13वें महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women World Boxing Championship) 2023 का आयोजन 15 से 26 मार्च तक भारत की मेजबानी में दिल्ली में किया गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भारत को चार स्वर्ण पदक मिले और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.
मुख्य बिन्दु
लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन एन पार्कर को मात दी.
निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को फाइनल में पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
भारतीय मुक्केबाज नीतू घंगघस ने मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को हराकर न्यूनतम वजन वर्ग (48 किग्रा वर्ग में) का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. स्वीटी ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को हराया.
भारत ने इस प्रतियोगिता में 12 में से चार स्वर्ण पदक जीता. भारत इस प्रतियोगिता में पहले और चीन दूसरे स्थान पर रहा.
छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-03-28 15:40:072023-03-29 16:01:56विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर