31 जुलाई: मुंशी प्रेमचंद की जयंती

31 जुलाई को उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती है. उनका जन्म 31 जुलाई 1880 को बनारस के निकट लमही गांव में हुआ था. प्रेमचंद की कहानियां समाज के सच से सामना कराती हैं. उन्होंने अपनी रचनाओं में गरीबी, अभाव और शोषण के खिलाफ आवाज मुखर की.

प्रेमचंद की कहानियां/ उपन्‍यास: प्रेमचंद की कफन, नमक का दरोगा, पंच परमेश्‍वर, पूस की रात, बूढ़ी काकी और ईदगाह जैसी कहानियां तथा गबन, गोदान, सेवा सदन और रंगभूमि जैसे उपन्‍यास हमेशा प्रासंगिक और कालजयी रहेंगे.