हरियाणा विधानसभा ने धर्मांतरण-रोधी विधेयक पारित किया

हरियाणा विधानसभा ने धर्मांतरण-रोधी विधेयक “हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022” पारित किया है. यह विधयेक 4 मार्च को राज्य विधानसभा में पेश किया गया था और इस पर 22 मार्च को चर्चा हुई.

हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए पांच साल तक की कैद और एक लाख रुपये या उससे अधिक के जुर्माने का प्रावधान है.

विधेयक के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक नाबालिग, एक महिला या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का धर्म परिवर्तन करता है या करने का प्रयास करता है, तो उसे कम से कम चार साल कैद की सज़ा भुगतनी होगी जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है, और उसपर कम से कम 3 लाख रुपये का जुर्माना होगा.

हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई भाजपा शासित राज्य पहले ही धर्मांतरण रोधी विधेयक पारित कर चुके हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे खोला गया

जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे का निर्माण किया गया है. यह इग्लू कैफे गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट में खोला गया है. इस इग्लू के निर्माता सैयद वसीम शाह हैं. इस कैफे का नाम स्नोग्लू (Snowglu) है. बर्फ से बने घर को इग्लू कहा जाता है.

यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा, बल्कि सबसे ऊंचा इग्लू कैफे भी है. इसकी ऊंचाई 37.5 फीट है जबकि इसका व्यास 44.5 फीट है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे स्विटजरलैंड में है जिसकी ऊंचाई 33.8 फीट और व्यास 42.4 फीट है. इसकी मोटाई 5 फीट है. यह इग्लू कैफे 15 मार्च तक खड़ा रहेगा. इसके बाद गर्मियां आने पर इसे आमजन के लिए बंद कर दिया जाएगा.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

उच्चतम न्यायालय ने विधायकों के निलंबन के महाराष्ट्र विधानसभा के प्रस्ताव को खारिज किया

उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से अभद्र व्यवहार के लिए भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के निलंबन के महाराष्ट्र विधानसभा के प्रस्ताव को आज खारिज कर दिया. उच्चतम न्यायालय के अनुसार सत्रों से अलग विधायकों को निलंबित रखने का प्रस्ताव असंवैधानिक तथा अवैध है और यह विधानसभा की शक्तियों से परे है.

न्‍यायमूर्ति एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और सीटी रविकुमार की पीठ ने विधानसभा के प्रस्ताव को चुनौती देने वाली 12 विधायकों की रिट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

कर्नाटक विधानसभा ने धार्मिक स्वतंत्रता संरक्षण विधेयक पारित किया

कर्नाटक विधानसभा ने 23 दिसम्बर को ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ पारित किया था. यह विधेयक जबरन धर्मांतरण को अपराध घोषित करता है.

विधेयक में नियम का उल्लंघन करने वाले नाबालिग पर तीन से पांच साल तक की कैद और 25000 रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान है. वहीं महिला, एससी एसटी दोषियों को तीन से 10 वर्ष की कैद और कम से कम 50 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है. साथ ही दोषी को उस व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक का हर्जाना देना पड़ेगा जिसका धर्म परिवर्तन कराया गया.

एक साथ बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले को तीन से दस साल की कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान विधेयक में किया गया है.

इसके अलावा अगर विवाह के लिए धर्मांतरण कराया गया तो ऐसी शादी को गैर कानूनी माना जाएगा. इस बिल के तहत सभी अपराध गैर जमानती होंगे.

संवैधानिक प्रावधान

भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 के तहत धर्म को मानने, प्रचार करने और अभ्यास करने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. हालाँकि कोई भी व्यक्ति अपने धार्मिक विश्वासों को ज़बरन लागू नहीं कर सकता है और परिणामस्वरूप व्यक्ति को उसकी इच्छा के विरुद्ध किसी भी धर्म का पालन करने के लिये मजबूर नहीं किया जाना चाहिये.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

महानदी पर ओडिशा के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु का’ उद्घाटन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक जिले के गोपीनाथपुर में महानदी नदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का 20 दिसम्बर को उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को इस पुल की आधारशिला रखी थी. 111 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘टी’ आकार का बनाया गया है.

इस पुल की लंबाई 3.4 किलोमीटर है. यह ओडिशा का सबसे लंबा पुल है, जो कटक जिले में सिंहनाथ पीठ और बैदेश्वर को जोड़ती है. इस पुल से इन दोनों स्थानों की दूरी 45 किलोमीटर तक की दूरी कम हो जाएगी.

मुख्यमंत्री पटनायक ने जुलाई 2017 को त्रिसुलिया में काठाजोड़ी नदी पर 2.88 किलोमीटर लंबे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेतु का उद्घाटन किया था, जो अभी तक राज्य का सबसे लंबा पुल था. यह पुल बारंग से होते हुए भुवनेश्वर और कटक को जोड़ता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

तमिलनाडु ने ‘तमिल थाई वजथु’ को राजकीय गीत घोषित किया

तमिलनाडु सरकार ने ‘तमिल थाई वजथु’ को ‘राज्य गीत’ घोषित किया है. यह तमिल मातृभूमि की प्रशंसा में गाया जाने वाले गीत है. इस आशय के संबंध में एक शासकीय आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 55 सेकंड लंबे गीत को गाए जाने के दौरान दिव्यांगों को छोड़कर सभी लोगों को खड़े रहना चाहिए.

तमिलनाडु सरकार का यह निर्णय मद्रास उच्च न्यायालय के हाल के फैसले के बाद आया है. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि ‘तमिल थाई वजथु’ केवल एक प्रार्थना गीत है, यह राष्ट्र गान नहीं है. इसलिए, जब इसे गाया जाता है तो हर किसी को खड़े होने की आवश्यकता नहीं है.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शासकीय आदेश के हवाले से एक बयान में कहा कि इसे राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक मंचों पर किसी भी समारोह के शुरू होने से पहले गाया जाना चाहिए.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 10 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में उर्वरक संयंत्र, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के क्षेत्रीय केंद्र का नया भवन शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन दो बड़ी परियोजनाओं उर्वरक संयंत्र और एम्स का उद्घाटन किया, उनकी आधारशिला उन्होंने 2016 में रखी थी. ICMR के क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला वर्ष 2018 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखी थी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

चरण जीत सिंह चन्‍नी ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली

चरण जीत सिंह चन्‍नी ने 20 सितम्बर को पंजाब के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे राज्‍य के 16वें मुख्‍यमंत्री बने हैं. राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्‍हें चंडीगढ में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ दो वरिष्‍ठ विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री भी होंगे.

श्री चन्‍नी को अमरिंदर सिंह के स्‍थान पर मुख्‍यमंत्री बनाया गया है. श्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी द्वारा कथित रूप से अपमानित होने के बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हैं. वे वर्तमान में चमकौर साहिब से पंजाब विधानसभा के सदस्य हैं. 2015 से 2016 के बीच वे पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. वर्ष 2017 में वे तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री बनाये गये थे.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

भूपेन्द्र पटेल ने 13 सितम्बर को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री होंगे. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें शपथ दिलाई. वह अहमदाबाद की घाटलोदिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं.

इससे पहले गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 11 सितम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भूपेन्द्र पटेल को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था. पटेल ने राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

ड्रोन के सहयोग से औषधि वितरण ‘मेडिसिन्‍स फ्रॉम द स्‍काई’ योजना की शुरुआत

तेलंगाना में ड्रोन के सहयोग से औषधि वितरण (मेडिसिन्‍स फ्रॉम द स्‍काई) योजना की शुरुआत की गयी है. इसकी शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने 11 सितम्बर को तेलंगाना के विकराबाद में की.

मुख्य बिंदु

  • यह योजना तेलंगाना सरकार की पहल पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्‍व आर्थिक मंच, नीति आयोग, हैल्‍थनैट ग्‍लोबल के सहयोग से चलाई जा रही है.
  • इस योजना के तहत वैक्‍सीन और अन्‍य औषधियां ड्रोन के जरिये प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों तक पहुंचाई जाएंगी. पहली खेप में परियोजना के सहयोगी भागीदार ब्‍लू डार्ट एक्‍सप्रेस द्वारा निर्मित स्‍काईएयर मोबिलिटी के जरिये पांच किलोग्राम वैक्‍सीन का पैकेट तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में पहुंचाया गया.
  • देश में अपनी किस्‍म की इस पहली परियोजना में ड्रोन के इस्‍तेमाल से पांच सौ मीटर के सामान्‍य दृष्टिमार्ग से आगे तक औषधियां पहुंचाने की संभावना का पता लगाया जाएगा.
  • ड्रोन 40 किलोमीटर दूर तक निर्धारित स्थान को वस्तु पहुंचा सकता है और इस की क्षमता 15 किलो होगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

सरकार ने नगालैंड में निक्की गुट के साथ संघर्ष विराम समझौता किया

केन्द्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड- निक्की सुमी (Nikki Sumi) गुट के साथ एक वर्ष के लिए संघर्ष विराम समझौता किया है. यह समझौता नगा शांति प्रकिया को रफ्तार देने के लिए किया गया है.

मुख्य बिंदु

  • इस गुट के दो सौ से अधिक सदस्‍यों ने 83 हथियारों के साथ समर्पण कर शांति प्रक्रिया में हिस्सा लिया. केन्द्र सरकार NSCN (IM) गुट के साथ पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है. NSCN (NK), NSCN (R), और NSCN (K) जैसे अन्य नगा गुटों के साथ केन्द्र सरकार का संघर्ष विराम समझौता हुआ है.
  • अगस्त 2019 में केन्द्र सरकार ने NLFT-SD के साथ एक समझौता किया था जिसके तहत त्रिपुरा में इस गुट के 88 कार्यकर्ता 44 हथियारों के साथ समर्पण कर मुख्य धारा में शामिल हुए थे.
  • जनवरी 2021 में बोडो समझौते पर हस्ताक्षर होने पर उग्रवादी गुटों के 2250 से अधिक कार्यकर्ताओं ने 423 हथियारों के साथ असम में आत्मसमर्पण किया और मुख्य धारा में शामिल हुए.
  • इस साल फरवरी में असम के विभिन्न भूमिगत कारबी गुटों के एक हजार चालीस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 338 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद सितम्बर 2021 में कारबी आंगलौंग समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉

उत्तराखंड, पंजाब और तमिलनाडु में नए राज्‍यपाल की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन राज्यों – उत्तराखंड, पंजाब और तमिलनाडु में नए राज्‍यपाल को नियुक्त किया है.

उत्तराखंड: लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इससे पहले मौजूदा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था. गुरमीत सिंह डेप्‍युटी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ भी रह चुके हैं.

पंजाब: बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह पहले तमिलनाडु के राज्यपाल थे.

तमिलनाडु: नागालैंड के मौजूदा राज्यपाल आरएन रवि को तमिलनाडु का नए राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्हें नयी नियुक्ति होने तक उनके प्रभार के अलावा नगालैंड के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉