वाल्टेरी बोटास ने फार्मूला 1 ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता

मर्सिडीज रेसर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास ने फॉर्मूला वन ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स (F1 Austrian Grand Prix) 2020 का खिताब जीत लिया है. यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में रेड बुल रिंग ट्रैक पर 5 जुलाई को संपन्न हुई थी.

यह 2020 फॉर्मूला वन की पहली रेस थी. इस प्रतियोगिता में फेरारी के चार्ल्स लेक्लर दूसरे और मैकलारेन के लैंडो नॉरिस तीसरे स्थान पर रहे.

फार्मूला 1 क्या है?

फार्मूला-1 यानि F-1 दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल रेस प्रतियोगिता है. इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल (FIA) ऑटोमोबाइल नाम की संस्‍था करती है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने संन्‍यास लेने की घोषणा की

चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन (Lin Dan) ने 4 जुलाई को बैडमिंटन से संन्‍यास लेने की घोषणा की. डैन सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों की श्रेणी में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में बैडमिंटन के 9 प्रमुख खिताब जीते हैं, जिसमें विश्‍व चैंपियनशिप के पांच स्वर्ण पदक शामिल हैं.

36 वर्षीय इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने 2000 से खेलना शुरू किया था. लिन डैन ओलंपिक खेलों में दो बार और वर्ल्ड चैंपियन में पांच बार विजेता रह चुके हैं. उन्होंने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलंपिक्‍स खेलों में पुरुष एकल के स्वर्ण पदक जीते हैं.

लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. 2005, 2006 में उन्होंने वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 2019 में लिन डैन ने अपने करियर का दूसरा मलेशिया ओपन खिताब जीता था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

शशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष शाशंक मनोहर ने 2 july को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो दो बार 2-2 साल तक इस पद पर रहे. ICC ने उत्तराधिकारी न चुने जाने तक उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

ICC के नियमों के अनुसार ICC का अध्यक्ष को अधिकतम 3 कार्यकाल की इजाजत है. इस प्रकार शशांक मनोहर ICC अध्यक्ष पद पर 2 साल और रह सकते थे. ICC के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव की घोषणा की जाएगी. ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनु साहनी है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

नितिन मेनन को ICC के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया

भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को 2020-21 सत्र के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया है. उन्हें इंग्लैंड के नाइजेल लोंग के स्थान पर लिया गया है. मेनन ICC के अंपायरों की एलीट पैनल में सबसे युवा अंपायर होंगे.

ICC के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और मैच रेफरियों रंजन मदुगले एवं डेविड बून की चयन समिति ने मेनन का चुनाव किया.

नितिन मेनन इससे पहले अंपायरों के एमिरेट्स ICC अन्तर्राष्ट्रीय पैनल का हिस्सा थे. वह इस सूची में जगह बनाने वाले पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि के बाद तीसरे भारतीय है. रवि को पिछले साल इससे बाहर कर दिया गया था.

36 साल के मेनन को 57 प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा तीन टेस्ट, 24 वनडे और 16 T-20 अन्तर्राष्ट्रीय और 40 IPL मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

क्लेयर कोनोर MCC की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही हैं. वह श्रीलंका के कुमार संगकारा की जगह लेंगी. कोनोर अगले साल 1 अक्टूबर 2021 को पद संभालेगी. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिये और बढा दिया गया था.

क्लेयर कोनोर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने 1995 में 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेला था और कई वर्षों तक अपने देश की कप्तानी की थी.

उनके नामांकन का की घोषणा MCC के मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा ने 24 जून को आमसभा की सालाना बैठक में की थी. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई थी. कोनोर को नियुक्ति से पहले क्लब के सदस्यों की मंजूरी जरूरी है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को दिया गया

फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से दिया गया है. जिनेवा में विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा की शीर्ष परिषद में 25 जून को हुए मतदान में यह फैसला लिया गया. फीफा परिषद ने महिला विश्वकप को हर चार साल की बजाय हर दो साल में आयोजित करने के पिछले सुझाव को भी दोहराया.

फीफा परिषद के मतदान में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त मेजबानी के दावे को 22 जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कोलंबिया को 13 मत मिले थे. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो उन सदस्यों में शामिल थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पक्ष में मतदान किया.

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 में होने वाला टूर्नामेंट पहला ऐसा विश्व कप होगा जिसे दो देश और दो भिन्न फीफा परिसंघों के सदस्य मिलकर आयोजित करेंगे. आस्ट्रेलिया ‘एशियाई फुटबाल परिसंघ’ (AFC) जबकि न्यूजीलैंड ‘ओसियाना फुटबाल परिसंघ’ (OFC) का सदस्य है.

पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी

फीफा महिला विश्व कप 1991 से खेला जा रहा है. इस महिला विश्वकप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी. महिला फुटबॉल रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया और 23वें नंबर का न्यूजीलैंड मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट के लिये स्वत: ही क्वालीफाई कर जाएंगे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लिवरपूल 30 साल में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता बना

लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) 2020 का खिताब जीत लिया है. सर्वाधिक अंकों के आधार पर लिवरपूल ने यह खिताब जीता है. चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को हराने के साथ ही लिवरपूल इस खिताब का विजेता बना है.

लिवरपूल 25 जून तक खेले गये 31 मैचों में 86 अंक हासिल कर अंकतालिका में पहले स्थान पर है. मैनचेस्टर सिटी इतने ही मैचों में 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दोनों में 23 अंकों का फर्क है. यानी मैनचेस्टर सिटी बाकी बचे सात दौर के मैचों में लिवरपूल की बराबरी तक नहीं पहुंचा जा सकता है.

लिवरपूल 7 मैच शेष रहते ही खिताब का विजेता बना है. इतनी जल्दी खिताब सुनिश्चित करने का यह रिकॉर्ड है. इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1907-08 में 5 मैच बाकी रहते खिताब पर कब्जा किया था.

लिवरपूल: एक दृष्टि

लिवरपूल इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब है. इसने 30 साल में पहली बार इस खिताब को जीता है. लिवरपूल ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. लिवरपूल का यह 19वां इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब है. सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में वह दूसरे स्थान पर है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सर्वाधिक 20 बार इस खिताब का विजेता बना है.

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्या है?

इंग्लिश प्रीमियर लीग इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रमुख टीमें- आर्सेनल, चेल्सी एफसी, मेनचेस्टर सिटी, मेनचेस्टर यूनाइटेड, लिवरपूल, टॉटेनहम हॉटस्पर, लेस्टर सिटी, एवर्टन, कार्डिफ सिटी, क्रिस्टल हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

WWE चैंपियन ‘अंडरटेकर’ ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से संन्यास की घोषणा की

रेसलिंग लीजेंड और WWE चैंपियन ‘अंडरटेकर’ ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उनका मूल नाम मार्क कैलावे (Mark Calaway) है. करीब 3 दशक तक WWE में राज करने वाले अंडरटेकर का आखिरी मैच रेसलमानिया 36 में था. इस मुकाबले में उनकी भिड़ंत एजे स्टाइल्स के खिलाफ थी. अंडरटेकर ने इस मैच में जीत हासिल की थी.

अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च, 1965 को अमेरिका के टेक्सास में हुआ था. उन्होंने 1990 की सर्वाइवर सीरीज़ में WWE में अपना पहला कदम रखा था जिसके बाद वो WWE के सबसे जाने-माने सितारों में से एक बने गए थे. वे ‘द डेडमैन’ के नाम से WWE में लोकप्रिय थे. उन्होंने रेसलमेनिया में लगातार 21 बार जीत हासिल की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

दिग्गज क्रिकेटर राजिंदर गोयल का निधन, रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर राजिंदर गोयल का 21 जून को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. गोयल इस देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे.

गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में 750 विकेट लिए थे. राजिंदर गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 637 विकेट लिए थे. एस. वेंकटराघवन 531 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

2017 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजिंदर गोयल को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था. सुनील गावस्कर ने अपनी किताब ‘आइडल्स’ में जिन खिलाड़ियों को जगह दी थी, उसमें गोयल भी शामिल थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

IWF ने भारतीय वेटलिफ्टर के संजीता चानू को डोपिंग आरोपों से मुक्त कर दिया

इंटरनैशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) ने भारतीय वेटलिफ्टर के संजीता चानू के खिलाफ लगाए गए डोपिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया है. IWF ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला किया. WADA ने नमूने के आधार पर संजीता के खिलाफ मामला को समाप्त किये जाने की सिफारिश की थी.

उल्लेखनीय है कि भारतीय वेटलिफ्टर के संजीता चानू का लास वेगास में 2017 विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले यूएस की एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्ट में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टेरोन के सेवन का आरोप था. इस आरोप के कारण संजीता ने तोक्यो ओलिंपिक्स 2020 के लिए क्वॉलिफाइ करने का मौका नहीं मिला था.

संजीता चानू कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता है. उन्होंने साल 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीते थे. IWF ने 2017 में डोपिंग आरोपों के कारण निलंबित कर दिया गया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित किया गया

अमेरिका में होने वाले विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप (World Archery Field Championships) को कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया. प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 2020 में अमेरिका के यांकटन के NFAA तीरंदाजी केंद्र में होना था. यह तीरंदाजी सुविधा का सबसे बड़ा केंद्र है.

विश्व तीरंदाजी (WA) और यांकटन आयोजन समिति ने एथलीटों की सुरक्षा और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया है. WA ने 2021 के व्यस्त कैलेंडर की वजह से 2022 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

2022 के महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया गया

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने 2022 महिला एशियाई कप (AFC Women’s Asian Cup) की मेजबानी का अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) को दिया है. यह फैसला AFC महिला फुटबॉल समिति की 5 जून को हुई बैठक में लिया गया. भारत 1979 के बाद पहली बार इस खेल प्रतियोगिता की मेजवानी करेगा.

बतौर मेजबान भारत क्वालीफाई

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है. भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा. टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा.

AIFF फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी करेगा

उल्लेखनीय है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) सौंपी गयी है. इसका आयोजन नवम्बर 2020 में किया जाना था लेकिन COVID-19 आपातकाल के कारण इसे 2021 में आयोजित किया जायेगा. इससे पहले भारत ने 2016 में AFC अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉