राष्ट्रपति ने वर्ष 2020 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए: पुरस्कार पाने वालों की सूची

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार (National Sports Awards) 2020 से सम्‍मानित किये. उन्होंने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार, तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये।

इन पुरस्‍कारों की घोषणा खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति ने की थी. समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भी शामिल थे. समिति ने इस वर्ष 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी. इन पुरस्कारों के लिए 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की उपलब्धियों पर विचार किया गया था.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

राष्‍ट्रपति ने इस वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरा ऐथलीट मरियप्पन थंगवेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.

राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹7.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलते हैं.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता

  1. रोहित शर्मा: रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. 33 वर्षीय रोहित खेल रत्न पाने वाले केवल चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह सम्मान दिया जा चुका है. तेंडुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें 1998 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था. धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था.
  2. विनेश फोगाट: विनेश को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2019 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
  3. मरियप्पन थंगवेलु: मरियप्पन थंगवेलु को 2016 रियो ओलिंपिक खेलों में T42 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पुरस्कार दिया गया है.
  4. मनिका बत्रा: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका के नाम की सिफारिश 2018 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए की गई है. उन्होंने उस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.
  5. रानी रामपाल: रानी रामपाल तीसरी महिला और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश इस सम्मान के लिए चुना गया है. रानी से पहले धनराज पिल्लै (2000) और सरदार सिंह (2017) को खेल रत्न पुरस्कार मिला था. रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला एशियाई कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.
खिलाड़ीखेल
रोहित शर्माक्रिकेट
मरियप्पन थंगावेलुपैरा एथलीट
मनिका बत्राटेबल टेनिस
विनेश फोगाटकुश्ती
रानी रामपालहॉकी

अर्जुन पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. अर्जुन पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

खिलाड़ी खेल
इशांत शर्माक्रिकेट
दीप्ति शर्माक्रिकेट
अतानु दासतीरंदाजी
शिवा केशवनलूज
दुती चंदएथलेटिक्स
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डीबैडमिंटन
चिराग शेट्टीबैडमिंटन
विशेष भृगुवंशीबास्केटबाॅल
मनीष कौशिकबॉक्सिंग
लवलीनाबॉक्सिंग
अजय आनंत सावंतघुड़सवारी
संदेश झींगनफुटबॉल
अदिति अशोकगोल्फ
आकाशदीप सिंहहॉकी
दीपिका कुमारीहॉकी
दीपक हुड्डाकबड्डी
काले सारिकाखो-खो
दत्तू भोकनालरोइंग
मनु भाकरशूटिंग
सौरभ चौधरीशूटिंग
मधुरिका पाटकरटेबल टेनिस
दिविज शरणटेनिस
दिव्या काकरानकुश्ती
राहुल अवारेकुश्ती
सुयश जाधवपैरा तैराकी
संदीपपैरा एथलेटिक्स
मनीष नरवालपैरा शूटिंग

ध्यानचंद पुरस्कार

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को भी लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

नामखेल
कुलदीप सिंह भुल्लरएथलेटिक्स
जिंसी फिलिप्सएथलेटिक्स
प्रदीप गंधेबैडमिंटन
तृप्ति मुरगुंडेबैडमिंटन
एन उषामुक्केबाजी
लक्खा सिंहमुक्केबाजी
सुखविंदर सिंह संधूफुटबॉल
अजीत सिंहहॉकी
मनप्रीत सिंहकबड्डी
जे रंजीत कुमारपैरा एथलीट
सत्यप्रकाश तिवारीपैरा बैडमिंटन
मंजीत सिंहरोइंग
सचिन नागतैराकी
नंदन पालटेनिस
नेत्रपाल हुड्डाकुश्ती

द्रोणाचार्य पुरस्कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1985 में हुआ था. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपए का नकद, लघु-प्रतिमाएं और प्रमाण पत्र दिया जाता है.

नियमित श्रेणी

नामखेल
जूड फेलिक्सहॉकी
योगेश मालवीयमलखंब
जसपाल राणानिशानेबाजी
कुलदीप कुमार हंडूवुशु
गौरव खन्नापैरा बैडमिंटन

जीवन-पर्यन्त श्रेणी

नाम खेल
धर्मेंद्र तिवारीतीरंदाजी
पुरुषोत्तम रायएथलेटिक्स
शिव सिंहबॉक्सिंग
रोमेश पठानियाहॉकी
कृष्ण कुमार हुड्डाकबड्डी
विजय भालचंद्र मुनिश्वरपैरा लिफ्टर
नरेश कुमारटेनिस
ओमप्रकाश दहियाकुश्ती

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी…»

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी, राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि 25 लाख रुपये

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता को दिए जाने वले धान-राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इसकी आधिकारिक घोषणा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 29 अगस्त को की. यह बढ़ोतरी इस साल से प्रभावी होगी.

नई पुरस्कार राशि: एक दृष्टि

  1. राजीव गांधी खेल रत्न की पुरस्कार राशि को 7.5 लाख रुपये बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है.
  2. अर्जुन पुरस्कार की पुरस्कार राशि को 15 लाख रुपये कर दिया गया है, यह पहले 5 लाख रुपये थी.
  3. द्रोणाचार्य (आजीवन) पुरस्कारों की राशि को 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये कर दिया गया है.
  4. नियमित द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये दिये जायेंगे जो पहले 5 लाख रुपये होते थे.
  5. ध्यानचंद्र पुरस्कार विजेताओं की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गयी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों की घोषणा: रोहित शर्मा सहित 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

खेल मंत्रालय ने 21 अगस्त को राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों (National Sports Awards) 2020 की घोषणा की. इन पुरस्‍कारों की घोषणा खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति के सिफारिश पर की गयी है. समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भी शामिल थे. समिति ने इस वर्ष 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी.

खेल रत्न के लिए 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की उपलब्धियों पर विचार किया गया. पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 29 अगस्त को खेल दिवस पर इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

इस वर्ष क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरा ऐथलीट मरियप्पन थंगवेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

राजीव गान्धी खेल रत्न पुरस्कार देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1991–92 में हुई थी. इस पुरस्कार के विजेता को ₹7.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में मिलते हैं.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता

रोहित शर्मा: रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. 33 वर्षीय रोहित खेल रत्न पाने वाले केवल चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह सम्मान दिया जा चुका है. तेंडुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें 1998 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था. धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था.

विनेश फोगाट: विनेश को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2019 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

मरियप्पन थंगवेलु: मरियप्पन थंगवेलु को 2016 रियो ओलिंपिक खेलों में T42 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पुरस्कार दिया गया है.

मनिका बत्रा: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका के नाम की सिफारिश 2018 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए की गई है. उन्होंने उस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

रानी रामपाल: रानी रामपाल तीसरी महिला और पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश इस सम्मान के लिए चुना गया है. रानी से पहले धनराज पिल्लै (2000) और सरदार सिंह (2017) को खेल रत्न पुरस्कार मिला था. रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला एशियाई कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.

अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए 27 नामो की सिफारिश की गई है, जिसमे उभरती युवा महिला पहलवान दिव्या काकरान का नाम भी शामिल है. हॉकी कोच रमेश पठानिया समेत आठ प्रशिक्षकों को आजीवन योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री 2020 का खिताब जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री (Spanish Grand Prix) 2020 का खिताब जीत लिया है. हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर रहे नीदरलैंड के रेड बुल रेसर मैक्स वेरस्टापेन को पराजित किया. फिनलैंड के मर्सिडीज रेसर वालटेरी बोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया.

यह हैमिल्टन की इस सीजन की चौथी और उनके फॉर्मूला वन करियर की 88वीं जीत है. हैमिल्टन अब माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन जीत पीछे हैं. शूमाकर का फॉर्मूला वन में 91 जीत का रिकॉर्ड है. इस जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवरों की अंक तालिका में 37 अंक की बढ़त बना ली है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

पूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन

पूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का 16 अगस्त को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. चेतन चौहान को पिछले महीने लखनऊ के PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

चेतन चौहान उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में युवा और खेल मंत्री थे और उन्होंने यूपी मंत्रिमंडल में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है.

12 साल के करियर में चेतन चौहन ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए थे. उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज हैं. सुनील गावस्कर के साथ उनकी सलामी जोड़ी दुनियाभर में मशहूर रही. 1981 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा से 1991 और 1998 में दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. धोनी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

महेंद्र सिंह धोनी: मुख्य बिंदु

धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत 2004 में की थी. वह भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर में से थे. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर पहुंचा था.

धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में ही 2007 में भारत ने पहले वर्ल्ड T20 का खिताब जीता था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल 2011 को उनकी कप्तानी में भारत ने करीब 28 साल बाद वर्ल्ड कप का विजेता बना था. उन्होंने साल 2013 में चैंपियंस ट्रोफी पर भी कब्जा किया. वह पहले कप्तान बने जिन्होंने तीनों ICC ट्रोफी जीतीं.

IPL में उनकी टीम ‘चेन्नै सुपर किंग्स’ अब तक हर सीजन के अंतिम चार में पहुंची है और उसने तीन बार खिताब जीता है. धोनी साल 2008 से ही चेन्नै सुपर किंग्स के साथ हैं. दो साल तक जब उनकी टीम IPL में शामिल नहीं रही तब वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेले.

सुरेश रैना का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

क्रिकेटर सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी अपने सन्यास की घोषणा की थी. रैना ने टेस्ट में रैना ने 19 मैचों में 26.18 की औसत से 768 रन बनाए. वनडे में रैना ने 226 मैच खेले और 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए. वनडे में रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में खेला जाएगा

ICC (International Cricket Council) ने T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में और T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट ऑस्ट्रेलिया में कराये जाने की पुष्टि की है. इस मामले में फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुखों के साथ हुई अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है.

भारत में T-20 वर्ल्ड कप-2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. इस प्रकार 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जायेगा. T-20 वर्ल्ड कप-2021 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. टूर्नमेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा.

T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था जो अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. यह टूर्नामैंट अक्टूबर-नवंबर में होगा. उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर 2020 से ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को स्थगित कर दिया है. अब यह टूर्नमेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लुइस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री 2020 खिताब जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज रेसर लुइस हैमिल्टन ने हाल ही में संपन्न हुई फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) 2020 खिताब जीता लिया है. उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन से छह सेकंड कम समय लिया. फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे.

माइकल शूमाकर के रेकॉर्ड के करीब

यह लुइस के फॉर्मूला वन करियर की 87वीं जीत हासिल है. वह महान माइकल शूमाकर के रेकॉर्ड से चार खिताब दूर हैं. लुइस ने घरेलू सिल्वरस्टोन ट्रैक पर रिकॉर्ड सातवीं जीत दर्ज की है.

आखिरी क्षणों में लुइस की टीम मर्सीडीज के साथ वाल्टेरी बोटास दूसरे नंबर पर चल रहे थे, लेकिन जब तीन लैप बाकी थाे तब उनका टायर पंक्चर हो गया और वेर्सटाप्पेन को आगे निकलने का मौका मिल गया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री जीता, माइकल शूमाकर के F1 रिकॉर्ड की बराबरी की

ब्रिटेन के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने 19 जुलाई को हंगरी ग्रां प्री (Hungary Grand Prix) 2020 जीत लिया. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बेल्जियम के मैक्स वर्साटाप्पेन (रेड बुल) और तीसरे स्थान पर फिनलैंड के मर्सिडीज रेसर वल्टारी बोटास रहे.

बुडापेस्ट (हंगरी) में खेले गये इस जीत के साथ ही लुईस ने माइकल शूमाकर का किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक 8वीं जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

हैमिल्टन ने पहली बार 2007 में हंगरी में जीत दर्ज की थी. मर्सीडीज के साथ अपनी पहली जीत भी उन्होंने 2013 में हंगरी में ही हासिल की थी.

माइकल शूमाकर के नाम सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड

ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन की फार्मूला वन में यह 86वीं जीत है और अब वह जर्मनी के महान ड्राइवर शूमाकर के 91 जीत के रिकॉर्ड से पांच जीत दूर रह गए हैं. शूमाकर ने फ्रांसीसी ग्रां प्री आठ बार जीती थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

रीयल मैड्रिड ने 34वीं बार ला लीगा ट्रॉफी जीती

रीयल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल खिताब (La Liga Football league) जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में रीयल मैड्रिड ने विलारीयल को 2-1 से पराजित किया. रीयल मैड्रिड ने 37 मैचों में से 26 मैचों में जीत दर्ज की है.

रीयल मैड्रिड लीग ला लीगा में पिछले तीन साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीतने में सफल रहा है. यह स्पेनिश फुटबॉल क्लब है. रियल मैड्रिड का पूरा नाम ‘रियल मैड्रिड क्लब दे फुटबॉल’ है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

लुईस हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री का खिताब जीता

मर्सिडीज के रेसर लुईस हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री (Styrian Grand Prix) 2020 का खिताब जीता लिया है. यह हैमिल्टन के करियर की 85वीं जीत है और वह माइकल शूमाकर के फार्मूला वन के रिकार्ड से छह जीत दूर रह गए हैं. माइकल शूमाकर ने अपनी अधिकतर जीत फेरारी के साथ दर्ज की थी.

वलटारी बोटास दूसरे स्थान पर

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी वलटारी बोटास से 13.7 सेकेंड के लिए आगे रहे. रेड बुल के मैक्स वर्सटाप्पन तीसरे स्थान पर रहे. बोटास ने पिछले महीने आस्ट्रियाई ग्रां प्री का खिताब जीता था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने त्यागपत्र दिया, ज्ञानेंद्रो कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. खेल मंत्रालय ने उनके चुनाव को राष्ट्रीय खेल संहिता के कार्यकाल संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करार देते हुए उनसे पद छोड़ने के लिए कहा था.

मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निगोमबाम कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त

हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निगोमबाम को अहमद के स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने 2009 से 2014 के बीच मणिपुर हॉकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉