भारत का सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा

अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है. इस स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम रखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस स्टेडियम इसकी पुष्टि की है. इस स्टेडियम का निर्माण BCCI और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ राज्य सरकार की मदद से किया गया है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे

भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी को करेंगे.

मोटेरा स्टेडियम की जगह सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का निर्माण इस जगह पर मोटेरा स्टेडियम पर ही किया गया है. 49 हजार की दर्शक क्षमता मोटेरा स्टेडियम 1982 में बना था. सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार है, जो कि दुनिया के अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम यानी MCG से भी करीब 10 हजार ज्यादा है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉