24वां विश्‍व ऊर्जा सम्‍मेलन अबुधाबी में शुरू हुआ

24वां विश्‍व ऊर्जा सम्‍मेलन (24th World Energy Congress) 9 से 12 सितम्बर तक अबुधाबी में आयोजित किया गया. इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य सरकारों, निजी और सरकारी निगमों, शिक्षा जगत और मीडिया सहित ऊर्जा से संबंधित अंतर्राष्‍ट्रीय पक्षों को एकजुट करना था. इस विश्व ऊर्जा कांग्रेस का विषय “Energy for Prosperity” था.

इस कार्यक्रम में लगभग 150 देशों के लगभग चार हजार प्रतिनिधियों और जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा परिवर्तन पर काम कर रही करीब एक सौ सर्वश्रेष्‍ठ स्‍टार्ट-अप कंपनीज़ ने हिस्सा लिया. इस सम्‍मेलन में हाईड्रो कॉर्बन से परे सस्‍टेनेबल तथा रिन्‍यूऐबल एनर्जी को लेकर इमसें महत्‍वपूर्ण चर्चा हुई.

विश्‍व ऊर्जा कांग्रेस दुनिया के प्रमुख ऊर्जा से संबंधित नये क्षेत्र के विकास और रणनीति पर विचार साझा करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करती है.