइगर वुड्स के बायें घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी, जिसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है. इस जीत से वुड्स को पुरस्कार राशि के रूप में 17.55 लाख डॉलर मिले.

जोजो गोल्फ चैम्पियनशिप: जोजो गोल्फ चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन जापान के इनजाई में किया गया था. यह जापान में PGA (Professional Golfers’ Association) टूर द्वारा आयोजित पहला टूर्नामेंट है.

टाइगर वुड्स: एल्ड्रिक टोंट वुड्स (निक नाम: टाइगर वुड्स) अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं. वे पूर्व विश्व नंबर 1 तथा दुनिया के सर्वोच्च पेशेवर खिलाड़ी हैं.

ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 वर्ष का प्रतिवंध लगाया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 वर्ष का प्रतिवंध लगा दिया है. शाकिब पर एंटी करप्शन कोड को भंग करने के आरोपों के कारण यह कार्रवाई की गयी है. शाकिब पर यह प्रतिबंध सभी प्रारूपों पर लागू होगा. शाकिब 29 अक्टूबर 2020 तक बांग्लादेश टीम के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

प्रतिवंध के कारण शाकिब अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहेंगे.

शाकिब पर बुकी द्वारा उनसे संपर्क करने की जानकारी छिपाने का आरोप था. शाकिब पर आरोप था कि उन्होंने बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज 2018 और आईपीएल 2018 के दौरान उनसे सट्टेबाजों ने संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को पूर्ण रूप से इससे अवगत नहीं कराया था.

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन 2019: सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी उप-विजेता रही

पुरुष डबल्‍स: फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष डबल्‍स वर्ग में भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी उपविजेता रही. पेरिस में 27 अक्टूबर को खेले गये फाइनल में सात्विकसाईराज और चिराग को इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्‍डी और केविन सुका मुल्‍जो ने पराजित कर इस खिताब का विजेता बना.

सात्विक और चिराग ने सेमी-फाइनलमें जापान के हिरोयूकी एंडो और यूता वतानबे की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. पहली बार कोई भारतीय जोड़ी इस प्रतियोगिता के पुरुष डबल्‍स फाइनल तक पहुंची थी.

पुरुष एकल: इस प्रतयोगिता के पुरुष एकल का खिताब चीन के चेन लॉन्ग ने इंडोनेशिया के जोनाटन क्राइस्ट को पराजित कर जीता.

महिला एकल: महिला सिंगल्स का खिताब कोरिया की आन सी यंग ने जीता. फाइनल में यंग ने स्पेन की कैरोलिना मेरिन को पराजित कर खिताब अपने नाम की. भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु की चुनौती क्वार्टरफ़ाइनल में आकर समाप्त हो गई थी.

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता पेरिस (Location: Stade Pierre de Coubertin, Paris, France) में 22 से 27 अक्टूबर तक खेला गया था.

विजय हजारे ट्रॉफी 2019: कर्नाटक ने तमिलनाडु को चैम्पियन बना

कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का विजेता रहा है. 25 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में कर्णाटक की टीम ने तमिलनाडु को हराकर चैम्पियन बना.

कर्नाटक ने घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) चौथी बार जीता है. इसके पहले, 2013-14, 2014-15 और 2017-18 में भी कर्नाटक ही विजेता रहा था.

बेल्जियम की पैरालंपियन मरीकी वरवूर्ट ने इच्छा मृत्यु से अपने जीवन का अंत किया

बेल्जियम की पैरालंपियन मरीकी वरवूर्ट ने 22 अक्टूबर को 40 साल की उम्र में इच्छा मृत्यु के जरिए अपने जीवन का अंत कर लिया. बेल्जियम में इच्छामृत्यु वैध है. मरीकी ने 2016 रियो खेलों के बाद इच्छामृत्यु घोषणा की थी.

मरीकी मांसपेशियों की बीमारी से पीड़ित थीं, जिससे उन्हें लगातार दर्द होता था, उनके पैरों में लकवा हो गया था. मरीकी को 14 साल की उम्र में इस बीमारी का पता चला था जिसके बाद उन्होंने खेल को अपना जीवन बनाया और व्हीलचेर पर बास्केटबॉल, तैराकी और ट्रायथलन में हिस्सा लिया.

उन्होंने 2012 लंदन खेलों में 100 मीटर में स्वर्ण और 200 मीटर में रजत पदक जीता, जबकि चार साल बाद रियो खेलों में वह 400 मीटर में रजत और 100 मीटर में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. इस समय तक उनकी आंखों की रोशनी काफी कम हो गई थी और उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे.

15वां वुशु विश्व चैंपियनशिप 2019: प्रवीण कुमार स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बने

15वां वुशु विश्व चैंपियनशिप (15th World Wushu Championships) 2019 चीन के शंघाई में 19 से 23 अक्टूबर तक खेला गया. इस प्रतियोगिता में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत कर दसवें स्थान पर रहा. चीन, ईरान और हांगकांग क्रमशः शीर्ष तीन स्थान पर रहे.

इस प्रतियोगिता में भारत के प्रवीण कुमार ने 23 अक्टूबर को 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. प्रवीण वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गए हैं. प्रवीण ने पुरुष सेंडा वर्ग में फिलीपीन्‍स के रसेल डियाज को 2-1 से हराकर यह पदक हासिल किया.