प्रसिद्ध एथलेटिक्‍स कोच जोगिन्‍दर सिंह का निधन

प्रसिद्ध एथलेटिक्‍स कोच जोगिंदर सिंह सैनी का 1 मार्च को पटियाला में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे 1978 में बैंकॉक एशियाई खेलों में आठ स्‍वर्ण सहित 18 पदक जीतने वाली एथलेटिक्‍स टीम के मुख्‍य कोच थे. उन्‍हें 1997 में द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था.

सैनी को भारत के कुछ प्रतिष्ठित ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों को निखारने का श्रेय जाता है. वह 1970 से 1990 के दशक के बीच कई वर्षों तक राष्ट्रीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच रहें. सैनी 1954 में एथलेटिक्स कोच बने थे. वह 1990 में तत्कालीन भारतीय एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ के मुख्य कोच बने.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉