12 अक्टूबर: विश्व आर्थराइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को विश्व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस (गठिया) के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. पहली बार दुनियाभर में यह दिवस 12 अक्तूूबर 2013 को मनाया गया.

विश्व आर्थराइटिस दिवस 2022 का थीम (विषय)- ‘यह आपके हाथों में है, आप कदम उठाएं’ (It’s in your hands, take action) है.

आर्थराइटिस क्या है?

आर्थराइटिस को जोड़ों का रोग माना जाता है, जिसमें व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और जकड़न होती है. भारत में आर्थराइटिस रोग मधुमेह के बाद सबसे तेजी से फैल रहा है. सिर्फ भारत की बात करें तो यहां लगभग 15 प्रतिशत लोगों में गठिया रोग पाया जाता है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉