विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित किया गया

अमेरिका में होने वाले विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप (World Archery Field Championships) को कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया. प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 2020 में अमेरिका के यांकटन के NFAA तीरंदाजी केंद्र में होना था. यह तीरंदाजी सुविधा का सबसे बड़ा केंद्र है.

विश्व तीरंदाजी (WA) और यांकटन आयोजन समिति ने एथलीटों की सुरक्षा और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया है. WA ने 2021 के व्यस्त कैलेंडर की वजह से 2022 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2022 के महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया गया

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने 2022 महिला एशियाई कप (AFC Women’s Asian Cup) की मेजबानी का अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) को दिया है. यह फैसला AFC महिला फुटबॉल समिति की 5 जून को हुई बैठक में लिया गया. भारत 1979 के बाद पहली बार इस खेल प्रतियोगिता की मेजवानी करेगा.

बतौर मेजबान भारत क्वालीफाई

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है. भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा. टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा.

AIFF फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी करेगा

उल्लेखनीय है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) सौंपी गयी है. इसका आयोजन नवम्बर 2020 में किया जाना था लेकिन COVID-19 आपातकाल के कारण इसे 2021 में आयोजित किया जायेगा. इससे पहले भारत ने 2016 में AFC अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की फोर्ब्स की सूची जारी, कोहली इकलौते भारतीय, फेडरर शीर्ष पर

अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की वर्ष 2020 की सूची 30 मई को जारी की.

स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी और 20 ग्रैंडस्लैम के विजेता रोजर फेडरर इस सूची में पहले स्थान पर हैं. फेडररकी कुल वार्षिक कमाई लगभग 106.3 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये) है. 1990 के बाद इस सूची में शीर्ष पर पहुंचने वाला टेनिस का पहला खिलाड़ी है.

इस सूची में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनॉल्डो (105 मिलियन डॉलर), लियोनेल मेस्सी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) शीर्ष पांच में शामिल हैं.

विराट कोहली एकमात्र भारतीय

इस सूची में शामिल होने वालों में क्रिकेटर विराट कोहली एकमात्र भारतीय है. फोर्ब्स ने उन्हें 66वें स्थान पर रखा है. उनकी कुल वार्षिक कमाई 26 मिलियन डॉलर (196 करोड़ रुपये) है. कोहली 2019 के इस सूची में 100वें और 2018 में 83वें स्थान पर थे.

कोहली ने 24 मिलियन डॉलर की कमाई प्रचार और ‘ब्रांड एंडोर्समेंट’ से की है, जबकि उन्होंने 2 मिलियन डॉलर की कमाई वेतन और पुरस्कार राशि से की है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

WADA ने भारतीय धाविका किरणजीत कौर पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) ने लंबी दूरी की भारतीय धाविका किरणजीत कौर पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है. उन्हें WADA द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ‘Enobosarm’ के सेवन के आरोप में प्रतिवंधित किया गया है.

उनके प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई है, जिस दिन उनके नमूने लिए गए थे. विश्व ऐथलेटिक्स ने 26 फरवरी 2020 को उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था.

WADA ने राष्ट्रीय डोप जांच लेबोरेटरी पर निलंबन लगा रखा है. इसी वजह से कौर के नमूने दोहा में WADA की अधिकृत लैब में भेजे गए थे. 32 वर्ष की कौर से उसके खिताब, पुरस्कार, पदक, ईनामी राशि वापस ले ली जाएगी. उनसे टाटा स्टील कोलकाता 25K में जीता गया स्वर्ण पदक भी वापस लिया जाएगा.

कौर ने मार्च 20119 में पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 10000 मीटर का कांस्य पदक जीता था. उसने 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर-प्रांत चैंपियनशिप में भी 5000 मीटर का रजत पदक जीता था. कौर ने कहा था कि उसे टायफाइड हुआ था और उन्होंने गांव में एक डॉक्टर की दी दवा ली थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

IOA के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को ओलंपिक चैनल आयोग (Olympic Channel Commission) का सदस्य नियुक्त किया गया है. बत्रा जून 2019 में अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सदस्य बने थे. बत्रा इससे पहले 2014-2016 तक हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और 2003-2013 तक एशियाई हॉकी महासंघ से अध्यक्ष रहे हैं.

ओलंपिक चैनल आयोग

ओलंपिक चैनल आयोग IOC सत्र, IOC कार्यकारी बोर्ड और IOC अध्यक्ष को सलाह देता है और ओलंपिक चैनल को लांच करने और इसके संचालन में भी मार्गदर्शन करता है. थॉमस बाक IOC के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

36वें राष्ट्रीय खेलों को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित किया गया

36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन खेलों का आयोजन 20 अक्टूबर से 4 नवंबर 2020 में गोवा में होना था.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले आदेश तक के लिए इन खेलों को स्थगित किया गया है. इसका फैसला राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने किया है. समिति सितंबर के आखिरी में बैठक कर इन खेलों की तारीख तय की करेगी. गौरतलब है कि 35वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 2015 में और केरल में हुआ था.

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बुलबुल को शुभंकर बनाया गया है

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बुलबुल ‘रूबिगुला’ को शुभंकर बनाया गया है. रूबिगुला गोवा का राज्य पक्षी है. इस शुभंकर का अनावरण खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी एश्ले कूपर का निधन

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी एश्ले कूपर का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कूपर ने अपने करियर में चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे. उन्होंने 1958 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन के ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे.

वह टेनिस इतिहास के उन 11 खिलाड़ियों से एक हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते. उन्होंने 1957 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था. कूपर को 1991 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. उन्होंने करियर में चार ग्रैंड स्लेम युगल खिताब भी जीते थे. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 1957 में डेविस कप भी जीता था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

हॉकी के जाने-माने खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का निधन

हॉकी के जाने-माने खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का 25 मई को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे तीन बार के ओलम्पिक स्‍वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे.

  • देश के महानतम खिलाडियों में से एक बलबीर सिंह दोसांझ 1948 लंदन, 1952 हेल्फिंग की और 1956 मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे. 1956 के ओलंपिक में, वह भारतीय टीम के कप्तान थे. इस टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गये आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 दिग्गजों में शामिल वे एक मात्र भारतीय खिलाड़ी थे.
  • उनके नाम पर ओलंपिक के पुरुष हॉकी फाइनल में एक व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड है. 1947 से 1958 तक अपने शानदार खेल करियर में बलबीर सिंह सीनियर ने 246 गोल किये.
  • वे 1975 के हॉकी विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर भी थे. बलबीर सिंह एक शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ बेहतरीन प्रशिक्षक भी थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

खेल को उद्योग का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्या बना मिजोरम

मिजोरम मंत्रिमंडल ने राज्य में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में खेलों को उद्योग का दर्जा दिया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खेल और युवा मामले के विभाग के प्रस्ताव ‘खेल को उद्योग का दर्जा देने’ को मंजूरी दी गयी.

निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मिजोरम ने खेल को उद्योग का दर्जा दिया है. मिजोरम ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सानिया मिर्जा को फेड कप हार्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को 12 मई को ‘फेड कप हार्ट अवॉर्ड’ (Fed Cup Heart Award) से सम्मानित किया गया. वह यह अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

एशिया-ओसिनिया जोन प्रिस्का को पराजित किया

सानिया को इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नयुग्रोहो के साथ एशिया-ओसिनिया जोन से नामित किया गया था. 1 से 8 मई तक चली ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सानिया ने प्रिस्का को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता.

सानिया 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. सानिया 2016 के बाद पहली बार इस साल के लिए फेड कप टीम में शामिल हुईं थीं. उन्होंने अंकिता रैना से साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया था.

फेड कप हार्ट अवॉर्ड: एक दृष्टि

अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने फेड कप हार्ट अवॉर्ड (Fed Cup Heart Award) की शुरुआत 2009 में की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने संन्यास की घोषणा की, PCI अध्यक्ष चुनी गयीं हैं

भारतीय महिला पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने सक्रिय खेलों से संन्यास की 11 मई को सार्वजनिक घोषणा की. उन्होंने यह फैसला भारतीय पैरालिंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष बनने से पहले किया था. नेशनल स्पोर्ट्स कोड के अनुसार सक्रिय एथलीट किसी भी फेडरेशन में आधिकारिक रूप से पद पर नहीं रह सकता है.

भारतीय पैरालिंपिक समिति (PCI) अध्यक्ष चुनी गयीं

49 साल की दीपा को दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर फरवरी में हुए चुनाव मे PCI का अध्यक्ष चुना गया था. खेल मंत्रालय ने लॉकडाउन के कारण PCI को मान्यता नहीं दिया है.

दीपा मलिक: एक दृष्टि

  • देश की प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक दीपा को 1999 में रीढ़ के ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद वह लकवे की शिकार हो गईं थीं.
  • दीपा ने रियो पैरालिंपिक खेल 2016 की गोला फेंक (Shot Put) की F53 स्पर्धा में रजत पदक जीता था. वह पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाडी हैं.
  • उन्होंने 2011 IPC विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गोला फेंक की F52-53 स्पर्धा में रजत पदक सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय पदक जीते.
  • दीपा ने एशिया पैरा खेलों में चार पदक जीते जिसमें 2010 में भाला फेंक (Javelin Event) की F52-53 स्पर्धा का कांस्य, 2014 में भाला फेंक की F52-53 स्पर्धा में रजत और 2018 में दो कांस्य पदक शामिल हैं.
  • दीपा को 2019 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ से नवाजा गया था. 2017 में उन्हें पद्मश्री और 2012 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • दीपा ने PCI चुनाव लड़ने से पहले अपने संन्यास लेने का पत्र जमा कराया था. PCI लॉकडाउन के कारण खेल मंत्रालय को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा नहीं करा पाया जिस कारण खेल मंत्रालय ने उसे मान्यता नहीं दी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पूर्व बल्लेबाज जे अरुण कुमार अमेरिकी क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए

कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज जे अरुण कुमार को अमेरिकी पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस ने जे अरुण कुमार को मुख्य कोच चुने जाने की पुष्टि 29 अप्रैल को की.

अरुण कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,200 से अधिक जबकि लिस्ट A मैचों में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 2013-14 और 2014-15 के सत्र में रणजी ट्रोफी, विजय हजारे ट्रोफी और ईरानी कप में कर्नाटक का नेतृत्व किया था.

कोच के तौर पर वह कर्नाटक की टीम के साथ कई वर्षों तक जुड़े रहे हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉