Tag Archive for: India-Nepal

प्रधानमंत्री ने भारत और नेपाल के बीच मो‍तीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 10 सितम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मो‍तीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन का उद्घाटन किया.

मो‍तीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन: मुख्य बिंदु

  • यह दक्षिण एशिया में दोनों देशों के बीच, पहली पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन है. यह पाइपलाइन भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति के लिए भारत द्वारा बिछाया गया है.
  • बिहार में मोतीहारी से नेपाल में अमलेखगंज तक 69 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन भारत ने तीस महीने की निर्धारित सीमा से आधे समय केवल 15 महीने में ही तैयार कर दी गयी है.
  • फिलहाल भारत से टैंकरों के माध्‍यम से पेट्रोलियम पदार्थ नेपाल ले जाये जाते थे. यह क्रास बार्डर पेट्रालियम पाइपलाइन रिकार्ड समय में पूरी हुई है.
  • इस पाइप लाइन से हर साल दो मिलियन मैट्रिक‍ टन तक के क्‍लीन पेट्रोलियम प्रोडक्‍टस एफोर्डेबल रेटस पर नेपाल के सामान्‍य लोगों को प्राप्‍त होंगे.