भारतीय शतरंज खिलाडी विश्वनाथन आनंद की किताब ‘माइंड मास्टर्स’ का विमोचन

भारतीय शतरंज खिलाडी विश्वनाथ आनंद की किताब ‘माइंड मास्टर्स का 14 दिसम्बर को विमोचन किया गया. द हिन्दू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन राम ने खेल लेखक सुसैन निनान की मौजूदगी में इस किताब का विमोचन किया. इस किताब में शतरंज और कम्प्यूटर के विभिन्न पहलुओं के बारे में लिखा है जिसमें इस खेल में आये बदलाव का भी जिक्र है.

विश्वनाथन आनंद पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन हैं. वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड 1991-92 में दिया गया था. 2007 में उन्हें पद्मश्री सम्मान दिया गया था.

क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के फुटबाल कलब ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए

भारतीय क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के टॉप डिविजन फुटबाल लीग ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं. ला लीगा लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने किसी गैर-फुटबालर को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. ला लीगा ने 2017 के बाद से ही भारत में इस खेल के प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं.

‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग: एक दृष्टि

  • कैम्पयोनेतो नैत्योंई दे लिगा दे प्रिमेरा दिविशीयन, जिसे सामान्यतः ‘ला लीगा’ के नाम से भी जाना जाता है, स्पेन की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता है.
  • यह विश्व की लोकप्रिय फुटबॉल लीग में से एक है. ‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग की शुरुआत 1929 में हुई थी.
  • ला लीग में हिस्सा लेने वाली टीम हैं– बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड, आइबार, एस्पान्योल, जिरोना, रियाल बेतिस, लेवान्ते, वेलेंशिया, रियाल सोसिएदाद.

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन T-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीती

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन T-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली है. 11 दिसम्बर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हरा कर यह सीरीज अपने नाम की. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.

वेस्टइंडीज ने 8 दिसम्बर को तिरुअनंतपुरम में खेले गये इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने वेस्‍टइंडीज को छह विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी.

13वें दक्षिण एशियाई खेलों का समापन, 312 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

13वें दक्षिण एशियाई खेलों (13th South Asian Games) का 10 दिसम्बर को समापन हो गया. ये खेल नेपाल में 1 से 10 दिसम्बर तक खेले गये थे. इन खेलों में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान और मालदीव ने हिस्सा लिया था.

इन खेलों में भारत ने 174 स्‍वर्ण, 93 रजत और 45 कांस्‍य सहित कुल 312 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. मेज़बान नेपाल दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्‍थान पर रहा.

भारत को सबसे अधिक पदक तैराकी में मिले. भारतीय तैराकों ने 27 स्वर्ण सहित 50 पदक हासिल किए. एथलेटिक्स में भारत को 48 पदक मिले, कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने अपने सभी मुकाबले जीतकर 15 स्वर्ण हासिल किए. निशानेबाजों ने 18 स्वर्ण सहित कुल 29 पदकों पर कब्जा किया. मुक्केबाजी में भारत ने 12 स्वर्ण सहित कुल 16 पदक प्राप्त किये. टेनिस और टेबिल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी सभी स्पर्धाओं में विजयी रहे. जुडों में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा जिसमें 4 स्वर्ण व 3 रजत पदक हासिल किए.

भारतीय दल ने फुटबॉल, कबड्डी, जुडो और बॉस्केट बॉल समेत अन्य खेलों में गोल़्ड मेडल हासिल किए. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं के अलावा भारत ने महिला फुटबॉल का खिताब अपने नाम किया. साथ ही भारत ने वॉलीबॉल, खोखो, कबड़्डी और बास्केटबॉल में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किए.

फुटबाल में भारतीय महिला टीम ने मेज़बान टीम नेपाल को 2-0 से हराकर लगातार अपना तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. कबड्डी में भी भारत को दो स्वर्ण पदक हासिल हुए. भारतीय महिला टीम ने फाइलन में मेज़बान नेपाल को 50-13 से हराया जबकि पुरुष टीम ने श्रीलंका को 51-18 से पराजित किया.

बॉस्केट बॉल खेल में भी महिला व पुरुष दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीते. जुडों में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा जिसमें भारतीय टीम ने 4 गोल्ड व 3 सिल्वर पदक हासिल किए. जबकि बॉक्सिंग में भारत ने 6 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीतने में कामयाब रहे.

दक्षिण एशियाई खेल: एक दृष्टि
दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन दक्षिण एशिया में प्रत्येक दो वर्ष में किया जाता है. इस खेलों के संचालन की जिम्मेदारी दक्षिण एशियाई ओलिंपिक परिषद् की है.

रूस के ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने पर प्रतिबंध

विश्‍व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस के ओलिंपिक, विश्व चैम्पियनशिप और अन्य बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है. 9 दिसम्बर को स्वि़्ट्ज़रलैंड में हुई वाडा की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. वाडा की कार्यकारी समिति के मुताबिक रूस ने लैब डैटा के साथ छेड़छाड़ करते हुए नकली सबूत पेश किए थे और पॉज़िटिव डोप टेस्ट से जुड़ी कुछ फाइल डिलीट की थी.

वाडा के इस निर्णय के बाद अब रूस विश्व चैम्पियनशिप, 2020 के टोक्यो ओलिंपिक, 2022 के बीजिंग विंटर ओलिंपिक और 2022 के फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा. वहीं इस दौरान रूस किसी बड़े खेल इवेंट की मेज़बानी भी नहीं कर पाएगा. ये प्रतिबंध रूस के खिलाफ है और ऐसे एथलीट जो खुद को क्लीन साबित कर पाएंगे उनके अधिकार सुरक्षित हैं.

रूस की एंटी डोपिंग एजेंसी को 2015 में आई वाडा रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया था. वाडा की रिपोर्ट में रूस में स्टेट स्पोंसर्ड डोपिंग की बात कही गई थी. इसके बाद रूस के एथलीट्स के रियो ओलिंपिक में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्योंगचांग विंटर ओलिंपिक में भी रूस के एथलीट्स ने ओलिंपिक के झंडे तले न्यूट्रल एथलीट्स के रूप में हिस्सा लिया था. रूस का निलंबन सितंबर 2018 में हटा दिया गया था लेकिन वाडा ने रशियन डोप टेस्टिंग लैब्स से रूस के एथलीट्स का डेटा हासिल किया था.

सितंबर में वाडा ने फिर से दावा किया था कि रुसाडा द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा नियमित नहीं है. पिछले हफ्ते ही वाडा की समिति ने रूस पर चार साल का ओलिंपिक बैन लगाने की सिफारिश की थी. वाडा की कार्यकारी समिति ने सिफारिश पर अमल करते हुए रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूस अब चार साल तक किसी बड़े खेल इवेंट की मेज़बानी की दावेदारी भी पेश नहीं कर सकता.

रूस ने पिछली बार 2018 के फुटबॉल विश्व कप की मेज़बानी की थी जिसमें रूस क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था. रुसाडा के पास वाडा की सज़ा के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिन का समय है.

2018-19 के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार

पुरुष वर्ग — लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी ने साल 2018-19 के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार जीत लिया है. पुरस्कार की रेस में लिवरपूल के वर्जिल वैन डिज्क दुसरे और पुर्तगाल और युवेंट्स के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे.

मेसी के करियर का ये रिकॉर्ड छठा बैलेन डी ऑर पुरस्कार है. मेसी ने 2015 के बाद पहली बार इस अवॉर्ड को जीता है. उन्होने 2018-19 में क्लब और देश के लिए कुल 54 गोल करने में सफलता पाई थी. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा का खिताब जीता था. मेसी स्पेन की फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में बार्सिलोना के लिए खेलते हैं.

महिला वर्ग — मेगन रेपिनो

महिला वर्ग में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो को दिया गया. अमेरिका ने महिला फुटबॉलर रेपिनो के रहते हुए चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. लिवरपूल के एलिसन को साल का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है.

वर्ष 2023 के पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा

वर्ष 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन ओडिशा में किया जाएगा. हॉकी इंडिया और ओडिशा सरकार के खेल विभाग ने 27 नवम्बर को साझा तौर पर इसकी पुष्टि की. इस विश्व कप के सभी मैच ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे.

पुरुष हॉकी विश्व कप 13 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2023 तक खेले जाएगा. इससे पहले 8 नवंबर को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने भारत को साल 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी सौंपी थी.

एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार 2019: इलियुड किपचोगे को पुरुष एथलीट और दालिला मोहम्मद को महिला एथलीट चुना गया

वर्ल्ड एथलीट्स फेडरेशन ने 24 नवम्बर को वर्ष 2019 के एथलीट पुरस्कारों (Athlete of the Year Awards) की घोषणा की. इन पुरस्कारों में केन्या के एथलीट इलियुड किपचोगे (Eliud Kipchoge) को वर्ष 2019 का पुरुष एथलीट और अमेरिका की दालिला मोहम्मद (Dalilah Muhammad) को महिला एथलीट चुना गया. इसके साथ आयरलैंड के दिग्गज ट्रेनर ब्रदर कॉल ओकॉनेल को केन्या में कोचिंग के काम के लिए सम्मानित किया गया.

महिला एथलीट ऑफ द ईयर–दालिला मोहम्मद: 29 साल की दालिला ने दोहा में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 400 मीटर हर्डल्स (बाधा दौड़) में स्वर्ण पदक जीता था. दालिलाह ने 52.16 सेकेंड के नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर–इलियुड किपचोगे: 35 साल के किपचोगे ने इस साल अप्रैल में चौथी बार लंदन मैराथन जीती थी. इस स्पर्धा में किपचोगे ने 42.2 किमी की दूरी 1 घंटे, 59 मिनट, 40 सेकंड में पूरी की थी जबकि ओलिंपिक चैम्पियन के नाम अधिकारिक विश्व रिकॉर्ड 2 घंटे 1 मिनट 39 सेकेंड का है. किपचोगे ने लगातार दूसरे साल पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.

विजेताओं का चुनाव मत प्रक्रिया के द्वारा
विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार विजेताओं का चुनाव मत प्रक्रिया के द्वारा होता है. इस मतदान में 50 प्रतिशत खिलाड़ियों के, 25 प्रतिशत कोचों व पत्रकारों के तथा 25 प्रतिशत मत आम जनता के होते हैं.

भारतीय घुड़सवार फ़वाद मिर्ज़ा ने ओलंपिक कोटा हासिल किया

भारतीय घुड़सवार फ़वाद मिर्ज़ा ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में शीर्ष पर रहते हुए ओलिंपिक कोटा (Tokyo Olympics 2020) हासिल किया. इस मामले में आधिकारिक घोषणा अन्तर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ द्वारा 20 फरवरी को किया जायेगा.

इस प्रतियोगिता में 20 साल में पहली बार भारत को ओलंपिक कोटा हासिल हुआ है. इससे पहले सिर्फ इम्तियाज अनीस ने वर्ष 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक और दिवंगत विंग कमांडर आईजे लांबा ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारत का घुड़सवारी में प्रतिनिधित्व किया था.

फ़वाद इस महीने यूरोपीय टूर खत्म होने के बाद दक्षिण पूर्व एशिया, ओसियाना ग्रुप-जी की व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष रैंकिंग के घुड़सवार हैं. एशियाई खेलों में फ़वाद ने दो पदक जीतने में सफलता पाई थी.

U-15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर रहा

15 वर्ष से कम आयु की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (U-15 Asian Wrestling Championships) 2019 का 24 नवम्बर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता चीनी ताइपे के ताईचुंग में खेला गया था. इस चैम्पियनशिप में भारत ने 13 स्‍वर्ण सहित कुल 28 पदक जीते.

फ्रीस्‍टाइल स्पर्धा में भारत ने 10 स्वर्ण पदक जीते और भारतीय टीम 225 अंकों के साथ पहली बार फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रही. कजाखस्तान दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर रहा.

भारत के लक्ष्‍य सेन ने स्‍कॉटि‍श ओपन के पुरूष सिंगल्‍स का खिताब जीता

भारत के लक्ष्‍य सेन ने स्‍कॉटि‍श ओपन (Scottish Open Badminton 2019) के पुरूष सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है. ग्‍लासगो में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लक्ष्‍य ने ब्राजील के गोर कोल्‍हो को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना. तीन महीनों में लक्ष्‍य का यह चौथा खिताब है.

राफेल नडाल ने स्‍पेन के लिए छठा डेविस कप खिताब जीता

स्‍पेन के राफेल नडाल ने अपने देश के लिए छठा डेविस कप (Davis Cup) टेनिस खिताब जीत लिया है. नडाल ने मैड्रिड में कनाडा के डैनिस शापोवालोव को हराकर 2-0 से जीत सुनिश्चित की. स्‍पेन ने 2011 के बाद पहली बार डेविस कप जीता है.