जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप जीती

देश के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता है. 15 फरवरी को चेन्नै में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोशना चिनप्पा महिला वर्ग का और सौरभ घोषाल पुरुष वर्ग का विजेता बना. शीर्ष वरीय जोशना ने तन्वी खन्ना के खिलाफ 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 से जीत हासिल की.

जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल का यह क्रमश: 18वां और 13वां खिताब है. 1919 में जोशना ने पुणे में 16वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. उन्होंने पहला राष्ट्रीय खिताब 2000 में जीता था.

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए हैं. 56 वर्षीय रॉबिन सिंह, डगी ब्राउन की जगह लेंगे.

रॉबिन ने 1989 से 2001 के बीच भारत के लिए एक टेस्ट और 136 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और पिछले कई वर्षों से कोच के रूप में काम कर रहे हैं. वह IPL की मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहने के अलावा 2013 से कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबडोस ट्राइडेंट्स और यहां टी-10 लीग में टी-10 फ्रेंचाइजियों से जुड़े रहे हैं.

मनप्रीत सिंह ‘FIH प्‍लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्‍कार जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ‘FIH प्लेयर ऑफ द ईयर 2019’ का पुरस्कार जीता है. 1999 में शुरू किये गये इस पुरस्‍कार को पाने वाले मनप्रीत पहले भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं. नीदरलैंड की एवा डी गोइडे को महिला वर्ग में ‘FIH प्लेयर ऑफ द ईयर 2019’ घोषित किया गया.

इस पुरस्कार के लिए मनप्रीत के अलवा विश्व चैंपियन बेल्जियम के विक्टर वेगनेज और आर्थर वान डोरेन को भी नामित किया गया था. मनप्रीत सिंह को राष्ट्रीय संघों, मीडिया, प्रशंसकों और खिलाड़ियों से सर्वाधिक 35.2% वोट मिले. आर्थर वान डोरेन 19.7% वोटों के साथ दुसरे स्थान पर रहे.

मनप्रीत ने जून 2019 में ओडिशा के भुवनेश्वर में FIH पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल्स के दौरान भारत के लिए अपने 250 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए थे. उन्होंने 2012 लंदन और 2016 रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को ‘FIH राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर-2019’ चुना गया

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को ‘FIH राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर-2019’ चुना है. इस अवॉर्ड के लिए लालरेमसियामी के साथ-साथ अर्जेंटीना की जुलीटा जानकुनास, चीन की झॉन्ग जियांकी और नीदरलैंड की फ्रेंडरिक माट्ला को भी नामित किया गया था. लालरेमसियामी ने कुल वोटों में से 40 फीसदी वोट हासिल कर यह अवार्ड अपने नाम किया.

लालरेमसियामी: एक दृष्टि

लालरेमसियामी मिजोरम से भारतीय महिला हॉकी खिलाडी हैं. वह 2018 यूथ ओलिंपिक गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय अंडर-18 टीम की सदस्य थीं. वे 2019 में हिरोशिमा में हॉकी सीरीज फाइनल्स में कामयाब होने वाली टीम इंडिया के साथ थीं. लालरेमसियामी ने ओलिंपिक क्वालिफायर में अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम ने अमेरिका को हराकर टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था.

भारत और न्यूज़ीलैंड एक-दिवसीय क्रिकेट सीरीज न्यूज़ीलैंड ने 3-0 से जीती

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गये तीन एक-दिवसीय मैचों की क्रिकेट सीरीज न्यूज़ीलैंड ने 3-0 से जीत ली है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम माउंट मॉंगॉनी में 11 फरवरी को खेला गया था. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को पांच विकेट से पराजित कर दिया. इस मैच में भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 296 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह सीरीज 6 फरवरी से 11 फरवरी तक न्यूज़ीलैंड में खेला गये था. इस सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच हैमिल्टन में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की थी. हैमिल्टन में खेले गये इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से पराजित किया था.

ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार ‘ICC महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी’ प्रदान की गई

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में ‘ICC महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी’ प्रदान की है. आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान मेग लानिंग को यह ट्रॉफी ICC महिला क्रिकेट मैनेजर होली कोल्विन ने प्रदान की. ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी प्रदान की गयी है. मेग लानिंग की टीम ने पिछली बार भी यह ट्रॉफी जीती थी.

आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 2017 से 2020 के बीच आठ टीमों की वनडे चैंपियनशिप में विजयी बढत ली थी. जिस कारण यह चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गयी. इससे पूर्व पहले संस्करण 2014–16 के लिए यह ट्रॉफी प्रदान की गई थी.

IOC ने भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से दिया किया है. उन्हें देश में खेल के विकास के लिए अपनी भूमिका के लिए ‘2019 IOC कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के पुरुष वर्ग में ‘ऑनरेबल मेंशन’ से सम्मानित किया गया है.

पुलेला गोपीचंद: एक दृष्टि

  • पुल्लेला गोपीचंद ‘ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी हैं. प्रकाश पादुकोण यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे. पादुकोण ने 1980 में यह जीत हासिल की थी.
  • गोपीचंद ने 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में हराते हुए ‘ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ में जीत हासिल की थी.
  • उन्हें वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2005 में उन्हें पद्म-श्री और 2014 में पद्म-भूषण से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2019 में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया था.
  • गोपीचंद एक जाने माने कोच हैं. भारतीय बैडमिंटन के विकास में गोपीचंद का अहम योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी लगातार सीखते आ रहे हैं.

भारत अंडर-19 विश्‍व कप क्रिकेट का उप-विजेता बना, फाइनल में बांग्लादेश ने हराया

भारत अंडर-19 विश्‍व कप क्रिकेट 2020 का उप-विजेता बना है. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 9 फरवरी 2020 को भारत और बंगलादेश के बीच दक्षिण अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेला गया था. इस मैच में बंगलादेश ने भारत को पराजित कर इस प्रतियोगिता का पहली बार विजेता बना. भारत और बंगलादेश दोनों अपने सभी पांच मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा थी.

इस मैच में भारत के 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने जब 41 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बना लिए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. मैच दोबारा शुरू होने पर बांग्लादेश को 46 ओवर में 170 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 42.1 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाकर हासिल कर लिया.

ICC अंडर-19 विश्व कप 2020 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया

ICC अंडर-19 विश्व कप 2020 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से 9 फरवरी, 2020 तक किया गया था. यह ICC अंडर 19 विश्व कप का 13वां संस्करण था. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसे कुल चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. यह प्रतियोगिता 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था.

चार अलग-अलग ग्रुप

  1. ग्रुप A: भारत, जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका
  2. ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्टइंडीज
  3. ग्रुप C: बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे
  4. ग्रुप D: अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और UAE

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

चार अलग-अलग ग्रुप में प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सुपर-लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी. क्वार्टर फाइनल जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल खेलेगी. इसके दो विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जायेगा.

ICC अंडर-19 विश्व कप 2018

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2018 में हुए इस टूर्नामेंट के 12वें संस्करण को जीता था. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर भारतीय टीम पांचवी बार इस विश्व कप का विजेता बना था. इस प्रतियोगिता के पहले संस्करण का आयोजन 1988 में ऑस्ट्रेलिया में किया गया था.

ICC अंडर-19 विश्व कप 2020 में भारत

इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व प्रियम गर्ग द्वारा किया गया था. भारत की इस टीम में यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई जैसे उभरते हुए खिलाड़ी शामिल थे.

भारतीय टीम

प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, दिव्यांशु सक्सेना दिव्यांश जोशी

भारत के ग्रुप मैच

भारत ने अपने ग्रुप के तीनों मैच जीते. भारतीय टीम ने ग्रुप मैच में श्रीलंका, जापान और न्यूजीलैंड को हराया था. अपने ग्रुप में भारत 6 अंक लेकर शीर्ष पर रहा था.

  1. 20 जनवरी (श्रीलंका): भारत ने श्रीलंका को 90 रन से हराया — पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 207 रन ही बना पाई.
  2. 21 जनवरी (जापान): भारत ने जापान को 10 विकेट से हराया — जापान की टीम 22.5 ओवर में 41 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 4.5 ओवर में 42 रन बनाकर जीत दर्ज की.
  3. 24 जनवरी (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड को हराकर भारत क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा — बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्वति से 44 रन से हराकर ग्रुप A में शीर्ष पर रहते हुए क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया.

सेमीफाइनल

ICC अंडर-19 विश्व कप 2020 का सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 4 फरवरी को खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने बगैर कोई विकेट गंवाए 35.2 ओवर में हासिल कर लिया था. इस प्रतियोगिता में भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी.

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020, नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल का खिताब जीता

‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020’ प्रतियोगिता 14 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑस्ट्रेलियन के मेलबर्न में खेला गया. इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब सर्बिया नोवाक जोकोविच ने जीता. जोकोविच ने रिकॉर्ड आठवीं बार यह खिताब है. यह उनका 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.

इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

विजेताओं की पूर्ण सूची

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलनोवाक जोकोविच (सर्बिया)डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
महिला एकलसोफ़िया केनिन (अमेरिका)गारबाइन मुगुरुजा (स्पेन)
पुरुष डबल्ससलिसबरी (इंग्लैंड) और राजीव राम (अमेरीका)Max Purcell (ऑस्ट्रेलिया) और Luke Saville (ऑस्ट्रेलिया)
महिला डबल्सTímea Babos and Kristina MladenovicHsieh Su-wei and Barbora Strýcová
मिक्स डबल्स बारबोरा क्रेचीकोवा और निकोला मेक्तिचBethanie Mattek-Sands and Jamie Murray

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस: एक दृष्टि

  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक है. अन्य तीन ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन हैं. ये ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा संचालित किया जाता है.
  • यह प्रत्येक वर्ष खेला जाने वाला पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है जिसका आयोजन जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न पार्क में होता है.
  • पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन 1905 में वेराहौसमैन क्रिकेट मैदान में आयोजित किया गया था. उस समय इसे ऑस्ट्रेलेसियन चैम्पिअन्शिप का नाम दिया गया क्योंकि 1912 तक इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड दोनों ने किया था.

भारत ने न्‍यूजीलैंड से क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीती, सभी मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम बनी

भारत ने न्‍यूजीलैंड से 5 मैचों की T20 क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीत ली है. इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 2 फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 7 रनों से पराजित किया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों 3 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।

सभी मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय T20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने इससे पहले अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज के सभी मैच नहीं हारे थे। 2005 के बाद से अपनी मेजवानी में किसी द्विपक्षीय T20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से पराजित किया था।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20 क्रिकेट सीरीज न्‍यूजीलैंड में 24 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला गया था. ऑकलैंड में खेले गये इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से पराजित किया था. सीरीज का दूसरा मैच भी ऑकलैंड में हुआ था. इस मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से पराजित किया था. हैमिल्‍टन में खेले गये तीसरे और वेलिंग्‍टन में खेले गये चौथे मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को सुपर ओवर में पराजित किया था.

क्रिस्टीन सिंक्लेयर अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं

कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं. टेक्सास के ब्राउन्सविले में 29 जनवरी को कोनकाकाफ ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सेंट किट्स एवं नेविस के खिलाफ टीम की 11-0 की जीत के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.

क्रिस्टीन ने अपने करियर का 185वां गोल कर अमेरिका की एबी वैमबैक के 184 गोल को पीछे छोड़ा. एबी वैमबैक के नाम अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने का पिछला रिकॉर्ड दर्ज था. क्रिस्टीन कनाडा की फुटबॉल टीम की कप्तान हैं. उन्होंने कनाडा के लिए 290 मैच खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 185 गोल किये हैं.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान को ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्‍कार दिया गया

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर 2020’ पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया है. वह यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं. वर्ष 2019 में एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक्स में अच्छा प्रदर्शन करने वालीं मारिया चर्नोवा-जियोर्जी पटारिया की रूसी जोड़ी को यह पुरस्कार मिला था.

विश्‍व खेल संस्‍था ने 20 दिनों तक चले खेल प्रेमियों के मतदान के बाद 30 जनवरी को विजेता के नाम की घोषणा की. उन्हें 199477 वोट मिले, जबकि कुल 705,610 वोट पड़े. यूक्रेन की कराटे खिलाड़ी स्टेनिसलाव होरुना दूसरे स्थान पर, जबकि कनाडा की पावरलिफ्टर रिया स्टिन तीसरे स्थान पर रहीं.

रानी रामपाल: एक दृष्टि

रानी रामपाल को हाल ही में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला था. रानी भारत के 240 से अधिक मैच खेल चुकी हैं. रानी की अगुआई में ही भारत ने तीसरी बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.