भारत ने सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2019 का विजेता बना

भारत ने सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप (Saff Under 15 Women’s Championship) 2019 का खिताब जीत लिया है. 15 अक्टूबर को थिम्पू में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. भारतीय कप्तान शिल्की देवी ने अंतिम पेनल्टी पर गोल करके भारत को जीत दिलाई.

भारतीय अंडर-15 महिला टीम ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत 9 अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ 4-1 की जीत से की थी. भारतीय टीम ने एक मैच में मेजबान भूटान को 10-1 से बड़े अंतर से पराजित किया था.

बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी को रिकॉर्ड छठी बार ‘गोल्डन शू’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी ने यूरोपीय लीग में सर्वाधिक गोल करने के लिये छठी बार ‘गोल्डन शू’ हासिल किया. मेस्सी ने लगातार तीसरे साल यह पुरस्कार हासिल किया. उन्होंने इस साल 36 गोल किये जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी पेरिस सेंट जर्मेन के कायलियान एमबापे से तीन गोल अधिक हैं.

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मेसी के बाद इस अवॉर्ड को जीतने के मामले में युवेंटन के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे स्थान पर हैं. रोनाल्डो को पांच बार ये अवॉर्ड मिल चुका है.

गोल्डन शू पुरस्कार: एक दृष्टि
गोल्डन शू या गोल्डन बूट (French: soulier d’or) पुरस्कार 1967-68 में शुरू किया गया था. इस पुरस्कार को यूरोपियल स्पोर्ट्स मीडिया द्वारा प्रदान किया जाता है. पहली बार ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड 1968 में यूसेबियो को यूरोपियन गोल्डन शू मिला था.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सुपर ओवर का नियम में बदलाव किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सुपर ओवर का नियम बदल दिया है. नए नियम के तहत यदि सुपर ओवर भी टाई रहता है तो फैसला आने तक सुपर ओवर बार-बार चलता रहेगा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस साल विश्व कप के फाइनल की विवादास्पद समाप्ति के बाद ICC को ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

विश्व कप फाइनल में इस बार मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई रहा था और फाइनल का फैसला बॉउंड्री कॉउंटबैक के आधार पर लिया गया था. यानी जिस टीम ने अपनी पारी में ज्यादा बॉउंड्री मारी वह टीम विजेता बनी. इस आधार पर इंग्लैंड पहली बार विश्व कप विजेता बन गया. इस नियम की दुनिया भर में चौतरफा आलोचना हुई जिसके बाद ICC ने इस नियम को बदलने का फैसला लिया.

बहरीन इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज 2019: भारत पुरुष एकल और मिश्रित युगल का विजेता बना

पुरुष एकल: बहरीन इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज (Bahrain International Badminton Series 2019) के पुरुष एकल का खिताब भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने जीता. 14 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता के फाइनल में राजावत ने कनाडा के शीर्ष वरीयता प्राप्त जैसन एंथनी हो शु को हराकर विजेता बना.

मिश्रित युगल: मिश्रित युगल में जूही देवनगन और वेंकट गौरव प्रसाद की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने थाईलैंड के पन्नावत थीरापानितनन और कनायत सुदचोइचोम को हराकर विजेता बनी.

महिला एकल: महिला एकल में ईरा शर्मा फाइनल में इंडोनेशिया की श्री फातमावति से हारकर खिताब की उप-विजेता रहीं.

पुरुष युगल: पुरुष युगल में रोहन कपूर और सौरभ शर्मा भी फाइनल में थाईलैंड के प्राद तांगश्रीपापीफान और अपीचासित तीराविवात से हारकर उप-विजेता रहे.

भारत-दक्षिण अफ्रीका ए‍कदिवसीय महिला क्रिकेट सीरीज: भारत ने 3-0 से जीती

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन ए‍कदिवसीय महिला क्रिकेट मैच की सीरीज 3-0 से जीत ली है. वडोदरा में 14 अक्टूबर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह रन से हराकर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

डच ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट: लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल खिताब जीत

भारत के लक्ष्य सेन ने डच ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों का सिंगल्‍स खिताब जीत लिया है. 13 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के एल्मीयर में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युसुके ओनोडेरा को पराजित कर विजेता बना.

विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप: भारत ने एक रजत सहित कुल चार पदक जीते

विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन 3 से 13 अक्टूबर तक रूस के उलान उदे में किया गया. इस प्रतियोगिता में भारत को एक रजत सहित कुल चार पदक प्राप्त हुए और वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर रहा. 3 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक लेकर रूस पहले, चीन दूसरे और तुर्की तीसरे स्थान पर रहे.

भारत के मंजु रानी ने 48 किलो वजन वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक मिला. उन्हें रूस की एकातेरिना पाल्तसेवा ने 4-1 से हराया. 18 साल बाद यह पहला मौका था जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने अपने पहले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता हो. मंजू से पहले एमसी मैरी कॉम वर्ष 2001 में अपने पहले विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.

मंजु रानी के रजत पदक के अलावा भारत ने इस प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक जीते. ये कांस्य पदक एमसी मैरीकॉम, जमुना बोरो और लवलीना बोगोर्हेन ने जीता.

एमसी मैरी कॉम सबसे ज़्यादा पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनी

भारतीय मुक्‍केबाज एमसी मैरी कॉम ने कांस्‍य पदक जीता. ये उनका 51 किलोग्राम भार वर्ग में पहला विश्‍व पदक था. मैरी कॉम, तुर्की की बुसेनाज़ चकरिगू से हार गई. इस पदक के साथ ही मेरी कॉम विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा आठ पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं.

मैरीकोम: एक दृष्टि
मैरीकोम ने विश्व चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक सहित कुल 8 पदक जीतने में सफलता पाई है. इसके अलावा उन्होंने 2012 में लन्दन ओलिंपिक में कांस्य पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक तथा 2010 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

26 अप्रैल, 2016 को राष्ट्रपति ने उन्हें राज्य सभा के सदस्य के लिए मनोनीत किया था.

ईरान ने देश के महिलाओं को पुरुषों के मैच नहीं देखने के लिए लगी 40 वर्ष पुरानी पावंदी को हटाई

ईरान ने किसी फुटबॉल या दूसरे स्टेडियमों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी 40 वर्ष पुरानी पावंदी को हटा लिया है. 10 अक्टूबर 2019 वहां 40 सालों बाद पहली बार ईरानी महिलाओं ने अपने देश का कोई फुटबॉल मैच स्टेडियम में जाकर देखा. 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर का ये मैच ईरान और कंंबोडिया के बीच खेला गया. इसमें ईरान ने कंबोडिया को 14-0 से पराजित कर दिया.

फीफा के निर्देश पर पावंदी हटाई गयी

हाल ही में फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने उसे यहां के स्टेडियमों में महिलाओं के आने पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया था. ऐसा नहीं करने पर ईरान को निलंबित किए जाने की चेतावनी भी मिली थी. निलंबन से डरकर ईरानी फुटबॉल संघ ने फीफा को आश्वस्त किया था कि वह महिलाओं को स्टेडियम में आने की इजाजत देगा.

ब्लू गर्ल की मृत्यु के बाद यह मामला शुरू हुआ

ब्लू गर्ल नाम से मशहूर एक ईरानी फुटबॉल प्रशंसक की हाल ही में हुई मृत्यु के बाद यह मामला शुरू हुआ था. उस महिला प्रशंसक को सुरक्षा अधिकारियों ने उस समय पकड़ लिया था जब वह पुरुष के वेश में फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रही थी. इसके बाद उसने जेल जाने के डर से खुद को आग लगा दी, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.

विश्व जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप: अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने 21वां पदक जीता

अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने 49वें FIG विश्व जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप (49th FIG Artistic Gymnastics World Championships 2019) में रिकॉर्ड 21वां पदक अपने नाम करने में सफलता पाई है.

8 अक्टूबर को विश्व जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप 2019 में सिमोन बाइल्स के खेल की बदौलत अमेरिका ने महिलाओं का टीम स्पर्धा का खिताब हासिल किया. अमेरिका का ये लगातार 5वां टीम खिताब था. टीम स्पर्धा में अमेरिका ने रूस को पराजित कर यह खिताब जीता. चीन ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

सिमोन बाइल्स ने रूस की स्वेतलाना खोरकीना को पीछे छोड़ा
बाइल्स ने व्यक्तिगत रूप से अपना 15वां विश्व खिताब जीता है. वहीं टीम स्पर्धा में स्वर्ण के साथ सिमोन ने रूस की स्वेतलाना खोरकीना को पीछे छोड़ते हुए विश्व चैम्पियनशिप में सबसे सफल महिला खिलाड़ी बन गई है. उन्होने अब तक विश्व चैम्पियंशिप में 15 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक अपने नाम किए है. वहीं स्वेतलाना खोरकीना ने विश्व चैम्पियनशिप में 9 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीते थे.

जापान ओपन टेनिस 2019: नोवाक जोकोविच पुरुष एकल का विजेता बना

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जापान ओपन टेनिस के विजेता बन गए हैं. दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2 से हराया. जोकोविच पहली बार जापान ओपन में खेल रहे थे. यह जोकोविच के करियर का 76वां और सीजन का चौथा खिताब है.

चीन ओपन टेनिस 2019: नाओमी ओसाका और डोमिनिक थीम एकल खिताब के विजेता बने

चीन ओपन टेनिस (China Open Tennis) टूर्नामेंट 27 सितम्बर से 6 ओक्टोबे तक बीजिंग में खेला गया. इस प्रतियोगिता के महिला एकल और पुरुष एकल का खिताब क्रमशः नाओमी ओसाका और डोमिनिक थीम ने जीता.

महिला एकल — नाओमी ओसाका
चीन ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है. 6 अक्टूबर को चीन की राजधानी बीजिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओसाका ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई एश्ले बार्टी को 3-6, 6-3, 6-2 से हरा कर विजेता वजेता बनी. 21 वर्षीय ओसाका का यह 2019 का तीसरा और करियर का पांचवां खिताब है.

पुरुष एकल — डोमिनिक थीम
चीन ओपन टेनिस के पुरुष एकल का खिताब ऑस्ट्रियन खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने जीता. थीम ने ग्रीस के सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यह खिताब जीता. पांचवीं रैंक के डोमिनिक थीम ने अपना करियर का 15वां खिताब जीता.

विश्‍व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019: सुरेन्‍द्र सिंह और मुकेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता

विश्‍व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 जर्मनी के बर्लिन में 5 नवम्बर से खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सुरेन्‍द्र सिंह और मुकेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता. सुरेन्‍द्र ने 110 किलो वर्ग में तीन नए विश्‍व रिकॉर्ड के साथ ये उपलब्धि हासिल की. वहीं मुकेश सिंह ने चौथी बार विश्‍व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय दल ने चार स्‍वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया था.