ICC ने दो भारतीय महिलाओं जननी नारायणन और वृंदा राठी को अंपायर का दर्जा दिया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो भारतीय महिलाओं- जननी नारायणन और वृंदा राठी को अपने ‘इंटरनेशनल पैनल ऑफ ICC डेवलेपमेंट अंपायर्स’ में शामिल किया है. इससे अब ICC के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

ICC के इस निर्णय के बाद ये भारतीय महिलाएं अब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग कर सकती हैं. जननी नारायणन और वृंदा राठी से पहले जीएस लक्ष्मी ने ICC के ‘इंटरनेशनल पैनल ऑफ ICC डेवलेपमेंट अंपायर्स’ में जगह बनाई थी. ICC ने अंपायर्स डेवलेपमेंट पैनल में इन भारतीय महिलाओं का चुनाव इनके प्रदर्शन के आधार पर किया है.

34 साल की जननी नारायणन 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करती आ रही हैं. वहीं, 31 साल की राठी ने करियर की शुरुआत स्कोरर के रूप में किया था और बाद में अंपायर बन गई. राठी भी 2018 के बाद से ही घरेलू टूनार्मेंटों में अंपायरिंग कर रही है.

ICC में शामिल महिला अंपायर्स

जीएस लक्ष्मी, शंद्रे फ्रिट्ज (मैच रेफरी); लॉरेन एगेनबैग, किम कॉटॉन, शिवानी मिश्रा, क्लायर पोलोस्क, सु रेडफर्न, इलोसी शेरिडन, मैरी वॉलड्रोन, जैकलीन विलियम्स, वृंदा राठी और जननी नारायणन (अंपायर्स).

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ATK ने चेन्नइयन को हराकर तीसरी बार इंडियन सुपर लीग का विजेता बना

इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल 2020 का खिताब एटलेटिको डी कोलकाता (ATK) ने जीत लिया है. हाल ही में संपन्न हुए ISL के छठे सीजन के फाइनल में ATK ने चेन्नइयन को हराकर विजेता बना. ATK ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता है. ATK इससे पहले 2014 और 2016 में ISL चैम्पियन रह चुका है. कोरोनावायरस के कारण यह मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला गया था.

इंडियन सुपर लीग: एक दृष्टि

इंडियन सुपर लीग (ISL) भारतीय व्यवसायिक फुटबॉल लीग है. इसका गठन 2013 में भारत में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने व भारतीय फुटबॉल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए किया गया था. इसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के तत्वाधान में किया जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: विक्टर एक्सेलसन ने पुरुष और ताइ-ज़ू-यिंग ने महिला एकल खिताब जीता

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 प्रतियोगिता 11 से 15 मार्च तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल का खिताब जीता. एक्सेलसन ने फाइनल में ताइवान के टॉप सीड खिलाड़ी चोऊ तिएन चेन को 21-13, 21-14 से हराया.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब ताईवान की ताइ-ज़ू-यिंग ने जीता. ताइ-ज़ू-यिंग तीसरी बार इस खिताब की विजेता बनी.फाइनल में उन्होंने चीन की चेन यूफेई को पराजित किया.

महिला डबल्स: यूकी फुकुशिमा-सयाका हिरोता की जापानी जोड़ी ने चीनी जोड़ी दू यूइ और ली यिन हुई को हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता.

पुरुष डबल्स: पुरुष डबल्स के फाइनल में जापान के यूता वातानाबे और हिरोयुकी एंडो की जोड़ी ने इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडियन और केविन संजय सुकामुलजो को हराया.

मिक्सड डबल्स: मिक्सड डबल्स के फाइनल में इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और मेलाती दाएवा की जोड़ी ने थाईलैंड की देचापोल और सपसिरी की जोड़ी को मात दी.

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: एक दृष्टि

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships) विश्व की प्राचीनतम एवं सम्माननीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक है. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इसकी स्थापना 1998 में गिल्डफ़ोर्ड में आयोजित हुए प्रथम विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशीप की सफ़लता के बाद की गई थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

अचंत शरत कमल ने ITTF चैलेंजर प्लस ओमान ओपन ट्राफी जीता

भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने ITTF चैलेंजर प्लस ओमान ओपन (ITTF Challenger Plus Oman Open) ट्राफी जीत लिया है. 15 मार्च को मस्कट में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना. शरत ने सेमीफाइनल में रूस के किरिल स्काचकोव को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.

अचंत शरत कमल ने अपना अंतिम खिताब 2010 में मिस्र ओपन में जीता था. इसके बाद वह 2011 मोरक्को ओपन और 2017 इंडिया ओपन में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाये थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सौराष्ट्र ने बंगाल को पराजित कर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब विजेता बना

रणजी ट्रॉफी 2019-20 का खिताब सौराष्ट्र ने जीत लिया है. सौराष्ट्र पहली बार इस खिताब का विजेता बना है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 मार्च को सौराष्ट्र और बंगाल की टीम के बीच खेला गया था. यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन विजेता का फैसला पहली पारी में बनाये गये रन के आधार पर किया गया.

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे जबकि बंगाल की टीम पहली पारी में 381 रन पर ही सिमट गई थी. दूसरी पारी में मैच के पांचवें दिन सौराष्ट्र ने 4 विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे और पहली पारी में बढ़त के आधार पर उसे जीत मिली.

रणजी ट्रॉफी: एक दृष्टि

  • रणजी ट्रॉफी भारत की प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता भारत के क्षेत्रीय (राज्य) क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाता है.
  • इस प्रतियोगिता का नाम भारतीय क्रिकेटर रंजित सिंह के नाम पर रखा गया है जिन्हें रणजी के नाम से भी जाना जाता था.
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की निगरानी में यह प्रतियोगिता पहली बार 1934 में शुरू किया गया था.
  • प्रतियोगिता का पहला मैच चेपक स्टेडियम पर मद्रास और मैसूर के बीच आयोजित किया गया था. पहला रणजी ट्रॉफी मुंबई (बॉम्बे) ने जीता था.
  • मुंबई सर्वाधिक 41 बार इस खिताब का विजेता बना है. मुंबई ने 1958-59 से 1972-73 तक लगातार 15 बार खिताब जीता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पीवी सिंधू को ‘BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया

ओलम्पिक रजत विजेता और भारत की पहली विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू को ‘BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया है. इसके साथ ही BBC ने उड़न परी पीटी ऊषा को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है. उन्हें भारतीय खेलों में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 9 मार्च को विजेता के नाम की घोषणा की.

BBC ने पहली बार यह पुरस्कार शुरू किया है. इस पुरस्कार के लिए पांच खिलाडीयों को नामित किया गया था. इन पांच खिलाडीयों में फर्राटा धाविका दुती चंद, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट, पैरा बैडमिंटन की विश्व चैंपियन मानसी जोशी और विश्व चैंपियन सिंधू शामिल थीं.

पीवी सिंधू: एक दृष्टि

पीवी सिंधू के नाम विश्व चैंपियनशिप के पांच पदक हैं. सिंधू ने 2019 स्विट्ज़रलैंड के बासेल में बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप जीती थी और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनी थीं. वह ओलंपिक में बैडमिंटन के एकल मुक़ाबले में रजत पदक जीतने वाली भी पहली खिलाड़ी हैं.

पीटी ऊषा: एक दृष्टि

पीटी उषा भारत के केरल राज्य की एथलीट हैं. 1984 में लोस एंजेल ओलंपिक्स में 400 मीटर की बाधा दौड़ में वह फाइनल में 0.01 सेकंड के अंतर से मेडल जीतने से चुक गयी थी. हार के बाद भी पीटी उषा की यह उपलब्धि बहुत बड़ी थी, यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कोई महिला एथलीट ओलंपिक के किसी फाइनल राउंड में पहुंची थी. इन्होने 55.42 सेकंड में रेस पूरी की थी, जो आज भी भारत के इवेंट में एक नेशनल रिकॉर्ड है. उन्हें ‘उड़न परी’, ‘पायोली एक्सप्रेस’, ‘स्वर्ण परी’ आदि उप-नामों से भी जाना जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने 8 मार्च को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 42 वर्षीय वसीम ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच अप्रैल, 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था. जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रोफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रहे और लगातार दो बार से (2018 और 2019) उन्होंने विदर्भ को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई.

वसीम जाफर: एक दृष्टि

  • जाफर ने करियर का पहला टेस्ट मैच फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 260 मैच खेलकर करीब 19410 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक बनाये.
  • वह 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उनके नाम यहां 12 हजार से अधिक रन हैं. यह भारतीय रेकॉर्ड है.
  • विदर्भ के लिए रणजी ट्रोफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है.
  • वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है.
  • वसीम जाफर डोमेस्टिक क्रिकेट के सचिन तेंडुलकर कहे और रन मशीन उपनाम से भी जाने जाते हैं.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

मोहन बागान ने आइजोल एफसी को हराकर आई-लीग खिताब जीता

भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने दूसरी बार आई-लीग (I-League) खिताब जीत लिया है. 11 मार्च को नई दिल्ली में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में मोहन बागान ने आइजोल एफसी को 1-0 से हराकर विजेता बना. यह आई-लीग के 14वां संस्करण था.

मोहन बागान के लिए विजयी गोल 80वें मिनट में सेनेगल के स्ट्राइकर बाबा दियावारा ने किया था. मोहन बागान ने पिछली बार आई-लीग 2014-15 में जीता था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ICC की महिला T-20 टीम के लिए पूनम यादव का चयन किया गया

ICC ने महिला T-20 विश्वकप टीम की घोषणा कर दी है. कुल 12 खिलाड़ियों वाली टीम में भारत की तरफ से पूनम यादव का चयन किया गया है. वह इकलौती भारतीय क्रिकेटर हैं जिसका चयन इस टीम के ‘प्लेइंग XI’ लिए किया गया है. वहीं 16 वर्षीय शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग को ICC की इस टीम का कप्तान बनाया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की एलिसी हिली और बेथ मूनी को इस टीम की ओपनर बनाया गया है. ICC की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पांच, इंग्लैंड के चार, भारत के दो और दक्षिण अफ्रीका की एक खिलाड़ी को जगह मिली है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

7वां ICC महिला क्रिकेट T-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत उप-विजेता बना

ICC महिला T-20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2020) 21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. यह महिला T20 विश्वकप टूर्नामेंट का 7वां संस्करण था. पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम इस विश्व कप में उप-विजेता रहा.

इस महिला क्रिकेट T-20 विश्व कप का फाइनल मैच 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया. इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा कर टूर्नामैंट का विजेता बना. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यहां 185 रन का लक्ष्य दिया था, जिसमें भारतीय टीम 19.1 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 99 रन ही बना पाई.

यह 5वां मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामैंट का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के हीली को इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और बेथ मूनी को पूरे टूर्नमेंट में शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ टूर्नमेंट’ चुना गया.

भाग लेने वाली टीमें और ग्रुप

7वें महिला T20 विश्वकप में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में रखा गया था. भारतीय टीम ग्रुप A में थी.
ग्रुप-A: भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश
ग्रुप-B: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड

भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.

भारतीय टीम के मैच

भारतीय टीम कुल 4 लीग स्टेज मुकाबले खेली.

ग्रुप स्टेज के मैच
  1. भारत वनाम ऑस्ट्रेलिया (21 फरवरी): इस प्रतियोगिता का पहला मैच सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में भारत और गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
  2. भारत वनाम बंगलादेश (24 फरवरी): भारत ने पर्थ में बंगलादेश को 18 रन से हरा दिया. भारत ने बंगलादेश को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्‍य दिया था. बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी.
  3. भारत वनाम न्‍यूजीलैंड (27 फरवरी): इस विश्‍वकप के तीसरे ग्रुप मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार रन से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की. इस मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे. जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. इस जीत से भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्‍की कर ली थी.
  4. भारत वनाम न्‍यूजीलैंड (29 फरवरी): मेलबर्न में खेल गये अंतिम लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 114 रन का लक्ष्‍य दिया था. जिसे भारत ने 14वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की.
सेमीफाइनल मैच

भारत वनाम इंग्‍लैंड: भारत इस विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया. सिडनी में 5 मार्च को भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में पहुंच गई. भारत पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था. फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.

अब तक 7 बार T-20 महिला विश्वकप क्रिकेट

अब तक 7 बार टी-20 महिला विश्वकप क्रिकेट खेले जा चुके हैं. भारत पहली बार फाइनल में थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 5वीं बार जीता है. पिछली बार उसने फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था. भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है. पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी.

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस टूर्नमें का खिताब पहली बार 2010 में जीता था. इसके बाद उसने 2012, 2014, 2018 और फिर 2020 में खिताब खिताब जीतने में सफल रहा है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पहला खेलो इंडिया शीतकालीन खेल जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खेला जा रहा है

पहला खेलो इंडिया शीतकालीन खेल (Khelo India Winter Games) 7 से 11 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खेला जा रहा है. केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इन खेलों का शुभारंभ किया. इस आयोजन में करीब 900 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जम्मू-कश्मीर खेल परिषद, केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय के सहयोग से इस खेल का आयोजन कर रहा है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सुनील जोशी BCCI के नए मुख्य चयनकर्ता चुने गए

BCCI के क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को राष्ट्रीय चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना है. वे एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे. जोशी ने भारतीय टीम के लिया 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं. CAC ने पंजाब और रेलवे की तरफ से खेलने वाले हरविंदर सिंह को भी समिति के सदस्यों में शामिल किया है.

CAC ने राष्ट्रीय चयन समिति के दो पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया था. इस साक्षात्कार के आधार पर दोनों चयनकर्ताओं का चयन किया गया. CAC में मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक शामिल थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉