तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने ‘डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020’ में कांस्य पदक हासिल किए

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने ‘योनेक्स डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020’ बैडमिंटन प्रतियोगिता के लड़कियों के एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए. यह पहली बार है, जब इस BWF जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री टूर्नामेंट में भारत ने दो कांस्य पदक हासिल किए.

नीदरलैंड के हार्लेम में खेली गई इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त तस्नीम को तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सो यूल ली ने हराया. एक अन्य सेमीफाइनल में मानसी को इंडोनेशिया की सैफी रिजका ने पराजित किया.

योनेक्स डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020 प्रतियोगिता 26 फरवरी से 1 मार्च तक नीदरलैंड में खेला गया था. यह इस प्रतियोगिता का 40वां संस्करण था.

न्‍यूजीलैंड ने भारत से क्रिकेट टैस्‍ट मैच सीरीज 2-0 से जीती

न्‍यूजीलैंड ने भारत से दो मैचों की क्रिकेट टैस्‍ट मैच सीरीज 2-0 से जीत ली है. क्राइस्टचर्च में खले गये इस सीरीज के दुसरे और अंतिम मैच में 2 मार्च को न्‍यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. 132 रन के लक्ष्‍य को न्‍यूजीलैंड ने तीन विकेट पर हासिल कर लिया.

पहली पारी में भारत के 242 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे. काइल जेमिसन को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ और पूरे सीरीज के लिए टिम साउदी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.

इस सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला गया था. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

प्रसिद्ध एथलेटिक्‍स कोच जोगिन्‍दर सिंह का निधन

प्रसिद्ध एथलेटिक्‍स कोच जोगिंदर सिंह सैनी का 1 मार्च को पटियाला में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे 1978 में बैंकॉक एशियाई खेलों में आठ स्‍वर्ण सहित 18 पदक जीतने वाली एथलेटिक्‍स टीम के मुख्‍य कोच थे. उन्‍हें 1997 में द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.

सैनी को भारत के कुछ प्रतिष्ठित ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों को निखारने का श्रेय जाता है. वह 1970 से 1990 के दशक के बीच कई वर्षों तक राष्ट्रीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच रहें. सैनी 1954 में एथलेटिक्स कोच बने थे. वह 1990 में तत्कालीन भारतीय एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ के मुख्य कोच बने.

पहला ‘खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल’ ओडिसा में गया, पंजाब विश्वविद्यालय ने चैम्पियन्स ट्रॉफी जीता

देश का पहला ‘खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल’ 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिसा में खेला गया. पंजाब विश्वविद्यालय ने 17 स्वर्ण सहित 46 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा और चैम्पियन्स ट्रॉफी अपने नाम की। सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय दूसरे और पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला तीसरे स्‍थान पर रहा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन समारोह कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया गया था. समारोह में ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू सहित अनेक जानी-मानी हस्तियां शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था.

विश्‍वविद्यालय स्‍तर पर भारत में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता

विश्‍वविद्यालय स्‍तर पर ये भारत में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता थी. इस प्रतियोगिता में देश भर के 113 विश्‍वविद्यालयों के 3500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया. 191 एथलीटों के साथ चंडीगढ़ का पंजाब विश्वविद्यालय और 183 एथलीटों के साथ अमृतसर का गुरु नानक देव विश्वविद्यालय शामिल होने वाली टीमों में से सबसे बड़े दलों में से एक था.

आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं

पहला ‘खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल’ प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, मुक्‍केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारत्‍तोलन, कुश्‍ती, बैडमिंटन, बॉस्‍केटबॉल, फुटबॉल, हाकी, टे‍बल टेनिस, टेनिस, वालीबॉल, रग्‍बी और कबड्डी की प्रतियोगिताएं शामिल किये गये थे. बैडमिंटन और टेबल टेनिस कटक के जेएन इंडोर स्‍टेडियम में जबकि एथलेटिक्‍स राजधानी भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्‍टेडियम में आयोजित किये गये थे.

रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की

रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी को टेनिस से संन्यास की घोषणा की. मारिया ने 2004 में 17 साल की उम्र में विम्बल्डन चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी.

प्रतिबंधित ड्रग्स ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल की दोषी पाई गई थीं

शारापोवा को 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित ड्रग्स ‘मेल्डोनियम’ का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया था. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने शारापोवा पर प्रतिबंध लगा दिया था. 2003 से 2017 के बीच लगातार कम से कम एक सिंगल्स टाइटल जीतने का रिकार्ड भी शारापोवा के नाम है.

21 हफ्ते तक पहली रैंक पर रहने का रिकॉर्ड

शारापोवा ने 5 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीती हैं. इनमें 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन शामिल हैं. 2012 ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. पहली बार 2005 में उन्होंने पहली रैंक हासिल की थी. इसके बाद 21 हफ्ते तक पहली रैंक पर रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 दिल्ली में आयोजित किया गया, भारत तीसरे स्थान पर

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप (Asian Wrestling Championship) 2020 प्रतियोगिता 18 से 23 फरवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस चैम्पियनशिप में पुरूषों और महिलाओं की फ्री-स्‍टाइल और ग्रीको-रोमन मुकाबले में 10-10 प्रतिस्‍पर्द्धायें आयोजित किये गये थे. नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के कारण भारत सरकार ने चीन के खिलाडिय़ों को वीजा जारी नहीं किया था जिससे वहां के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए.

पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर

इस प्रतियोगिता में भारत ने 5 स्‍वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्‍य पदक सहित कुल 20 पदक जीते और पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा. 8 स्‍वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्‍य पदक सहित कुल 16 पदक लेकर जापान पहले स्थान पर और 7 स्‍वर्ण, 3 रजत और 7 कांस्‍य सहित कुल 17 पदकों के साथ ईरान दूसरे स्थान पर रहा.

भारतीय दल द्वारा जीते स्वर्ण पदक

  1. सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. 87 किलोग्राम वजन वर्ग में सुनील ने फाइनल में किर्गिस्तान के अजत सालिदिनोव को पराजित किया.
  2. दिव्या काकरान ने 68 किलो भारवर्ग में जापान की नारुहा मत्सुयुकी को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  3. पिंकी ने 55 किलो भार वर्ग में मंगोलियाकी डुलगुन बोलोरमा को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  4. सरिता मोर ने 59 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की बात से तसेग को हरा कर स्वर्ण अपने नाम किया.
  5. रवि दहिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुरुषों की फ्री-स्‍टाईल कुश्‍ती में ताजिकिस्‍तान के हिक्‍मातुल्‍लो वोहिदोफ को तकनीकी आधार पर हराकर स्‍वर्ण जीता.

डी गुकेश ने ’34वें कान्स ओपन शतरंज टूर्नामेंट’ का खिताब जीता

भारत के 13 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने ’34वें कान्स ओपन शतरंज टूर्नामेंट’ (34th Cannes Open) का खिताब जीत लिया है. 22 फरवरी को फ्रांस के कान्स में खेले गये अंतिम दौर में फ्रांस के हरुत्युन बार्गसेघयान को हराकर 7.5 अंक के साथ यह खिताब जीता. गुकेश ने बार्गसेघयान को 50 चाल में हराया. गुकेश इस प्रतियोगिता के दौरान अजेय रहे. उन्होंने बार्गसेघयान के अलावा चीन के चोंगशेंग झेंग को भी हराया.

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते डेनमार्क के हिलरोड में 110वें एनिवर्सिरी ओपन टूर्नमेंट के रूप में अपना पहला ओपन खिताब जीता था. गुकेश वर्ष 2019 में डेनमार्क में हिलेरोड 110 वीं वर्षगांठ ओपन स्पर्धा टूर्नामेंट को जीतकर दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर भी बने थे.

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और T-20) में 100 या ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 21 फरवरी को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में भारत के खिलाफ खेले गये अपने 100वें टेस्ट खेलते हुए हासिल की. टेलर ने अपना 100वां T-20 भी भारत के ही खिलाफ 2 फरवरी को माउंट माउनगुई में खेला था.

रॉस टेलर के करीब सिर्फ भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. इन दोनों ने वनडे और T-20 में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. हालांकि शोएब ने 35 और रोहित ने सिर्फ 32 ही टेस्ट खेले हैं. इस लिहाज से दोनों इस रिकार्ड से अभी काफी दूर हैं.

टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं. टेलर ने 100 T-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं.

लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा, सचिन तेंदुलकर को ‘स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020’ अवॉर्ड

जर्मनी के बर्लिन में हुए 18 फरवरी को संपन्न हुए समारोह में वर्ष 2020 के ‘लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स’ की घोषणा की गयी. इस समारोह में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ‘स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तेंदुलकर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे.

कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन

सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए यह अवॉर्ड मिला है. भारत की 2011 में जीत के बारे में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया था. तेंदुलकर अपने छठे विश्वकप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे. भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

फाइनल जीतने के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था. इस तस्वीर को स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे.

वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड हैमिल्टन और मेसी को संयुक्त रूप से

वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड हैमिल्टन और मेसी को संयुक्त रूप से दिया गया. 6 बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन और 6 बार के फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर मेसी के बीच वोटिंग के बाद मुकाबला टाई हो गया था. लॉरेस अवॉर्ड के 20 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ. इसके बाद स्पोर्टिंग ज्यूरी ने दोनों को संयुक्त रूप से अवॉर्ड के लिए चुना. मेसी यह अवॉर्ड पाने वाले पहले फुटबॉलर हैं.

अन्य मुख्य अवॉर्ड्स

  • अमेरिकन जिम्नास्ट सिमोने बिलेस ने 4 साल में तीसरी बार लॉरेस स्पोर्ट्सवीमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता.
  • अमेरिका की ही स्नोबॉर्डर क्लोइ किम को लॉरेस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया.
  • जर्मनी की फॉर्मूला-3 ड्राइवर सोफिया फ्लोर्स्च को वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर के लिए चुना गया.
  • वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड कोलिंबिया के साइकिलिस्ट एगन बर्नाल को मिला.

लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स: एक दृष्टि

  • लॉरेस अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. 1999 में लॉरेस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने इसकी शुरुआत की थी. पहला लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 25 मई 2000 को दिए गए थे.
  • इस अवॉर्ड में प्रमुख कैटेगरी लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर और लॉरेस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर है.

NADA ने राष्ट्रीय भाला फेंक खिलाडी अमित दहिया को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अनुशासनात्मक पैनल ने राष्ट्रीय भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाडी अमित दहिया को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया है. दहिया पर 2019 में राष्ट्रीय भाला फेंक ओपन चैंपियनशिप के दौरान डोप नमूने के लिए अपनी जगह किसी और को भेजने पर आरोप है. हरियाणा के सोनीपत में 16 अप्रैल 2019 को हुई इस प्रतियोगिता में दाहिया 68.21 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA): एक दृष्टि

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency) खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय संस्था है. यह युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त ईकाई है, जो खेलों में डोपिंग की जांच करती है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो ‘United by Emotion’ होगा

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो (आदर्श वाक्य) ‘United by Emotion’ होगा. यह मोटो खेलों के स्थलों के अलावा शहर की तमाम जगहों पर अंग्रेजी में लिखा जाएगा. इसके अलावा यह मोटो डिजिटल मीडिया पर भी होगा. सामान्यतः ओलंपिक गेम्स का मोटो दो भाषाओं में लॉन्च होता है. एक अंग्रेजी में और एक उस देश की भाषा में.

तीन शब्दों का यह स्लोगन उम्मीद जताता है कि 200 देशों की ओलंपिक समिति और शरणार्थी ओलंपिक टीम के दर्शक, वॉलेंटियर और खिलाड़ी इस ग्रीष्मकाल में यहां इकट्ठा होंगे. यह मोटो मेजबान शहर के विचार को पूरे विश्व के साथ साझा करने में मदद करता है.

टोक्यो ओलंपिक 2020: एक दृष्टि

टोक्यो ओलंपिक 2020 (32वां ओलम्पियाड के खेल) का आयोजना 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच टोक्यो, जापान में किया जायेगा. टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में इस बार बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड और सर्फिंग को भी शामिल किया गया है.

भारत का सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा

अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है. इस स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम रखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस स्टेडियम इसकी पुष्टि की है. इस स्टेडियम का निर्माण BCCI और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ राज्य सरकार की मदद से किया गया है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे

भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी को करेंगे.

मोटेरा स्टेडियम की जगह सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का निर्माण इस जगह पर मोटेरा स्टेडियम पर ही किया गया है. 49 हजार की दर्शक क्षमता मोटेरा स्टेडियम 1982 में बना था. सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार है, जो कि दुनिया के अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम यानी MCG से भी करीब 10 हजार ज्यादा है.